WhatsApp Group Join Now

Gujarat Farmer Registry : फार्मर रजिस्ट्री गुजरात ऑनलाइन कैसे करे 2025

Spread the love

Gujarat Farmer Registry: क्या आप भी एक किसान हैं? क्या आप भी खेती मे रुचि रखते हैं क्या आपको सरकार की तरफ से मिलने वाली किसी भी योजना और सुविध, साधान का लाभ जल्दी नहीं मिल पता और सही समय पर सही जानकारी ना होने करण आप PM Kisan सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,आदि इन सभी योजनाओ का लाभ लेने मे असमर्थ रहे लेकिन अब महाराष्ट्र के सभी किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, सरकार ले आई हैं किसनों के लिए बड़ी राहत,अब किसानों को आसानी से मिलेगा कृषि पर लोन,सब्सिडी,कृषि फसल बीमा और वित्तीय सहायता। आप भी कृषि से सम्बंधित सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं?लेकिन इन सभी योजनाओ और सुविधाओ का लाभ लेने के लिए आपके पास किसान कार्ड होना बहुत जरूरी हैं ऐसे मे आपके पास सही जानकारी होना बहुत जरूरी हैं

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की महाराष्ट्र फार्मर रजिस्ट्री कैसे होता हैं? महाराष्ट्र फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है और भी महत्वपूर्ण जानकारी।

योजनाजानकारी
योजना, कार्ड का नामकिसान कार्ड (फार्मर ID)
राज्य गुजरात
फार्मर रजिस्ट्री के लाभKCC कार्ड, सरकारी योजनाओ मे लाभ जैसे सम्मान निधि, फसल बीमा सब्सिडी आदि |
आवस्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड,भूमि दस्तावेज (खसरा, मोबाईल नंबर आदि
आधिकारिक वेबसाईट trngfr.agristack.gov.in
जानकारी वेबसाईट Gujarat Farmer Registry

Gujarat Farmer Registry क्या हैं?

फार्मर रजिस्ट्री यह एक डिजिटल रजिस्टर है यह एक प्रकार से हैं डेटाबेस एकत्रित बॉक्स होता है जो किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने मे किसानों की सहायता प्रदान करती हैं जब एक किसान किसी बैंक से लोन के लिए आवेदन करता हैं तब विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं लेकिन किसान कार्ड होने से सभी जानकारी एक ही कार्ड मे यानि की किसान कार्ड मे मिल जाती हैं |

Gujarat Farmer Registry के लिए जरूरी दस्तावेज ?

किसान कार्ड के बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती हैं जो इस प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड
  • भूमि के दस्तावेज
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • राशन कार्ड

गुजरात फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे आवेदन करे | Gujarat Farmer Registry Online apply 2025

गुजरात किसान कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ सरल स्टेप को फॉलो करे जो इस प्रकार से हैं

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट trngfr.agristack.gov.in पर चले जाना हैं
  • इसके बाद आपको होमपेज पर “किसान रजिस्ट्रेशन” या “Farmer Registration” का विकल्प चुनन लेना हैं।
  • अब आपको नया पंजीकरण “New Registration” पर क्लिक कर लेना हैं।
  • अब इसके बाद Create New user पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल लेना हैं और सबमिट पर क्लिक कर लेना हैं।
  • इसके बाद OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे दर्ज कर लेना हैं ।
  • अब सेट पासवर्ड जो की 8 अंकों का सुरक्षित पासवर्ड create करे और पासवर्ड को ध्यान से रखे
  • इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर Farmer पर क्लिक करे और लॉगिन आइडी ,पासवर्ड से लॉगिन कर लेना हैं आपके फोन पर OTP आएगा और Captcha डाले और login बटन पर क्लिक कर लेना हैं।
  • इसके बाद आधार से लिंक आपकी सभी जानकारी जैसे की, नाम, पिता का नाम ,पता आदि आधार कार्ड की पूरी जानकारी खुद ही दिखेगी जो की एक बार verify, check कर लेना हैं।
  • इसके बाद land Ownership यदि जमीन लीज पर ली गई है डिटेल्स सेक्शन मे जाए।
  • इसके बाद आपको अपना जिला तहसील,गाँव ,और खसरा नंबर आदि भर लेना हैं
  • अब verify All land Details पर क्लिक करे
  • इसके बाद फिर से आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाईल OTP से verify कर लेना हैं
  • इसके बाद ग्रीन ठीक करे और Agree पर क्लिक कर लेना हैं
  • इसके बाद अपना आवेदन कैसे चेक करें? वेबसाइट के “Check Status” सेक्शन में जाकर पंजीकरण नंबर दर्ज कर लेना हैं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment