WhatsApp Group Join Now

SIR फॉर्म भरने का सही तरीका | SIR Form Kaise Bhare

Spread the love

क्या आपको भी SIR फॉर्म भरना है ओर समझ नहीं अ रहा कैसे भरे ? या फॉर्म भरते समय समझ नहीं आ कि कौन-सा कॉलम कैसे भरना है? Address कहाँ लिखें, ID किस जगह लगाएं, और कौन-सा ऑप्शन चुनना है | ये सब इतना कन्फ्यूज़िंग लगता है कि फॉर्म हाथ में पकड़े-पकड़े ही इंसान परेशान हो जाए। क्योंकि बात आपकी नागरिकता की है |

ये तो ठीक है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब छोटी-सी गलती की वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाए, या फिर आपको बार-बार फॉर्म भरना पड़े। समय भी खराब, काम भी अटका! और सही से फॉर्म भी नही भरा |

लेकिन अब इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं क्योकि इस पोस्ट में हम आपको SIR फॉर्म को शुरू से लेकर अंत तक, आसान और समझने लायक भाषा में भरना सिखाएंगे और साथ में ये भी जानेंगे की की SIR फॉर्म को भरते समय आपको किन – किन बातो का ध्यान रखना है और कौन-सी डिटेल कहाँ लिखनी है, कौन-से डॉक्यूमेंट लगाने हैं यानि क्या – क्या डॉक्यूमेंट इसमें लगेगा, और कौन-सी गलती बिल्कुल नहीं करनी है ताकि आपका फॉर्म पहली बार में ही सही तरीके से भर जाए।

sir form download pdf

SIR फॉर्म कैसे भरे | Sir Form Fill up Online

अगर आपका फॉर्म आंगन वाड़ी सहायिका भर रही है तो वो सबसे पहले एक फॉर्म में आपकी जानकारी भरेगी फिर उसे कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन भरते है जानकारी को देख के| SIR फॉर्म को भरने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

जन्मतिथि (दिन / माह / वर्ष)यहाँ जिनका SIR फॉर्म भरा जा रहा है, यानि वोटर की पैदाइश की तारीख भरें (Date of Birth)
आधार संख्यायहाँ आधार कार्ड का नंबर लिखना है
मोबाइल नम्बरयहाँ मोबाइल नंबर लिखना है। ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर चालू हो और मैसेज आते-जाते हों
पिता/अभिभावक का नामयहाँ पिता का नाम लिखना है
पिता/अभिभावक का EPIC नंबरयहाँ वोटर के पिता का EPIC नंबर लिखना है (यदि उपलब्ध हो तो)
माता का नामयहाँ माँ का नाम लिखना है
माता का EPIC नंबरयहाँ वोटर की माता का EPIC नंबर लिखना है (यदि उपलब्ध हो तो)
पति/पत्नी का नामयहाँ वोटर के पति या पत्नी का नाम लिखना है
पति/पत्नी का EPIC नंबरयहाँ वोटर के पति/पत्नी का EPIC नंबर लिखना है (यदि हो तो)
निर्वाचन का नाम :
ईपीआईसी संख्या (यदि हो हो) :
नामस्वी का नामयदि आपका नाम 2003 की लिस्ट में है तो 2003 की लिस्ट के अनुसार यह पूरा कॉन्टम भरे
पितामह
लिंग
पता का नाम
चुनाव नाम निरूपण क्षेत्र का नाम
चुनाव नाम निरूपण क्षेत्र की संख्या:भाग संख्या: | क्रम संख्या :
नाम
ईपीआईसी संख्या (यदि उपलब्ध हो)
संबंधी का नामयदि आपका नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है तो अपने माता पिता की 2003 की लिस्ट की डिटेल्स इस पूरे कॉलम में भरे
संबंध
जिला
विधान सभा क्षेत्र
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या
भाग संख्या
क्रम संख्या

SIR फॉर्म भरने से क्या फायदा है ?

दोस्तों, बहुत सारे लोग एस.आई.आर फॉर्म भरने को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन सच कहूँ तो सही तरीके से फॉर्म भरना बहुत जरुरी है इसके कई सारे फायदे है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :

  1. वोट डालने का पूरा हक मिलता है और आप जानते है वोट डालना ही असली ताकत है इसी से नेता चुना जाता है |
  2. सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा फायदा मिलता है | जैसे स्कॉलरशिप, राशन कार्ड, आवास योजना, और भी बहुत कुछ। नाम नहीं होगा तो फायदा लेने में दिक्कत होती है।
  3. पहचान पत्र के रूप में काम आता है | वोटर आईडी सिर्फ वोट डालने के लिए नहीं, बल्कि बैंक अकाउंट खोलने, सिम खरीदने, पासपोर्ट बनवाने जैसी जगहों पर पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी काम आता है।
  4. कई सरकारी फॉर्म भरने, नौकरियों में आवेदन करने और सेवाओं का लाभ लेने के लिए वोटर आईडी होना जरूरी होता है। इससे आपका डॉक्यूमेंटेशन मजबूत हो जाता है।
  5. समाज और चुनावों में भागीदारी बढ़ती है | SIR फॉर्म भरने से आप सिर्फ एक वोटर नहीं बनते, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं।
  6. शहर और गाँव की योजनाओं का लाभ मिलता है |चाहे गाँव हो या शहर कई योजनाओं का फायदा तभी मिलता है जब
    आपका नाम सही रिकॉर्ड में दर्ज हो।
  7. अगर आपके पुराने दस्तावेज़ में कोई गलती है, गलतियाँ सुधारने या नया नाम जोड़ने में मदद |

SIR फॉर्म भरते समय ध्यान रखें

  • घर पर BLO (बी.एल.ओ.) आएंगे।
  • वे हर सदस्य को दो-दो फॉर्म देकर जाएंगे।
  • दोनों फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है ( सफ़ेद कपडा पहन के यानि वाइट होनी चाहिए )
  • दोनों फॉर्म पर आपके सिग्नेचर होगा यानि आपके खुद के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।
  • दो फॉर्म में से एक BLO वापस ले लेंगे और एक फॉर्म आपके घर पर रहेगा, जिस पर BLO के भी हस्ताक्षर होंगे।
  • इस बात का ध्यान रखें महिला की उम्र अगर 42 साल या उससे कम है, तो मां या पिता का 2002 वाली वोटर लिस्ट का कागज/डिटेल देना होगा।
  • फॉर्म में मोबाइल नंबर भी भरना होगा है इस बात का ध्यान रखें की मोबाईल नंबर चालू होना चाहिए।
  • जन्मतिथि सही सही भरना है।
  • आधार नंबर लिखना है ( इस बात का ध्यान रखें फॉर्म मे आधार नंबर वैकल्पिक है चाहें तो दे सकते हैं)
  • जो फॉर्म आपने पाने पास रखा है इस बात का ध्यान रखें फाटे नहीं।
  • फॉर्म को जमा करवाना बहुत जरूरी है, नहीं तो नाम कट सकता है।
  • पूरे देश में एक ही जगह आपका नाम रहेगा, इसलिए सही जानकारी दें।
  • ये मत सोचें कि तारीख बढ़ जाएगी, अक्सर लोग यही सोचते है लेकिन इस बात का ध्यान रखें प्रक्रिया की तारीख फिक्स होती है।
  • अगर आप कही ओर रहते यानि अपने निवास से दूर, तो तुरंत BLO से संपर्क करें ताकि फॉर्म ले सके।

SIR फॉर्म सवाल और जवाब (FAQs)

SIR फॉर्म आखिर किसलिए भरा जाता है?

एसआईआर फॉर्म वोटर लिस्ट को अपडेट रखने और हर नागरिक की जानकारी सही करने के लिए भरा जाता है।

क्या फॉर्म भरने के लिए कोई दस्तावेज़ जरूरी है?

नहीं, सिर्फ बेसिक जानकारी भरनी होती है। (बस इस बात का ध्यान रखें महिलाओं के लिए 42 साल से कम उम्र पर माता/पिता की 2002 वाली लिस्ट डिटेल लगती है)

क्या आधार नंबर देना जरूरी है?

नहीं, आधार नंबर फॉर्म में र्वैकल्पिक लिखा हुआ है। चाहें तो दे सकते हैं।

अगर मैं घर पर नहीं रहता हूँ तो फॉर्म कैसे मिलेगा?

आप अपने एरिया के BLO से संपर्क करके फॉर्म ले सकते हैं।

क्या फॉर्म जमा न करने पर नाम कट सकता है?

हाँ, फॉर्म जमा नहीं करेंगे तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। इसलिए फॉर्म को सही-सही भरें |

क्या फोटो लगानी जरूरी है?

हाँ, दोनों फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होती है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment