union bank mobile no change form : आज के ऑनलाइन के जमाने में हर जगह ऑनलाइन की सुविधा है और जहा ऑनलाइन माध्यम से कम समय में ही काम आसानी से हो जाता है लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक में मोबाइल नम्बर को लिंक होना बहुत जरुरी है जो सभी खाता धारक के लिए बहुत ही आवश्यक व फायदेमंद है यूनियन बैंक सभी खाता धारक को खाता खोलेन से लेकर अन्य इन्टरनेट बैंकिंग , डिजिटल बैंकिंग जैसे अन्य काफी सुविधाएँ प्राप्त कराती है इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाईल नंबर बैंक मे लिंक होना बहुत ही जरूरी है तभी आप सभी सुविधाओ का लैब उठा सकते है |
अगर आपका भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे अकाउंट है और आपका फोन नंबर लिंक नहीं है या लिंक हु लेकिन बदलना चाहते है तो आप Union bank Customer request Form के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं बस आपको इस फॉर्म को भरना है ओर अपने बैंक ब्रांच मे जमा करना होता है | फॉर्म को कैसे भरना है कितने दिन मे आपका मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक और चेंज हो जाता है , फॉर्म के साथ आपको कौनसे डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ती है पूरी जानकारी जानेंगे|
बैंक में मोबाइल नम्बर Link/change की जरूरत क्यों पड़ती है –
जब हम खाता खुलवाते हैं तो उस समय समझ नहीं आता कौन-सा मोबाइल नम्बर दें जल्दी बाजी में कोई भी दे देते हैं या कभी-कभी किसी कारण से सिम ख़राब या बंद ,नया सिम होता है या सिम खो जाता है जिसके कारण बैंक से होने वाले फायदे हम नहीं ले पाते हैं तो इस फॉर्म को भर के अपना मोबाइल नम्बर बैंक से आसानी से लिंक करा सकते हैं | और किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट का लाभ लेने के लिए बैंक से एक्टिवेट मोबाइल नंबर को लिंक करना बहुत जरुरी है |
बिना नंबर लिंक किये नहीं होगा ऑनलाइन ट्रांजक्शन – यदि आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजक्शन करना चाहते हो तो आप बिना बैंक में नम्बर लिंक आप ट्रांजक्शन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक से नम्बर को लिंक करना होगा |
अपने बैंक अकाउंट से mobile number जोड़ने के फायदे हैं –
- आप घर बैठे खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की सुचना प्राप्त कर सकते हैं खाते /ATM से कितने पैसे निकाले गये,कितने जमा किये गये सब आपको मेसेज से जल्द प्राप्त हो जायेगा
- खाते से जुड़े लेन देन की जानकारी आसानी से ले सकते हैं
- बैंक में मोबाईल नम्बर होने से ही आप Atm , Paytm, googlepay,बिजली का बिलupi transaction आदि ऑनलाइन माध्यम का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं
- घर बैठे आपके बैंक में मौजूद पैसो का भी आप पता लगा सकते हैं
इसे भी पढे >> SBI बैंक मोबाईल नंबर कैसे बदले ?
मोबाईल नंबर रजिस्टर/चेंज फॉर्म भरते समय ध्यान रखे –
- हमेसा फॉर्म नीली या काली पेन से ही फॉर्म भरेंगें अन्य कोई भी रंगीन पेन का स्तेमाल न करें |
- हमेसा फॉर्म केपिटल लैटर यानिकी बड़ी ABCD…में ही फॉर्म भरेंगें |
- फॉर्म में किसी भी प्रकार का कट पिट न हो साफ साफ writing में फॉर्म भरें|
- यदि बैंक में जो लोग हस्ताक्षर न कर अपना अंगूठा लगाते हैं तो वे signature की जगह पर अपना अंगूठा लगायेंगें |
यूनियन बैंक मोबाइल नम्बर कैसे बदले | Union bank Mobile no change form kaise bhare
- Account No.- अपना खाता संख्या लिखना है
- इसके बाद अपना पूरा नाम लिखेंगें
- mobile number – यहाँ पर आपको अपना फोन नंबर लिखना है जिस मोबाईल नम्बर को आप अपने बैंक से लिंक करना चाहते हैं |
- यहाँ पर फिर से अपना नाम लिखना है |
- यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करना है जैसे आप अपने बैंक में करते हैं |
- यदि आपका जॉइन खाता है तो आप यहाँ पर जो आपके खाते से दूसरा व्यक्ति जॉइन है उनका हस्ताक्षर करेंगें और जॉइन खाता नई है तो आपको इसे ऐसे ही छोड़ देना है
- Place- जहाँ आप रहते हो उस स्थान का नाम लिखना है
- Date- जिस दिन आप यह फॉर्म बैंक में जमा करने वाले है उस दिन का दिनांक लिखेंगें |
इस फॉर्म के साथ क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है
नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से इस फॉर्म के साथ किसी एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगायेंगे |
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- वोटर आईडी कार्ड
- पैनकार्ड
- नरेगा कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
Union बैंक मोबाइल नम्बर Register/change फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?
यूनियन बैंक मोबाईल नंबर रजिस्टर/चेंज फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है यहाँ से आप फॉर्म को पीडीएफ़ आसानी से डाउनलोड करके फॉर्म को भरके अपने बैंक मे जमा कर सकते हैं |
Union bank mobile number change form pdf