UP Free Mobile Yojana 2024 KYC Update: आए दिन सरकार कोई न कोई योजना शुरू करती रहती है लेकिन मोबाईल फोन न होने के कारण सभी लोगों तक जानकारी नहीं पहुच पाती, इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों के पास पैसे नहीं है मोबाईल फोन लेने के लिए वो न फ्री मे ऑनलाइन पढ़ाई कर पाते है और न ही कोई स्किल सिख पाते है और भी कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इन सभी को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2023 में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना (Free mobile yojana) की गयी है।
फ्री मोबाईल फोन योजना क्या है ? किसे इस योजना का लाभ मिलेगा किसे नहीं ? क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, किस – किस राज्य मे इस योजना की शुरुआत हुई है और सबसे बड़ा सवाल की फ्री मोबाईल फोन योजना के लिए घर बैठे फॉर्म कैसे भरें ? पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
फ्री टैबलेट/मोबाईल योजना क्या है ?
Free Table/Mobile Yojana यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है जो स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंदर आता है | यह सरकार की डिजिटल इंडिया पहल है जिसके तहत इस योजना के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, स्किल डेवलपमेंट, पैरामेडिकल और नर्सिंग आदि के छात्रों को फायदा मिलेगा
तो अगर आप भी कॉलेज कर रहे है या डिप्लोमा कर रहे है या किसी भी क्षेत्र के छात्र/छात्रा है और आपको फोन की जरूरत है तो फ्री टैबलेट मोबाईल योजना के लिए आज ही आवेदन करें| आवेदन कैसे करना है और क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे अभी हम नीचे जानेंगे |
फ्री टैबलेट/मोबाईल योजना के क्या फायदे है ?
फ्री टैबलेट मोबाईल योजना के कई सारे फायदें है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :
- इस स्मार्ट फोन टेबलेट योजना से छात्रों को मैनुअल से ऑनलाइन लाने मे सहायता मिलेगा
- सबसे जादा जरूरत मोबाईल फोन की छात्र को होती है ऐसे मे स्मार्ट फोन होने से घर बैठके के भी वो पढ़ाई कर सकते है |
- स्मार्ट फोन के जरिए छात्र को ये पता रहेगा की अभी मार्केट मे क्या चल रहा है और कौनसी स्किल सिखनी चाहिए जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे |
- छात्र स्मार्ट फोन के माध्यम से दुनिया की कोई भी बुक डिजिटल फॉर्मैट मे पढ़ सकेंगे यानि शैक्षकणिक सामग्री का उपयोग कर पाएंगे
- छात्रों को कक्षा, पाठ्यक्रम (Syllabus) आदि की जानकारी फ्लैश मैसेज के माध्यम से स्कूल/कॉलेज भेज पाएंगे |
- पढ़ाई करते समय कई सारे ऐसे भी सवाल होते है जो हमे समझ नहीं आते ऐसे मे स्मार्टफोन होने से छात्र के लिए कान्सेप्ट को विडिओ के माध्यम से समझना और भी आसान हो जाता है |
- इस योजना के माध्यम से छात्र डिजिटल स्किल सीखेंगे और आत्म निर्भर बनेंगे
- जो भी योजना और अपडेट सरकारी जारी करती है वो सहरी क्षेत्र हो अ ग्रामीण सभी तक जकारी पहुच पाएगा
- स्मार्ट पोने होने से छात्र डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे और एक ही माध्यम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |
इसे भी पढे >> PM Internship Scheme बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 5000 रुपए हर महिना
किसे मिलेगा फ्री टैबलेट/मोबाईल योजना का लाभ और किसे नहीं
अगर आप भी एक छात्र है और फ्री मे सरकार द्वारा टैबलेट मोबाईल फोन चाहते है तो कुछ पात्रता है जो होनी चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा “
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- पारिवारिक आय 200000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- योजना सरकारी हो या निजी दोनों मान्यता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए है।
- इस योजना के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, स्किल डेवलपमेंट, पैरामेडिकल और नर्सिंग आदि के छात्रों को फायदा मिलेगा
- छात्र की नियमित कक्षा मे उपस्थिति को ध्यान मे रखा जा सकता है |
UP Free Mobile Yojana 2024 KYC Update : फ्री मोबाईल चाहिए तो केवाईसी जरूर करवाइए
- सबसे पहले फ्री मोबाईल टैबलेट की आधिकारिक वेबसाईट digishakti.up.gov.in पर जाएँ
- इसके बाद सबसे पहले जो पॉपअप आता है उसे कट कर देना है
- इसके बाद “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी” लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Search Student Details पेज खुल जायगा
- इसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे : यूनिवर्सिटी, कॉलेज/इंस्टिट्यूट, इनरोलमेंट नंबर आदि
- इसके बाद Enter Captcha मे जो लिखा हुआ है उसे भर देना है
- इतना करने के बाद अब Search पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद जो भी आपकी जानकारी है जैसे Student Enrollment no, Father’s Nmae, Mother’s Name, DOB, मोबाईल नंबर आदि फेच होकर अ जायगा
- अब आपको e-KYC करना होगा इसके लिए “Verify through the login using e-Praman MeriPahchan” पर क्लिक करना है
- इसके बाद New user पर क्लिक करना है
- अब Sign up for e-Pramaan का फॉर्म खुल जायगा जसीमे आपसे कुछ जानकारी पूछी जेगी सब सही-सही भर देना है
- और generate OTP पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर मे जो आपने डाला है एक OTP आएगा जिसे डालके Verify OTP पर क्लिक करना है
- अब जो केपचा लिखा है उसका उत्तर बॉक्स मे भरना है
- इसके बाद Consent Terms and Conditions पर क्लिक करके Sign up पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने Term and Conditions का पेज खुलेगा पढ़ कर Accept पर क्लिक करना है
- इसके बाद आधार के जरिए ई-केवाईसी कर लेना है
- इतना सब करने के बाद Success लिखा हुआ पेज आएगा
- अब एक बार फिर से Search Student Details मे जाके e-kyc Verified दिखा रहा है के नहीं चेक कर लेना है
- इसके बाद जैसे ही टैबलेट मोबाईल फोन आपके स्कूल/कॉलेज से वितरण किया जायगा तब आपको मोबाईल/टैबलेट देने के लिए बुलाया जायगा |
- इस बात का ध्यान रखे की जो भी स्टेप्स ऊपर बताया गया है सही से फॉलो करे कोई मिस्टैक नहीं होना चाहिए |
फ्री टैबलेट/मोबाईल के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
बात करें डॉक्यूमेंट की तो इसमे आपका आधार कार्ड और कॉलेज/इंस्टिट्यूट की जानकारी देना पड़ता है | जब आप आप digishakti.up.gov.in वेबसाईट मे जाके अपनी कॉलेज/इंस्टिट्यूट, डिटेल्स डालते है और आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी करते है तब आपकी जो भी जानकारी है वो सरकार के पास पहुच जाती है और जिस भी तारीख को आपके कॉलेज/इंस्टिट्यूट मे टैबलेट / मोबाईल वितरण होगा आपको बुलाया जायगा | आपको अपना नाम, enrollment नंबर आदि बताना है और आपको मोबाईल दे दिया जायगा |
फ्री टैबलेट और मोबाईल योजना सवाल और जवाब (FAQs)
कौनसे कंपनी का मोबाईल/टैबलेट सरकार देगी
आप फ्री टैबलेट मोबाईल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएंगे तो वहाँ पर सर्विस सेंटर मे Sumsung, Acer, Lava है इससे अनुमान लगाया जा सकता है की इसी कंपनी की हो सकती है |
क्या मे फ्री मोबाईल सभी को मिलेगा ?
नहीं, ये केवल छात्रों को मिलेगा
फ्री मोबाईल के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है
आधार कार्ड और और आप जिस कॉलेज आदि मे पढ़ते है जानकारी |