WhatsApp Group Join Now

वोटर लिस्ट 2002-2003 में नाम कैसे चेक करे : Voter List check online

Spread the love

नमस्ते दोस्तों ! क्या आपको पता है कि वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना क्यों ज़रूरी होता है? अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और आपका वोटर कार्ड भी बन चुका है, लेकिन फिर भी आपका नाम वोटर लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहा तो यह पोस्ट आपके लिए है। कई बार लिस्ट अपडेट होने के दौरान नाम हट जाता है, एड्रेस बदलने पर बूथ बदल जाता है, या आप दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाते हैं, जिसके कारण पुराना मतदान केंद्र मान्य नहीं रहता। ऐसी स्थिति में, अगर आप समय पर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक नहीं करते, तो चुनाव वाले दिन पता चलता है कि आप मतदान ही नहीं कर सकते। अगर आप किसी दूसरे राज्य या शहर में रहते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें और सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की वोटर लिस्ट 2002-2003 कैसे देखें यानि कैसे चेक करे और वोटर लिस्भीट में नामे चेक करने के लिए क्या – क्या लगता है और भी महत्वपूर्ण जानकारी हम जानेगे

भारत में वोट की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

पहला आम चुनाव1951–1952
पहला लोकसभा चुनाव विजेताभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
पहले प्रधानमंत्रीपंडित जवाहरलाल नेहरू
मतदान आयु (पहले)21 वर्ष
मतदान आयु परिवर्तन1989 में 21 से 18 वर्ष किया गया
भारत का चुनाव आयोग गठन25 जनवरी 1950
पहली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)1982 केरल के चुनाव में परीक्षण
सभी चुनावों में EVM का उपयोग2004 से सभी चुनावों में अनिवार्य
VVPAT का उपयोग शुरू2013 से
एक राष्ट्र एक मतदाता पहचान पत्र की शुरुआतEPIC कार्ड 1993 में शुरू
आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in

2002 में भारत के सभी विधानसभा चुनाव लिस्ट

राज्यचुनाव माह/वर्षविशेष जानकारी
उत्तर प्रदेशफरवरी 2002सबसे बड़ा राज्य चुनाव
पंजाबफरवरी 2002कांग्रेस ने जीत दर्ज की
उत्तराखंड (उत्तरांचल)फरवरी 2002नया राज्य, दूसरा चुनाव
जम्मू-कश्मीरसितम्बर–अक्टूबर 2002गठबंधन सरकार बनी
गुजरातदिसम्बर 2002दंगे के बाद महत्वपूर्ण चुनाव
मनिपुरफरवरी 2002पूर्वोत्तर का महत्वपूर्ण चुनाव
दिल्ली MCD (स्थानीय चुनाव)2002नगर निगम चुनाव, विधानसभा नहीं

वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे | Voter List 2002-2003 Name Check Online

1. सबसे पहले आपको चुनाव मतदाता पोर्टल अधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना हैं

voter list 2002
voter list 2002

2. इसके बाद आपके सामने मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज खुलेगा जिसके राईट साइड की ओर Service(Special Intensive Revision (SIR) लिखा होगा

voter list 2003
voter list 2003

3. अब आपको Search your name in last SIR E-Roll पर क्लिक करे

4. अब इसके बाद नीचे राज्य , जिला ,Assembly Constituency, Polling Station No and Name का विकल्प चुन लेना हैं

voter list 2002 cg delhi up bihar

5. अब आपको View पर क्लिक करे

voter list cg 2002-2003

6. अब आपके सामने एक PDF फॉर्मेट में वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी

वोटर लिस्ट 2002/2003 का PDF कैसे डाउनलोड करें?

वोटर लिस्ट 2002/2003 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा और यहाँ से आप पीडीएफ़ फॉर्मेट में जिस भी राज्य और जिला यानि जगह का वोटर लिस्ट में नाम देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बस उस राज्य की वोटर और पूलिंग बूथ नंबर डालके view पर क्लिक करते ही आपके सामने PDF खुल जायगा |

वोटर लिस्ट सवाल और जवाब (FAQs)

मतदाता सूची क्या होती है?

मतदाता सूची (Voter List) में किसी क्षेत्र के सभी पंजीकृत (Registered) मतदाताओं के नाम, पता और वोटर आईडी नंबर होते हैं।

मतदाता सूची कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in
से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो क्या करना चाहिए

आपको वेबसाइट पर जाकर “Form 6” भरकर नया नामांकन (New Registration) करना होगा

क्या मैं किसी दूसरे राज्य की मतदाता सूची देख सकता हूँ

हाँ, वेबसाइट पर राज्य बदलकर आप किसी भी राज्य की सूची देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment