ews banwane ke liye documents & Form pdf : क्या आप भी EWS Certificate बनवाना चाहते है लेकिन समझ नहीं अ रहा है की ews का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है और ews Certificate pdf कहाँ से डाउनलोड करना है तो आप सही जगह पर आए है आज हम जानेंगे की EWS प्रमाण पत्र क्या होता है ? इसके क्या लाभ है? EWS के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है और और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है पूरी जानकारी जानेंगे और साथ मे EWS Certificate Pdf Download कहाँ से करना है और आप फॉर्म ऑनलाइन भरे या ऑफलाइन, फॉर्म भरते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है पूरी जानकारी जानेंगे |
EWS CERTIFICATE क्या है?
EWS CERTIFICATE का मतलब है आर्थिक रूप से गरीब ओर (वांछित लोगों के लिये यह सर्टिफिकेट बनाया जाता है
जैसे की आप जानते है कि संविधान (103वां संशोधन ) अधिनियम 2019 के तहत सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरी तथा शिक्षा मे 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है यानि के छूट मिलता है | जैसे अगर किसी के पेपर मे 85% आए है और किसी के पेपर मे 80% नंबर आया है लेकिन इनके पास EWS प्रमाण पत्र होने के कारण 85% वाले को न चुनकर 80% वाले को जिसके पास ews है चुना जायगा |
EWS CERTIFICATE का पूरा नाम क्या है
EWS प्रमाण पत्र का पूरा नाम ECONOMICALLY WEAKER SECTION CERTIFICATE .
इसे भी पढे >> देखिए EWS कौन – कौन बनवा सकता है
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या-क्या है ?
- इसके कई सारे फायदे है जिनमे से एक है कई सरकारी कामों मे छूट मिलना जैसे शिक्षा, इत्यादि नौकरी इत्यादि
- सरकारी नौकरी ओर शिक्षा मे आरक्षण मिलेगा जिसे वह अपने कार्य ओर शिक्षा प्राप्त कर सकते है
- इसके अंतर्गत उन सभी लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा जो की सरकार के द्वारा लागू किया गए श्रेणी मे आते है |
- Loan subsidy : कुछ बैंक और financial institutions जिन लोगों के पास EWS CERTIFICATE होता है उनको बैंक के द्वारा कम ब्याज पर लोन मिल जाता है
- Welfare schemes: जैसे की आप जानते है की सरकार आम जनता के हित्त के लिये अलग अलग योजना लाती रहती है जिससे की लोगों को सरकारी सुविधाएं प्राप्त हो सके healthcare, food security यह सभी सुविधाएं लोगों को सरकार के द्वारा मिलता है|
- सरकारी स्कूल मे तो छूट मिलता ही है लेकिन अगर आप प्राइवेट स्कूल मे भी दाखिला करवाते है तो EWS होने पर छूट मिलती है |
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं | EWS Certificate Apply 2024
1. EWS CERTIFICATE प्राप्त करने के लिए पहले आपको स्थानीय प्रशांशन या नगर पालिका से संपर्क करना है या उनकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है |
2. इसके बाद आपको EWS का फॉर्म दिया जायगा और अगर आप वेबसाईट से करते है तो PDF डाउनलोड करना होगा
3. इतना करने के बाद जो भी फॉर्म मे पूछा जाए सही सही भर देना है जैसे नाम, पता, आय इत्यादि
4. इसके बाद फॉर्म मे अपने परिवार के सभी सदस्य के बारे मे बताना होगा जैसे कितनी संपत्ति है इत्यादि
5. और सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ संलग्न करके जमा कर देना है
6. अब आपके भरे हुए फॉर्म और दस्तावेजों को local Authorities वेरीफाई करेंगे
7. सभी जानकारी और दस्तावेज सही होने पर आपका EWS Certificate बन जायगा |
ईडब्ल्यूएस आवश्यक दस्तावेज (ews banwane ke liye documents )
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर आइडी कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सवाघोषण सपथ पत्र
- भूमि / संपत्ति का प्रमाण
दिल्ली में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ( EWS Certificate Delhi Download )
अगर आप भी दिल्ली में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन माध्यम कोई भी हो आपको EWS फॉर्म भरके जमा करना होता है जिसके लिए आपके पास EWS Certificate PDF Form होना चाहिए जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है :
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे , दिल्ली EWS Application Form का ऑप्शन आएगा, जहां पर आपको View/Download के सेक्शन मे के नीचे pdf download का ऑप्शन दिखेगा
view पर क्लिक करके आपको EWS का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है |
EWS सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब (FAQs)
1. EWS प्रमाणपत्र क्या है?
EWS प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पहचानने मे सायकता प्रदान होती है जिसे की सरकार को उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जा सके ओर सभी लोगों हो सरकारी योजनों का लाभ प्रदान हो सके
2. EWS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन कर सकता है?
EWS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के निम्नलिखित है जैसे की
1 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सदस्य यह विवाहित या अविवहित व्यक्ति बच्चे और अन्य सभी सदस्य शामिल है
2 निर्धन,गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्ति
3 ऐसे व्यक्ति जो अन्य आर्थिक क्रियाओं के लिए उपयुकत हो सकते हैं, जैसे कि शिक्षा योजनाएं, रोजगार समर्थन, आवास योजना , आदि।
3. EWS प्रमाणपत्र के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है (ews banwane ke liye documents)
EWS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखत दस्तावेज का आवश्यकता हो सकती है
1 आवेदन पत्र : आवेदन पत्र भरकर और सही ढंग से सारी आवसायक जानकारी प्रदान करे
2 आवेदन के पहचान के दस्तावेज : इसमे आवेदक का पहचान करने वाले सभी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड , पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड या अन्य सरकारी प्रमाण पत्र भी इस्तेमाल किया जा सकता है
3 आय से संबधित दस्तावेज : आय के सभी स्रोत को साबित करने के लिया आपको आय कर प्रमाण पत्र दिखना होगा ITR भरने का दस्तावेज भी शामिल है
4 निवास प्रमाण पत्र : आवेदक का स्थायी निवास पता साबित करने के लिए निवास प्रमाण पत्र
4. EWS प्रमाणपत्र को आवेदन करने के बाद कितने दिन मे वह प्रमाण पत्र मिल जाएगा?
EWS प्रमाणपत्र को आवेदन करने के बाद कितने दिन मे वह प्रमाण पत्र मिल जाएगा जैसे की आप जानते है की यह आपको दस्तावेज पर निर्भव करता है आवेदन के कुछ एक हपते मे ही प्रमाण पत्र मिल जाता है
5. EWS कितने साल तक मान्य होता है ?
EWS एक साल के लिए मान्य होता है अगर आप ews बनवाने के एक साल बाद भी इसका लाभ चाहते है तो आपको इसे आपको रिनूअल करवाना पड़ता है |