WhatsApp Group Join Now

PF 15G फॉर्म कैसे भरे | 15G Form PDF Download

Spread the love

PF 15G Form : आप भी TDS की कटौती से बचना चाहते हैं? क्या आपका भी आय को टैक्स की सीमा से नीचे रखना चाहते है? क्या आपको पता हैं की PF 15G फॉर्म भारत मे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो टैक्स से बचने के लिए उपयोग किया जाता है यह फॉर्म उन व्यक्तिओ के लिए है जो अपनी आय को कम दिखाना चाहते है। PF 15G फॉर्म क्या है? क्या फायदे है और फॉर्म 15G कैसे डाउनलोड करे यह सब जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से और अच्छे से जानेगे।

पीएफ फॉर्म 15G क्या होता है ?

PF Form 15G एक घोषणा पत्र है जो आमतौर पर बैंक और वितिया कंपनी ओर संस्थानों मे FD(फिक्स्ट डिपाज़ट)PF (प्रवाइडिड फंड)और अन्य निवेश पर TDS से बचने के लिए यह फॉर्म भरा जाता हैं यह फॉर्म उन व्यक्तिओ के लिए भी है जिसकी वार्षिक आय टैक्स सीमा से कम है अगर आप एक सीनियर सिटीजेन है तो आप PF 15H फॉर्म भर सकते हैं।( PF claim from 15g भी कहा जाता है )

पीएफ फॉर्म 15G के क्या-क्या फायदे हैं? >

  • TDS से बचाव :- यदि आपकी वार्षिक आय टैक्स की सीमा जो की आयकर विभाग द्वारा तय किया गई है और उस सीमा से कम है है ओर आप चाहते है की आपका भी TDS न कटे और ब्याज आपको पूरा मिल सके
  • आय की घोषण प्रमाण :- यह फॉर्म से आप अपनी आय की घोषणा कर सकते हैं और तो और आपके पास एक प्रमाण होता है ही आपकी आय की टैक्स की सीमा से कम है
  • TDS की सुविधा :- यह फॉर्म को भरने के बाद आपको TDS की कटौती की चिंता नहीं करनी पड़ती
  • अन्य सुविधाएं :- किसी भी अन्य प्रकार के निवेश पर जहां TDS के नियम लागू होता है PF FORM 15Gके बाद आप टैक्स की कटौती से बचाव कर सकते हैं।

PF FORM 15G कैसे डाउनलोड करे | 15G Form PDF Download 2025

PF FORM 15G को डाउनलोड करने के लिए आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए क्लिक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं:

PF FORM 15G कैसे भरे | 15G Form Fill up 2025

PF FORM 15G कैसे भरे जानते है फॉर्म के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरेनी होती है। यह जानकारी 2 भागा होते हैं part 1 और part 2 जानते हैं अब पार्ट 1 के बारे मे

PART 1

  • सबसे पहले आपको अपना नाम, पैन नंबर , मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी आदि भरना हैं
  • इसके बाद आप अपने पता यानि की वर्तमान पता, और शहर, राज्य ,और पिनकोड़े भरे
  • इसके बाद आप एक इन्डविजूअल और वितिया वर्ष को चुने
  • उस आय निवेश के बारे मे जिसमे आपको ब्याज मिल रहाई है।
  • सभी जानकारी भरे उसके बाद आप अपने बैंक डिटेल्स भरे जैसे की (अकाउंट नंबर,IFSC कोड,बैंक का नंबर आदि )
    • ध्यान दे की सभी जानकारी को पुन: चेक करे सही से भरने के बाद ही इसे स्कैन करे
    • इसके बाद जब आप फॉर्म को स्कैन करे जब आप फॉर्म को स्कैन करने के बाद जहां अपने tds का क्लैम करना है वह आप इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए
  • इसके बाद एक-एक करके सभी जानकारी को सही से और ध्यान से भरे

पीएफ फॉर्म15G फॉर्म कैसे भरे सवाल और जवाब (FAQs)

PF फॉर्म 15G क्या होता हैं?

15G फॉर्म एक प्रकार से Declaration फॉर्म होता हैं जिसमे आपके PF (Provident Fund) का ब्याज या निकासी पर TDS (Tax) ना काटा जाए। इसके इस फॉर्म को भरा जाता हैं

फॉर्म 15G कौन भर सकता है?

आय टैक्स की सीमा से कम हो (2.5 लाख रुपये सालाना से कम) जिसकी उम्र 60 साल से कम हो जिसने PF से ₹50,000 से ज्यादा निकासी की हो, लेकिन उसकी कुल आय टैक्स के दायरे में न आती हो।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment