WhatsApp Group Join Now

Airtel KYC Re-Verification : एयरटेल सिम केवाईसी कैसे करें 2026

Spread the love

क्या आपको भी Airtel कस्टमर केयर से सिम को KYC करने के लिए यानि Airtel Kyc Re-Verification करने के लिए कॉल आया है ? या मेसेज आया है और केवाईसी न करने पर आपके नंबर की Out Going सेवाएं बंद कर दी गई है तो आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आया होगा की मेने तो रिचार्ज करवा रखा है फिर भी सिम बंद क्यों होने वाला है | तो बता दूँ दोस्तों की आपको अपने Airtel सिम नंबर को केवाईसी करवाना अनिवार्य है |

मेरे एक फॅमिली मेम्बर को एयरटेल की तरफ से केवाईसी के लिए एक कॉल आया था मुझे लगा सायद ऐसा ही होगा तो माना केवाईसी नहीं करवाया और सिम बंद हो गया | हाल ही में मेरे एक टीम मेम्बर को भी कॉल अया उसने सोचा की मैंने तो रिचार्ज करवा ही रखा है सिम बंद कैसे हो सकता है लेकिन कुछ दिन बाद उसकी Out Going कॉल बंद हो गयी , कॉल तो अ रहे थे लेकिन जा नही रहा था | तो दोनों ने ही केवाईसी यानि Re-Verification करवाया और सिम में फिर से कॉल आने जाने लगा |

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की एयरटेल सिम नंबर केवाईसी कैसे करें यानि Airtel Sim Re-verification Online कैसे करें , किन किन बातो का आपको ध्यान रखना है और क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है पूरी जानकारी |

Airtel KYC Re-Verification क्या है ?

Airtel KYC Re-Verification का मतलब होता है कि कंपनी आपके सिम की जानकारी दोबारा चेक करना चाहती है। कई बार ऐसा होता है कि पहले KYC सही तरीके से अपडेट नहीं हुई होती, या फिर सरकार के नए नियम आ जाते हैं। ऐसे में Airtel अपने यूजर्स से कहता है कि वे अपनी ID और डिटेल्स फिर से वेरीफाई करा लें।

  • ये कोई नया सिम लेने जैसा प्रोसेस नहीं है
  • बस आपकी पुरानी KYC को दोबारा कन्फर्म किया जाता है

Airtel KYC Re-Verification क्यों जरूरी है?

आपके दिमाग में ये सवाल जरुर आ रहा होगा यानि सोच रहे होंगे “एक बार KYC करा दी तो बस, अब दोबारा क्यों?”
लेकिन असल में ऐसा नहीं है। चलिए एयरटेल सिम केवाईसी क्यों जरूरी है :

जैसे की हम जानते है समय-समय पर सरकार टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए नियम लाती रहती है, ताकि

  • जो फर्जी सिम चालू है उन्हें रोके जा सकें
  • अक्सर लोगो के साथ किसी तीसरे व्यक्ति के नाम से निकल सिम के माध्यम से फ्रॉड कॉल आते है और स्कैम होता है इन चीजो पर कंट्रोल हो सके
  • जो सिम चालू हो हर सिम असली व्यक्ति के नाम पर हो ही हो
  • फ्रॉड कॉल रोकने के लिए ताकि कोई दुसरे का सिम खुद के लिए इस्तेमाल न कर सके
  • पुरानी KYC गलत या अधूरी होने की वजह से
  • कई जल्दी में की गई KYC में गलती रह जाती है
  • किसी और के डॉक्यूमेंट पर लिए गए सिम के कारण
  • बहुत पुराने सिम का रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए
  • ये तो हम सब जानते है की आधार e-KYC अब जरूरी हो गई है
  • सही व्यक्ति ही सिम चला रहा है, ये कन्फर्म करने के लिए
  • OTP और बैंक फ्रॉड से बचाने के लिए
  • समय पर KYC न होने पर सिम बंद होने से बचाने के लिए

इसी वजह से Airtel जैसी कंपनियों को अपने पुराने और नए ग्राहकों की KYC दोबारा verify करनी पड़ती है।

Airtel KYC Re-Verification Online कैसे करें 2026

तो अगर आप भी अपने सिम नंबर को बंद होने से बचना चाहते है तो केवाईसी जरूर करवा लें | इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

  1. सबसे पहले आपको Airtel KYC Re-Verification लिंक पर क्लिक करना है
  2. इसके बाद Complete KYC to re-verify का एक पेज खुलेगा
  3. अब सबसे पहला स्टेप Mobile number re-verification में आपको अपना Airtel Mobile Number डालना है
  4. अब Verify via OTP पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है
  5. इसके बाद Aadhaar Verification में अपना आधार कार्ड का नंबर डालके ☑️I Agree to all terms & conditions पर क्लिक करना है
  6. अब Verify Aadhaar via OTP पर क्लिक करके OTP डालके वेरीफाई कर लेना है |
  7. इसके बाद Photo Verification में Open Camera के आप्शन पर लिक्क करके अपना चहरे का एक फोटो ले लेना है और Submit पर क्लिक कर देना है
  8. इसके बाद Video Verification में Open Camera पर क्लिक करके एक विडिओ रिकार्ड कर लेना है ( चहरे को गोले के बीच मे रखना है) और Submit पर क्लिक करके सबमिट कर देना है |
  9. अब Verify OTP & Submit पर क्लिक करना है
  10. हुर्रे, आपका केवाईसी हो गया है ( थोड़ी देर में आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक Successfull का मेसेज आयगा )

एयरटेल केवाईसी सवाल और जवाब (FAQs)

  1. एयरटेल KYC का पुनः सत्यापन क्यों मांग रहा है?

    क्योंकि सरकार के नए नियम आए हैं या आपकी पुरानी KYC अधूरी/गलत है, इसलिए Airtel दोबारा verify करवा रहा है।

  2. KYC सत्यापन फेल हो जाए तो कैसे ठीक करें?

    सही Aadhaar डिटेल डालें, हो सकता है परिवार के किसी सदस्य के आधार पर अपने लिया हो, सही डिटेल्स डाले और दोबारा प्रोसेस करें ठीक हो जायगा |

  3. क्या Airtel KYC अनिवार्य है?

    हाँ, KYC जरूरी है। बिना KYC कॉल, इंटरनेट बंद हो सकता है और सिम भी बंद हो सकता है।

  4. Airtel SIM Online Re-Verification कैसे करें?

    ऊपर दिए गए Airtel kyc link क्लिक करें → KYC/Re-Verification ऑप्शन चुनें → OTP डालें → Aadhaar डिटेल और फोटो/वीडियो सबमिट करें।

  5. रिचार्ज होने के बाद भी कॉल क्यों नहीं जा रही?

    ज़्यादातर मामलों में KYC pending होती है। KYC पूरी होते ही कॉल और इंटरनेट चालू हो जाता है।

  6. KYC कराने में कितना समय लगता है?

    Online करने पर ज़्यादातर मामलों में 10–30 मिनट में हो जाती है, कभी-कभी 24 घंटे भी लग सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment