JMM Samman Yojana jharkhand 2024: झहरखंड मे चुनाओ का महोल है जिसके वजह से हाल ही मे चुनावी पार्टी के द्वारा कई सारी योजनाएं शुरू हुई है | कुछ समय पहले झारखंड के निवासियों के लिए भाजपा सरकार ने गोगो दीदी योजना की घोषणा की थी और अब एक बड़ी खुशखबरी और आ चुकी है यह खुशखबरी उन सभी महिलाओ के लिए है जो झारखंड राज्य की मूल निवासी है जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं है आपने देखा ही होगा हर NEWS, कुछ YOUTUBE , twitter आदि पर
आप को इस योजना के बारे मे हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा की BJP (भारतीय जनता पार्टी ) के द्वारा जारी किया गया गोगो दीदी योजना जवाब मे JMM सम्मान योजना की शुरुआत जो पूरी झारखंड मे चर्चा मे है क्योकि अभी तक झारखंड राज्य मे चुनाव होने की कोई फिक्स तारीख जारी नहीं की गई है ऐसे मे झारखंड के मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने J.M.M सम्मान योजना शुरू करने जा रहे है।
क्या आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है? क्या आप भी जानना चाहते है J.M.M सम्मान योजना क्या है किस -किस को इसका लाभ मिलेगा और किसको नहीं, इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को कितने रुपए मिलेंगे और J.M.M सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म कैसें भरे और आपके मन मे यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा की इस योजना को क्या हम ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है या नहीं पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे।
जैसे की झारखंड राज्य मे ही कई सारी पार्टी है जो अपना अपना दाव आजमाना चाहता है जनता का प्यार पूर्ण रूप से प्राप्त करना चाहते है जैसे की आपने कुछ दिन पहले गोगो दीदी शुरू किया गया जिसमे BJP पार्टी के द्वारा झारखंड राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को हर महीने रू 2100 दिए जाएगा इस योजना का करारा जवाब देने के लिए वह के मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने अपने राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ के सम्मान मे हर महीने रू 2500 की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है |
सूची | गोगो दीदी योजना जानकारी | J.M.M सम्मान योजना |
---|---|---|
शुरुआत की गई | BJP भारतीय जनता पार्टी द्वारा | J.M.M (झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा |
लाभार्थी | ग्रामीण महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर | ग्रामीण महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सम्मान प्रदान करना |
राशि | प्रति माह रू 2100 | प्रति माह रू 2500 |
राशि मिलने की तारीख | हर महीने की 11 तारीख को | हर महीने की 1 तारीख को |
उद्देश्य | महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने मे सहायता प्रदान करती है | महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने मे सहायता प्रदान करती है और भी सुविधा प्रदान करती है |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन / ऑफलाइन | अभी ऑफलाइन पंजीकरण ( बाद मे ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है आवेदन| |
J.M.M का पूरा नाम का झारखंड मुक्ति मोर्चा है
J.M.M योजना क्या है ?
इस योजना की शुरुआत झारखंड राज्य के द्वारा ही शुरू किया गया है इस योजना मे राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सम्मान करना और उनकी हर समस्याओ का समाधान किया जा सके ऐसे मे J.M.M सम्मान योजना से उन सभी महिलाओ को हर महीने रू 2500 की सहायता की जाएगी और साल मे 30,000 की राशि महिलाओ को सम्मान योजना के द्वारा प्रदान किया जाएगा | इस योजना मे लाभार्थी को महीने की हर 1 तारीख को इस योजना की राशि लाभार्थी की बैंक खाते मे भेज दिया जय करेगा |
झारखंड के मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने यह भी बोला है की अगर वह इस बार भी चुनाव जीत जाते है तो इस योजना का लाभ मिलेगा और जब तक सरकार रहेगी तब तक मिलता रहेगा |
J.M.M सम्मान योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
J.M.M सम्मान योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार से है
- महिला आवेदिका झारखंड की मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
- आवेदिका की परिवार की आय सरकार के निर्धारित आय से कम होना चाहिए
- आवेदिका एक सरकारी नौकरी की कर्मचारी नहीं होना चाहिए
J.M.M सम्मान योजना आवेदन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है
ध्यान से और पूरी जानकारी प्राप्त करे की J.M.M सम्मान योजना आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है
- आधार कार्ड ( अनिवार्य है )
- बैंक खाता (पास बुक )
- राशन कार्ड
- वोटर आइडी कार्ड
- मोबाईल नंबर (जो की आधार नंबर से लिंक होना चाहिए )
- DBT आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए ( इसी से आपका पैसा बैंक मे जायगा )
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (ऑप्शन )
J.M.M सम्मान योजना आवेदन पंजीकरण फॉर्म कैसे भरे ?
J.M.M सम्मान योजना हर महीने 1 तारीख को 2500 सभी महिलाओ के खाते मे सम्मान राशि प्राप्त करना चाहते है ऐसे मे आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा हम आपको स्टेप्स बया स्टेप्स पूरी जानकारी जानेंगे
Step.1 दिनांक ____________ सबसे पहले आप पंजीकरण फॉर्म मे दिनांक भरे
Step.2 आवेदिका का नाम ___________यह पर आवेदिका यानि लाभार्थी का नाम भरे
Step.3 पिता /पति का नाम ____________ आप अगर शादीशुदा है तो पति का नाम भरे अंत पिता का नाम
Step. 4 मोबाईल नंबर __________________ नंबर भरे
Step. 5 पंचायत/ वार्ड _________________पंचायत एंव वार्ड का नाम भरे
Step. 6 जिला ___________________- जिला का नाम भरे
Step. 7 ब्लॉक _________________________ यहाँ पर ब्लॉक का नाम भरे
Step. 8 परिवार मे महिलाओ की संख्या ____________________ महिलाओ की संख्या भरे
Step.9 आवेदिका का नाम ___________यह पर आवेदिका यानि लाभार्थी का नाम भरे
JMM Samman Yojana Form PDF कहाँ मिलेगा ?
JMM पीडीएफ़ फॉर्म नीचे दिया गया है लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है :