WhatsApp Group Join Now

लाडो लक्ष्मी योजना क्या है? फॉर्म कैसे भरें | Lado Lakshmi Yojana online Form Kaise bhare

Spread the love

lado Lakshmi yojana form kaise bhare : हो गया इंतज़ार खत्म हरियाणा की सभी महिलाओ के लिए एक बड़ी खुशखबरी, जैसे की आप जानते है की कुछ समय से हरियाणा मे चुनाव का महोल चल रहा था | हर पार्टी चुनाव मे जनता का मूल समर्थ पाने के लिए जनता को हर वह सुविधा प्रदान करती है जिससे की उनका पूरा समर्थन मिल सके | उन सभी पार्टी का एक मूल उद्देश्य होता है की वहाँ के सभी जनता और महिलाओं की समस्या का समाधान हो सके जिसके लिए चुनावी पार्टी कई सारी योजनाएं निकालती है |

हरियाणा राज्य मे अपनी मजबूत सरकार बना कर भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार हैटट्रिक और एतेहासिक जीत से, हरियाणा के मूल निवासीओ का मजबूत संकल्प को पूरा करने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है | संकल्प मे जैसा की उन्होंने बातया था की जीत के बाद हरियाणा सरकार की सभी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से निचली वर्ग की महिलाओ और बहनों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाडो लक्ष्मी 2100 रुपए योजना का पजीकरण अब शुरू होने जा रहा है |

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी जानेगे की लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? लाडो लक्ष्मी योजना के लिए कौन कौन पात्रता है? लाडो लक्ष्मी योजना Important डॉक्यूमेंट क्या है? और जरूरी जानकारी जानेगे

Lado Lakshmi Scheme Haryana Overview:

योजना का नाम लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Scheme)
योजना लाभार्थीहरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं
योजना राज्य हरियाणा
योजना का उद्देश्य महिलाओ की आर्थिक स्थिति मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना
आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है
पंजीकरण माध्यम ऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना की राशि रू 2100 प्रति/ माह (25000 रुपए सालाना)
योजना की शुरुआत BJP(भारतीय जनता पार्टी

Lado Lakshmi Latest News : हरियाणा मे भाजपा ने सत्ता मे हैट्रिक लगाई , हरियाणा के मूल निवासियों का मजबूत संकल्प को पूरा करने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है जिसमे सबसे पहला काम 24000 युवाओं को नौकरी और महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने की तैयारी |

lado lakshmi scheme haryana latest news
lado lakshmi scheme haryana latest news

लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?

Lado lakshmi yojana kya hai : लाडो लक्ष्मी योजना, हरियाणा राज्य की उन सभी महिलाओ के लिए आयोजित एक सरकारी योजना है जिसमे गरीबी रेखा की बेटियों,बहनों और महिलाओ को सरकार की तरफ से हर महीने रू 2100 रुपए की सहायता और सरकार की तरफ से सुविधा प्रदान किया जाएगा जिससे की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके

योजना का पैसा हर महीने लाभार्थी के खाते मे भेज दिया जय करेगा जो पूरे साल मे 25000 रुपए होते है |

लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा मे रहने वाली महिलाओं को आत्म निर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है | कई सारे ऐसे भी परिवार है जिनके पास पैसे न होने के कारण कई सारो दिक्कतों मे फसे रहते है यहाँ तक की परिवार चलाने मे भी मुस्किल आती है इसे मे लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से दिया जाने वाला राशि इन सभी महिलाओं के लिए एक सहायता है |

यहाँ तक की जो महिलाएं गृहणी है वह घर बैठे कोई छोटा स ही सही रोजगार का अवसर मिलेगा जिससे एक अछे समाज का निर्माण होगा |

लाडो लक्ष्मी योजना पात्रता (Lado Lakshmi scheme Eligibility Criteria)

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार से है

  • आवेदिका हरियाणा राज्य की निवासी होनी चाहिए
  • आवेदिका के परिवार की सालाना आय सरकार के द्वारा निर्धारित आय से कम होनी चाहिए
  • आवेदिका की आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए
  • आवेदिक सरकार की अन्य किसी भी योजना का लाभ नहीं ले रही हो
  • आवेदिका आयकर के दायरे मे नहीं आती हो।

लाडो लक्ष्मी योजना डॉक्यूमेंट क्या है ( Document)

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से है

  • रिवार हचानत्र (PPP आइडी कार्ड और Family ID भी बोलते है )
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड (option)

लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे करें | Lado lakshmi yojana form kaise bhare 2024

  1. सबसे पहले आपको लाडो लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
  2. इसके बाद Lado Lakshmi Yojana Registration Link पर क्लिक करना है
  3. अब आपसे Family Id नंबर पूछा जाएगा लिख देना है
  4. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा
  5. OTP को भरके Verify कर लेना है
  6. इसके बाद इसके बाद family ID मे से आवेदिक का नाम चुनना है
  7. इसके बाद एक फॉर्म खुल जायगा जहां आपसे कुछ जानकारी पूछी जागी सब सही-सही भर देनी है
  8. और जो जो आवश्यक डॉक्यूमेंट आपसे मांग जाए स्कैन करके अपलोड कर देना है
  9. इतना सब करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  10. इसके बाद आपके पास आपके मोबाइल फोन मे एक

लाडो लक्ष्मी योजना के ऑफलाइन फॉर्म कब भरे जायेंगे

ऐसे तो हरियाणा bjp सरकार ने घोषणा मे कहाँ था की 8 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो जाएगा लेकिन लगता थोड़ा स समय और लगेगा उसके बाद आप आसानी से फॉर्म को भरके आवेदन कर सकते है | इसके बाद हर महीने आपके खाते मे 2100 रुपए भेज दिया जाया करेगा |

Lado Lakshmi BJP Haryana Sankalp 2024

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सवाल और जवाब (FAQs)

Q. लाडो लक्ष्मी योजना मे कितना पैसा मिलेगा ?

हरियाणा की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी के तहत 2100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा

Q. हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

लाडो लक्ष्मी का लाभ हरियाणा की की महिलाओं को मिलेगा |

Q. हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए इससे अधिक ही होनी चाहिए |

Q. हरियाणा PPP क्या होता है ?

हरियाणा मे Family Id को PPP भी बोलते है जिसका फूल फॉर्म परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) है

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment