WhatsApp Group Join Now

₹3000 महिना पेंशन योजना दिल्ली | Old Age Pension Scheme Delhi Apply Online 2025

Spread the love

Old Age Pension Scheme Delhi Apply Online 2025 : विकसित दिल्ली का संकल्प हर एक नेता अपने चुनावी समय के अंतर्गत करता है.और वे अपने भविष्य मे करने वाले सभी कार्य को एक पत्र के माध्यम से जारी करता है। उसी संकल्प पत्र मे भारत के बूढ़े नागरिकों के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बूढ़े नागरिकों की पेंशन 2000 से बढ़ा कर 2500 प्रति माह और 70 वर्ष से ऊपर के आयु वाले बूढ़े नागरिकों,विधवाओ,बेसहारा एंव अस्वीकार महिलाओ की पेंशन 2500 से बढ़ा कर 3000 कर दी गई है। इसमे देश के सभी वरिष्ट लोगों को जीवनयापन करने मे किसी भी प्रकार से कष्ट ना हो आर्थिक मदद हो पाए |

जैसे की आप जानते है की महंगाई के इस समय मे जहां हर चीज की कीमत दोगुनी हो चुकी है, पहले पानी को अमूल्य माना जाता था, लेकिन अब उसकी भी कीमत लगने लगी है। जैसे-जैसे हम उन्नति कर रहे हैं वैसे-वैसे महंगाई भी बढ़ रही है। यह सच है कि Old is Gold हमारे देश के बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक हैं, और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनके रोजमर्रा के खर्चों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना जरूरी होता हैं,ऐसे में पेंशन एक अच्छा माध्यम हैं।अगर पेंशन की राशि बढ़ाई जाए, तो इससे उन्हें अधिक आर्थिक मदद मिलेगा।

modi pension scheme apply online

आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे की बूढ़े पेंशन योजना क्या होता हैं? इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? वरिष्ट पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं ? वरिष्ट पेंशन योजना कौन कौन आवेदन कर सकता हैं और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Old Age Pension Scheme क्या होता हैं?

वरिष्ट पेंशन योजना एक सरकारी योजना है, जिसमें 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को हर महीने कुछ पैसे दिए जाते हैं, ताकि वे अपना खर्च चला सकें। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र 2025 मे यह जारी किया हैं की दिल्ली के सभी बुजुर्गों को आर्थिक मदद की जा सके, खासकर उन लोगों को जिनके पास कोई कमाई का साधन नहीं है। इस योजना के तहत 60 उम्र के ,70 से ज्यादा उम्र के जरूरतमंद बुजुर्ग, विधवा और बेसहारा महिलाओ को भी इस योजना का लाभ मिलेगा |

Old Age Pension Scheme Delhi Documents Required (आवश्यक दस्तावेज)

वरिष्ट पेंशन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से हैं:

1. आयु प्रमाण पत्र : आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल मार्कशीट / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाईसेंस / पासपोर्ट / राशन कार्ड / वोटर आइडी कार्ड आदि ( इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट )

2. अड्रेस प्रूफ : राशन कार्ड / बैंक पासबुक / बिजली बिल / आधार कार्ड / वोटर आइडी कार्ड / कास्ट सर्टिफिकेट (दिल्ली) / गैस कनेक्शन रिसीपट आदि

  • इस बात का ध्यान रखें दोनों मे ही एक ही डॉक्यूमेंट न हो जैसे अगर आप पहचान मे आधार कार्ड दे रहे है तो एड्रैस प्रूफ मे आप आधार नही दे सकते कोई और डॉक्यूमेंट देना होगा |

3. बैंक खाता की जानकारी (अकाउंट नंबर)

4. मोबाईल नंबर

5. पासपोर्ट साइज़ फोटो

Old Age Pension Scheme Delhi Eligibility (पात्रता)

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं या फिर के घर मे कोई बुजुर्ग व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कुछ पात्रता है जो आपके पास होनी चाहिए जो इस प्रकार हैं:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए ( कम से कम तो 5 साल होना ही चाहिए )
  • 2500 रुपए महिना पेशन के लिए आपकी आयु 60 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • वही 3000 रुपए महिना पेंशन के लिए आपकी आयु 70 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • पारिवारिक आय 100000 रुपए से ऊपर नही होना चाहिए
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए

अधिक जानकारी के लिए : दिल्ली पेंशन स्कीम पात्रता और डॉक्यूमेंट

दिल्ली पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें | Old Age Pension Scheme Delhi Apply Online 2025

वरिष्ट पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स यानि प्रक्रिया को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट edistrict.delhigovt.nic पर जाना हैं
  2. इसके बाद ऊपर कॉर्नर पर login/Register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं|
  3. अब User id, Passwords, केपचा कोड डालके लॉगिन कर लेना है या अगर आप एक नए आवेदक हैं, पहली बार इस पोर्टल का उपयोग कर रहे है तो Register पर क्लिक कर के आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्टर कर लेना हैं
  4. अब इसके बाद अपने user ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना हैं
  5. इसके बाद आपको E-district दिल्ली पोर्टल पर बहुत सारे सेवाए देखने को मिल जाएगा जिसमे से आप old Age pension सर्च करके Apply पर क्लिक कर लेना हैं
  6. इसके बाद फॉर्म को भर लेना हैं और भरने के साथ-साथ पूरी जानकारी को ध्यान से चेक भी करते रहे
  7. इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना हैं
  8. इतना करने के बाद चेक करे की सभी जानकारी ठीक है या नहीं
  9. उसके बाद सबमिट फॉर्म पर क्लिक करे
  10. फॉर्म को सबमिट के करने के बाद आवेदन की रशीद जरूरी याद से अपने पास सेव करके रख ले
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment