About Us

Spread the love

Formkaise.com (फॉर्मकैसे) ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है Formkaise.com का मुख्य उद्देश्य है बैंक फॉर्म, ऑनलाइन फॉर्म, सरकारी नौकरी अप्लाइ फॉर्म इत्यादि फॉर्म कैसे भरते है ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करते है और भी कई जानकारी रीडर तक पहुँचाना वो भी हिन्दी भाषा मे ताकि उनकी सहायता हो सके ।

आज भी गाँव , कस्बे के लोगों को चाहे वो बैंक फॉर्म हो या कोई भी ऑफलाइन ऑनलाइन फॉर्म भरने मे दिक्कत आती है | फॉर्म कैसे सभी जानकारी हिन्दी मे और सरल भाषा मे उपलब्ध करना है |

फॉर्म कैसे की कहानी

इस वेबसाईट को बनाने का ख्याल तब आया जब मैने देखा की जिन लोगों को इंग्लिश नहीं आती वो नौकरी , बैंक इत्यादि का फॉर्म खुद के पास मोबाईल फोन होते हुए भी दूसरों से मदद मगते है कभी कोई हेल्प कर देता है तो कभी दुकान मे पैसे देके करवाते है| ज्यादा तर ऐसी परिस्थिति आपको गाँव और कस्बों मे देखने को मिल जायगा

वही ऐसे भी लोगो को देखा माना जिन्हे इंग्लिश हिन्दी सभी भाषा आती है लेकिन उन्हे कही भी सही जानकारी नहीं मिल पाती की आखिर ऑनलाइन , ऑफलाइन फॉर्म भरना कैसे है कोई कुछ बताता है तो कोई कुछ इन सब प्रॉब्लम का सोल्यूसन है फॉर्मकैसे |

यहाँ आपको सबसे पहले उस फॉर्म की जानकारी दी जाती है जिसके बारे मे बताया जा रहा है उसके बाद आपको भरना कैसे है ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हर एक स्टेप बताया जाता है| पीडीएफ़ ऑफिसियल जारी कीये गए पीडीएफ़ कराया जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ऑउए आपके सवालों क्व जवाब देना हमारा सर्वप्रथम प्रयास रहता है |

Contact Us

कोई सवाल हो तो हमे कान्टैक्ट कर सकते हैं – https://formkaise.com/contact-us/ और formkaise@gmail.com