जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download: बिहार जमीन सर्वे मे क्या क्या दस्तावेज लगता है? क्या आप भी बिहार के निवसी है? क्या आप के गाँव मे बिहार द्वारा आयोजित सर्वे हो रहा है या होने वाला है ? और आपको समझ नहीं आ रहा है जमीन सर्वे करवाते समय कौन-कौन से दस्तावेज एक जिला अधिकारी को दिखाने पढ़ते है यह सभी दस्तावेज के साथ हमे कई सारी जानकारी पता होन चाहिए और कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है सर्वे करवाते समय यह सभी जानकारी आज हम जानेंगे
जैसे की आप जानते ही है की आज कल हर जगह हर न्यूज मे अखबार मे हर डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हर खबर घर बैठे ही पता कर लेते है।आज हम बिहार जमीन सर्वे जो की अभी सबसे ज्यादा लोग इस जानकारी के बारे मे search कर रहे है बिहार जमीन सर्वे, बिहार के निवास के लिए अति महत्वपूर्ण है जिन लोगों के पास जमीन है साथ ही वह अन्य राज्ये मे अपना जीवनयापन कर रहे है उन सभी को जमीन का सर्वे करवाना जरूरी हो जाता है
जमीन सर्वे करवाते समय कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है ? ये बात पर भी निर्भर करता है की वह जमीन आपके नाम पर है यह किसी परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर इस मामलों मे भी आप कौन कौन से दस्तावेज लगेगा? पूरी जानकारी जानेंगे ।
राज्य का नाम | बिहार |
---|---|
टॉपिक का नाम | जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download |
सर्वे प्रकार | जमीन का सर्वे |
सर्वे कब से शुरू होगा ? | शुरू हो चुका है |
प्रोसेस | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाईट | dlrs.bihar.gov.in |
कब तक होगा | 2025 तक पुरू करने का लक्ष्य है |
इसे भी पढे >> प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 फॉर्म कैसे भरे
बिहार जमीन सर्वे करवाने के लिए दस्तावेज क्यों जरूरी है?
बिहार जमीन सर्वे करवाते समय दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है क्यों की यह अति महत्वपूर्ण होता है :
- सही मालिक का पहचान :- मालिक प्रमाण पत्र ,खाता और खतीयान जैसे पत्र साबित करते है की आप वास्तव मे उस जमीन के उस स्थान के मालिक है |
- जमीन का पहचान :- जमीन के सही रूप से पहचान करना जो जमीन के क्षेत्रफल और सीमाए सीमाएं इत्यादि की पूरी सही जानकारी दस्तावेज मे लिखी होती है जिसे यह साबित होता है की जमीन की सीमा यहाँ तक है
- सरकारी मान्यता :- सरकारी आधिकारी को सही दस्तावेज दिखाने से आपके जमीन की सही स्थिति और सीमा का ठीक से दर्ज करती है जिसे की आपके जमीन की सभी जानकारी को सरकार रिकॉर्ड मे दर्ज कर सके और आगे चलके आपको कोई दिक्कत न हो |
जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download | Bihar Jamin survey Documents
बिहार जमीन सर्वे मे क्या क्या दस्तावेज लगते है जैसे की आप जानते है की जब भी आप कोई भी सरकारी फॉर्म या किसी भी फॉर्म भरते है यानि आवेदन करते है हमे दस्तावेज की जरुरत पड़ती है ऐसे ही बिहार जमीन सर्वे मे भी आपको कई सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है :
1. जमीन का रकबा ,चौहदी , खेसरा की जानकारी
जमीन का रकबा :- जमीन /भूमि/खेत का नाप होता है राजस्व विभाग के द्वारा इसे रकबा कहते है जिसमे लोगों के जमीन के नक्शे और जमीन के क्षेत्रफल जमीन की लंबाई चौड़ाई चारदीवारी इत्यादि की नाप दर्ज होती है। आमतौर पर जमीन नापने के लिए किया जाता है एकड़ बीघा यह सभी नाम को रकब बोला जाता है |
2. स्वघोषणा पत्र
स्वघोषणा पत्र दस्तावेज के बारे मे आप सभी जानते होंगे लेकिन बिहार जमीन सर्वे मे यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेजो मे से एक है क्योंकि यह सभी जानकारी सत्य है इस बात की हम घोषणा इस प्रमाण पत्र द्वारा स्वीकार करते हैं |
3. मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी:- मालगुजारी रसीद यह एक प्रकार की रसीद होती है जो की भूमिकर की रसीद होती है |
4. खतियान की नकल
खतियान की नकल :- खतियान जमीन से संबधित सरकारी रिकॉर्ड होता है जिसमे जमीन के मालिक का नाम दर्ज रहता है और यह सभी बातों की जानकारी बिहार सरकार के रिकॉर्ड मे दर्ज रहता है और जमीन से संबधित विभाग के पास भी रिकॉर्ड दर्ज रहता है जिसे भूमिलेख भी बोला जाता है
5. आधार कॉपी (मालिक का आधार कार्ड )
6.रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड(वांसवाली प्रमाण पत्र )
रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड: मालिकाना का आधार कार्ड लगेगा यदि मालिकाना (Land Owner) की रैयत की मुत्यु हो जाती है तब कानूनी तैार पर उसके उत्तराधिकारी के नाम वह सभी जमीन हो जाती है लेकिन इस बात का भी सबूत आपको वांसवाली प्रमाण पत्र दिखाना होता है
जो वंशावाली के निर्माण का आधार हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 तथा 2005 मुस्लिम विधि के प्रावधान होते है । वर्ष 2005 के संशोधन के उपरांत अपने पुत्र पुत्रियों को समान रूप से कृषि एंव जमीन मे अधिकार प्रदान किया जाता है और सबसे जरूरी है की आप जमाबंदी मृतक के नाम से है तो उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र अतिआवसायक होता है
7. बंटवारा का दस्तावेज
बंटवारा का दस्तावेज :- अगर आपका बटवारा सब की सहमति से हुआ है तब आप बटवारा का दस्तावेज को दर्ज करे यदि नहीं हुआ है तो आप आप पंच के द्वारा (पंचनामा निबंधित एंव कोर्ट बटवारा ) दस्तावेज दर्ज करे
इन सभी दस्तावेजओ की फोटोकॉपी अपने पास जरूर रखे जब भूमि विभाग के आधिकारी को यह सभी दस्तावेज जमा करे और ऑनलाइन आवेदन करते समय आप यह सभी दस्तावेज को अपलोड करे |
8. दावाकृत दस्तावेज
यह एक लिखित और शपथ पत्र होता है जिसमे यह साबित होता है की जो जमीन का मालिकान हक आपका है इस बात का प्रमाण या दावा दस्तावेज के माध्यम से साबित करते है
9. सक्षम न्यायालय
विवाद, डॉक्यूमेंट अगर आपके जमीन से संबंधित कोई भी विवाद चल रहा है तो सक्षम न्यायालय द्वारा विवाद की रशीद आप जमीन विभाग आधिकारी को दिखाना और जमा करना पड़ेगा।
जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download Documents List 2024
बिहार जमीन सर्वे मे कई सारे ऐसे डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आपको पड़ने वाली है जो इस प्रकार है :
जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download कैसे करें ?
जमीन सर्वे बिहार फॉर्म pdf download करने के लिए आपको ऊपर जो दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है उसमे से जो भी डॉक्यूमेंट का पीडीएफ़ आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है |
बिहार जमीन सर्वे दस्तावेज सवाल और जवाब (FAQs)
बिहार में जमीन का सर्वे कब होगा?
बिआहर मे जमीन का सर्वे सुरू हो चुका है |
जमीन का सर्वे क्यों किया जाता है?
ताकि सरकारी के पास जमीन की सही जानकारी रहे और बिहार के लोगों को जमीन से संबंधित कभी कोई दिक्कत न हो |
बिहार सर्वे प्रपत्र 2 pdf download कैसे करे ?
इसके लिए सबसे पहले आपको FormKaise.com पर जाना है | बिहार सर्वे दस्तावेज के पोस्ट पर क्लिक करना है और आर्टिकल मे थोड़ा नीचे आना है यहाँ आपको सारे प्रपत्र फॉर्म pdf के लिंक मिल जाएंगे जहां से आप डाउनलोड कर सकते है |
बिहार मे जमीन सर्वे कब तक होगा ?
सरकार का लक्ष्य 2025 तक का है यानि 2025 तक कोसिस की जाएगी की सभी बिआहर के सभी गाँव मे सर्वे किया जा सके |
Please details land surveying