Transfer certificate application in Hindi: विद्यार्थी जीवन देखा जाए तो पूरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जब हम अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते है। जब आप एक स्कूल से हाई स्कूल मे अपनी बाकी की शिक्षा पूरी करने और दाखिला कराने जाते है तब वह आपसे पिछले स्कूल के बारे मे और आपकी सभी जानकारी उस स्कूल मे आप कैसे विद्यार्थी थे, और भी सभी जानकारी पूछी जाती है, लेकिन आपको यह सब जानकारी प्रमाण के साथ वहाँ दिखना पड़ता है ऐसे मे हर स्कूल और कॉलेज आपको एक प्रमाण पत्र प्रदान करता है। जिसे लेकर आप किसी भी राज्य एंव देश मे अपना दाखिला करवा सकते है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी जनेगे।
जैसे की आप जानते है की जब किसी भी स्कूल,कॉलेज, संस्थान, institute मे दाखिला करने के इस प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है|
जैसे की राहुल 8वीं कक्षा का छात्र है और वह दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।उसके पिता की नौकरी में अब अन्य राज्य मे ट्रांसफर हो जाता है, और उन्हें मुंबई शिफ्ट होना पड़ता है।अब, राहुल को मुंबई के एक नए स्कूल में प्रवेश लेना है, लेकिन नए स्कूल में दाखिले के लिए पुराने स्कूल से उसके पास TC (Transfer Certificate) होना जरूरी है।इस लिए राहुल अपने पुराने स्कूल से अपने ट्रांसफर प्रमाण पत्र के लिए एक Application के माध्यम से आवेदन कर करता है इससे उसे स्कूल से TC प्रमाण पत्र मिल जाता है।
टीसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मैट :
सेवा में,
प्रधानाचार्य [महोदय / महोदया],
[स्कूल का नाम],
[स्कूल का पता]विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
[महोदय / महोदया],
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके विद्यालय में [कक्षा] का [छात्र/छात्रा] हूँ। मुझे [स्थानांतरण का कारण लिखे जैसे—पारिवारिक कारणों, आर्थिक समस्याओं, नौकरी स्थानांतरण, किसी और स्कूल/कॉलेज मे ट्रानफर आदि] के कारण विद्यालय छोड़ना पड़ रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं आगे की पढ़ाई अन्य संस्थान में जारी रख सकूँ।
मैं आपके द्वारा दी गई शिक्षा और सहयोग के लिए आभारी [[रहूँगा/रहूँगी]।
धन्यवाद।
[आपका नाम]
[कक्षा]
[रोल नंबर]
[तारीख]
[अभिभावक का नाम (यदि आवश्यक हो)]
फॉर्मैट | जानकारी |
आवेदन का उद्देश्य | स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्राप्त करना |
महोदय/महोदया | अगर प्रधानाचार्य पुरुष है तो महोदय लिखना है और महिला है तो महोदया लिखना है | |
[आपका नाम] | इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है स्कूल मे जो रजिस्टर है |
[कक्षा] | आप कौनसी कक्षा के विद्यार्थी है वो लिखना है (अगर सेक्शन के हिसाब से बैट हुए है |
[छात्र/छात्रा] | अगर आप लड़का है तो छात्र लिखे और लड़की है तो छात्रा लिखे |
[शिष्य/शिष्या] | अगर आप लड़का है तो शिष्य लिखे और लड़की है तो शिष्या लिखे |
[रोल नंबर] | जो भी आपका रोल नंबर है वो लिखना है |
[पारिवारिक कारण, आर्थिक समस्याएं, नौकरी स्थानांतरण, आदि] | इस जगह जिस भी कारण से आप TC लएन चाहते है वो लिखना है | |
[स्कूल का नाम] | इसमे आपको स्कूल/कॉलेज का नाम लिखना है जिसमे भी आप अभी पढ़ रहे हो |
[स्कूल का पता] | स्कूल किस जगह है वो पता लिखना है |
[तारीख] | इसमे जिस दिन भी आप TC निकलवाने जा रहे है उस दिन की तारीख लिखें |
TC के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Transfer Certificate application in Hindi
क्या आप भी अपना स्कूल, कॉलेज ट्रांसफर प्रमाण पत्र लेना चाहते है और अन्य किसी कारण से अपना वर्तमान स्कूल, कॉलेज, आदि को छोड़ना चाहते हो और अन्य स्थान स्कूल एंव कॉलेज,संस्थान मे दाखिला करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए application के माध्यम से प्राप्त कर सकते है :
1. आर्थिक समस्या के कारण स्कूल से TC के लिए आवेदन पत्र – सरल तरीका
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय
ओखला फेज-3, बिहार -110020
विषय: विषय: आर्थिक कारणों से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने हेतु निवेदन |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विवान ठाकुर, आपके विद्यालय में 8वी का छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिता का नाम चंदन ठाकुर है। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हम इस विद्यालय की फीस और अन्य खर्चों को चला नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मुझे मजबूरन इस /स्कूल विद्यालय से स्थानांतरण लेना पड़ रहा है।
आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करें, ताकि मैं आगे की पढ़ाई किसी अन्य विद्यालय में जारी रख सकूँ। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विवान ठाकुर
8 वी
रोल न:-01
2. स्कूल ट्रांसफर के लिए TC आवेदन पत्र: सरल प्रक्रिया और फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय],
ओखला फेज-3, बिहार -110020
विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आरोही शर्मा, आपके विद्यालय में 8वी की छात्रा हूँ। मेरे पिता का नाम रजनीश शर्मा है। मेरे पिता/माता की नौकरी का स्थानांतरण बिहार हो गया है, जिसके कारण हमें वहां शिफ्ट होना पड़ रहा है। इसलिए मुझे अपने विद्यालय से स्थानांतरण लेना होगा।
आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं नए स्थान पर अपने अध्ययन को निरंतर जारी रख सकूँ। आपकी कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगी।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
आरोही शर्मा
8 वी
रोल न: 01
3. 8वी/10वीं/12 वी कक्षा के बाद TC के लिए आवेदन पत्र फॉर्मैट
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय-2
ओखला फेज-3, बिहार -110020
विषय: दसवीं कक्षा के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने हेतु आवेदन
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैंने आपके विद्यालय से इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। अब मुझे 11वीं कक्षा के लिए किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना है। इसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) की आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे मेरी TC शीघ्र प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं समय पर नए विद्यालय में दाखिला ले सकूँ।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विवान ठाकुर
कक्षा-10 वी
रोल नंबर-01
10/01/2025
इसे भी पढ़ें >> ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
टीसी सवाल और जवाब (FAQs)
Q. टीसी प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?
अगर आपको किसी एक स्कूल/कॉलेज से दूसरे मे जाना हो करना कुछ भी हो सकता है तब आपको दूसरे जगह दाखिला (admission) लेने के लिए TC की जरूरत पड़ती है |
Q. टीसी का दूसरा नाम क्या है?
टीसी प्रमाण पत्र ( ट्रांसफर सर्टिफिकेट) का दूसरा नाम स्थानांतरण प्रमाण पत्र है |
Q. स्कूल में टीसी का नियम क्या है?
स्कूल टीसी की नियम की बात करें तो शिक्षा का अधिकार यह कहता है की कोई भी स्कूल आपको टिसी देने से मना नहीं कर सकता |
Q. अगर स्कूल वाले टीसी ना दे तो क्या करें?
अगर स्कूल वाले टीसी ना दे तो आप उन्हे कारण लिखित मे देने के लिए कहिए ( शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 5 के तहत प्रधानाचार्य को तत्काल टीसी देना आवश्यक है – ये भी उन्हे याद दिलाएं )
Q. टीसी निकालने के लिए क्या करना पड़ता है?
टीसी निकलवाने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचर्या को एक आवेदन पत्र ( Application) लिख कर देना पड़ता है और आपको टीसी मिल जाती है |