WhatsApp Group Join Now

Ration Card ekyc Status: राशन कार्ड केवाईसी हुआ के नहीं कैसे चेक करे

Spread the love

Ration Card ekyc Status check Online : नमस्ते दोस्तों ! क्या आपके पास भी राशन कार्ड हैं? क्या आपको पता हैं की भारत सरकार ने राशन कार्ड केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया हैं? क्या अपने अभी तक राशन केवाईसी नहीं करवाया हैं तो आप हमारे पिछले पोस्ट मे जा कर केवाईसी कर सकते हैं,और करवा लिया है तो कैसे पता करे की राशन केवाईसी सही तरीके से पूरा हो चुका हैं |राशन केवाईसी स्टैटस कैसे पते करे और भी जरूरी जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे |

जैसे की आप जानते हैं की राशन कार्ड गरीब लोगों के लिए और खासकर जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत जरूरी होता है। यह सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है, जिसके तहत लोगों को सस्ते दामों पर गेहूं, चावल, दाल, शक्कर जैसे जरूरी खाद्य सामान प्रदान किया जाता हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी आमदनी कम होती है और वो बाजार से महंगा अनाज नहीं खरीद सकते। ऐसे में राशन कार्ड बहुत ही अच्छा माध्यम है खासकर अगर आप गाँव मे रहते है |

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की राशन कार्ड केवाईसी स्टैटस कैसे चेक करे? और भी जरूरी जानकारी हम जानेंगे।

Ration ekyc details in Hindi:

टॉपिक नाम राशन कार्ड eKyc Status कैसे चेक करे
अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025
जानकारी वेबसाईटRation card ekyc
आधिकारिक AppMera ekyc
प्रोसेस ऑनलाइन

राशन कार्ड से क्या लाभ हैं

राशन से गरीबों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलती है। जब बाजार में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ते हैं, तब भी उन्हें राशन दुकानों से कम दाम में जरूरी सामान मिल जाता है। इससे उनका जीवन थोड़ा आसान बनता है। सरकार की “वन नेशन, वन राशन कार्ड” योजना से अब लोग देश के किसी भी हिस्से में जाकर राशन ले सकते हैं, इस बात का ध्यान रखे इसके लिए आपका राशन कार्ड आधार से लिंक होना चाहिए।

राशन कार्ड केवाईसी कैसे चेक करे | Ration Card eKYC status Check online

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Play store(android) या App Store(iphone) खोले

2. इसके बाद Play store मे search bar मे Mera Kyc ( मेरा kyc ) लिखना हैं।

3. अब Install पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना हैं।

4. इसके बाद उस मेरा kyc app को ओपन कर लेना हैं।

5. अब आपको allow location कर देना हैं।

6. इसके बाद आपको अपना State चुन लेना हैं जिस भी राज्य मे आप रहते है आपने राशन कार्ड केवाईसी करवाया है |

ration card ekyc status
ration card ekyc status

7. अब आपको Verify Location पर क्लिक करना है|

ration card ekyc status delhi

8. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर जो 15 डिजिट का होता हैं उसे दर्ज करे

ration card ekyc status check online

9. इसके बाद otp पर क्लिक करे

10. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी पूरी जानकारी और राशन कार्ड नंबर भी दिया होता हैं

ration card ekyc status check kaise kare

11. इसके बाद थोड़ा नीचे आपको status के सामने बराबर मे ही राशन कार्ड स्टैटस दिख जायगा

  • अगर Y लिखा है तो इसका मतलब होता हैं की आपका केवाईसी हो चुका हैं
  • अगर status के बराबर मे कुछ नहीं लिखा हो तो आपका केवाईसी pending मे हैं |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment