WhatsApp Group Join Now

PM मोदी ₹15,000 रोजगार योजना 2025 | PMVBRY Online Apply कैसे करें?

Spread the love

मोदी सरकार की युवाओं के लिए बड़ी सौगात, भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के युवाओं के लिए एक क्रांतिकारी योजना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) नाम की इस योजना से पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।

विशेषताजानकारी
योजना का नामप्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY)
कुल बजट₹99,446 करोड़
अवधि1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 (2 साल)
रोजगार का लक्ष्य3.5 करोड़ नई नौकरियां
युवाओं को लाभ₹15,000 (दो किस्तों में)
नियोक्ताओं को लाभ₹3,000 प्रति माह प्रति नया कर्मचारी
आधिकारिक वेबसाइटpmvbry.epfindia.gov.in और pmvbry.labour.gov.in
जानकारी वेबसाइटPradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana
pm viksit bharat rozgar yojana apply online
pm viksit bharat rozgar yojana apply online

Table of Contents

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ कैसे मिलेगा (PMVBRY Benefits)

इस योजना का लाभ नौकरी पाने वालो को और इसके साथ ही साथ जो नौकरी दे रहे है दोनों को मिलेगा कैसे चलिए जानते है

पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए:

  • आर्थिक प्रोत्साहन: कुल ₹15,000 तक का इंसेंटिव मिलेगा
  • पहली किस्त: ₹7,500 (6 महीने की सेवा के बाद)
  • दूसरी किस्त: ₹7,500 (12 महीने की सेवा + वित्तीय साक्षरता कोर्स के बाद)
  • भुगतान प्रणाली: DBT के जरिए सीधे बैंक खाते में ( अगर आपके अकाउंट से आधार सीडिंग डीबीटी लिंक नहीं है तो पहले ही जरूर कारवां लें )

कंपनियों और नियोक्ताओं (जो नौकरी दे रहे हैं) के लिए प्रोत्साहन :

  • हायरिंग इंसेंटिव: ₹3,000 प्रति माह प्रति नया कर्मचारी
  • सामान्य सेक्टर: 2 साल तक लाभ
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: 4 साल तक विशेष लाभ
  • न्यूनतम हायरिंग: 50 से कम कर्मचारियों वाली कंपनी को 2 नए लोग, 50+ कर्मचारियों वाली को 5 नए लोग रखने होंगे

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ? (पात्रता और शर्ते)

कर्मचारियों के लिए पात्रता

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • कम से कम 10वीं पास होना जरूरी
  • 18 साल या उससे अधिक उम्र होनी चाहिए
  • यह आपकी जिंदगी की पहली प्राइवेट नौकरी होनी चाहिए
  • EPFO में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य
  • मासिक वेतन ₹1,00,000 से कम होना चाहिए
  • कम से कम 6 महीने तक लगातार नौकरी में बने रहना जरूरी

कंपनियों (नियोक्ताओं) के लिए पात्रता

  • EPFO में रजिस्टर्ड होना जरूरी
  • PAN और GSTIN की जानकारी देनी होगी
  • समय पर मासिक ECR फाइल करना अनिवार्य
  • नए कर्मचारियों को कम से कम 6 महीने तक रखना होगा

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PMVBRY Apply Online 2025

ऑनलाइन आवेदन आप २ माध्यम से कर सकते है पहला UMANG App के माध्यम से और दूसरा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जो इस प्रकार है:

1. UMANG ऐप का इस्तेमाल करके

  • सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें (Playstore/IOS store) से
  • Face Authentication Technology (FAT) का इस्तेमाल करके UAN नंबर जेनरेट करना है
  • ओर login करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाओगे
pm modi 15000 rupees yojana

2. PMVBRY की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से

  • इसके लिए pmvbry.epfindia.gov.in या pmvbry.labour.gov.in वेबसाइट पर जाना है
  • अब वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करके, PMVBRY के लिए आवेदन कर लेना है |
pradhanmantri viksit bharat yojana apply

PM विकसित भारत रोजगार योजना जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • बैंक खाता विवरण (आधार से लिंक्ड)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना महत्वपूर्ण तिथियां और समयसीमा

तारीखमुख्य घटना
23 जुलाई 2024बजट में योजना की घोषणा
1 जुलाई 2025केंद्रीय मंत्रिमंडल से अप्रूवल
15 अगस्त 2025PM मोदी द्वारा औपचारिक लॉन्च
18 अगस्त 2025रजिस्ट्रेशन पोर्टल लाइव
1 अगस्त 2025योजना का लाभ शुरू
31 जुलाई 2027योजना की समाप्ति

PMVBRY सवाल और उनके जवाब

क्या यह योजना सिर्फ प्राइवेट नौकरी के लिए है?

हां, यह योजना केवल निजी क्षेत्र की पहली नौकरी के लिए है।

₹15,000 एक साथ मिलेगा या किस्तों में?

यह राशि दो किस्तों में मिलेगी – ₹7,500 (6 महीने बाद) + ₹7,500 (12 महीने बाद)।

अगर 6 महीने से पहले नौकरी छूट जाए तो क्या होगा?

6 महीने पूरे नहीं करने पर पहली किस्त नहीं मिलेगी।

UAN कैसे बनाएं?

UMANG ऐप पर Face Authentication Technology (FAT) का इस्तेमाल करके UAN जेनरेट करें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment