WhatsApp Group Join Now

महतारी वंदन योजना eKYC कैसे करें | CG Mahtari Vandana Yojana eKYC

Spread the love

क्या आप भी छत्तीसगढ़ के एक महिला निवासी है और महतारी वंदन योजना ₹1000 महिना का लाभ उठा रहे है तो सरकार का आदेश है की अगर आगे भी इसका लाभ आप लेना चाहते है तो आपको eKYC करवाना अनिवार्य है |

जब महतारी वंदन योजना की भाजपा सरकार ने सुरुआत की थी तब से लेकर अब तक हर महिना ₹1000 मिलता रहा है | लेकिन समय के साथ सरकार भी जानने की कोसिस करती है की जो योजना का पैसा दिया जा रहा है वो सही व्यक्ति के पास जा रहा है के नहीं | इसके लिए सरकार KYC या eKYC करवाती है उसी प्रकार से जिस प्रकार से अभी हाल ही में राशन कार्ड KYC / eKYC हुआ था जिसके बारे में हमने पिछले पोस्ट में जाना था की करना कैसे है |

इस पोस्ट में हम जानेंगे की महतारी वंदन योजना के लिए KYC / eKYC कैसे करें ? कवाईसी करते समय किन – किन बातो का ध्यान रखें और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है |

महतारी वंदन योजना केवाईसी क्या है ?

केवाईसी का मतलब होता है अपने कस्टमर को जानना लेकिन सरकार ओर योजना की भाषा मे होता है जो लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे है उस लाभार्थी के बार में जानना यानि जो योजना का पैसा है वो सही व्यक्ति को मिल रहा है के नहीं, कई बार जानकारी अपडेट हम करवा देते है सरल ओर सीधा भाषा मे बोले तो अपडेट जानकारी के लिए|

अभी जो सरकार के और से आदेश आया है उसमे लाभार्थी को eKYC करवाना है |

  • eKYC : ई- केवाईसी एक डिजिटल प्रोसेस होता है जिससे सरकार या बैंक किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है (अभी की बात करें तो सरकार को इसके माध्यम से यह पता रहेगा की महतारी वंदन योजना का पैसा लाभार्थी को ही मिल रहा है के नहीं। इसमें आधार कार्ड के जरिए आपकी जानकारी (नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि) UIDAI से सीधे वेरिफाई की जाती है। यह प्रक्रिया OTP (मोबाइल नंबर पर) या बायोमेट्रिक यानि फिंगरप्रिंट से पूरी होती है।

महतारी वंदन योजना ई – केवाईसी कैसे करें | Mahtari Vandana Yojana ekYC 2025

जब बात केवाईसी की आती है तो कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और साथ मे सिक्युरिटी को भी देखना होता है कई बार तो जब खुद से केवाईसी करने का ऑप्शन दिया जाता है तो लाभार्थी के भी कई गलतियों के कारण उसे लाभ नहीं मिल पता लेकिन इस बार आपको एक ऑप्शन दिया गया है और है आँगनवाड़ी की नचदिकी CSC सेंटर में जाकर |

महतारी वंदन योजना के ई-केवाईसी के अंतिम तिथि होने से पहले ही यहाँ जाकर आपको केवाईसी करवाना होगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा और डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी जिसे अभी हम नीचे जानेंगे |

Mahtari vandana yojana notification
Mahtari vandan yojana notification

महतारी वंदन योजना ई – केवाईसी के लिए क्या – क्या लगेगा

जब बात ई-केवाईसी की आती है तो सारा प्रोसेस डिजिटल होता है लेकिन कुछ जानकारी है जो आपसे पूछी जाती है जो इस प्रकार से है :

  1. आपको आधार नंबर की जरूरत पड़ेगा
  2. आधार से लिंक मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ेगा OTP के लिए
  3. बायोमेट्रिक यानि आपकी फिंगर प्रिंट की जरुरत पड़ेगी

महतारी वंदन योजना eKYC अंतिम तिथि क्या है ?

बात करे महतारी वंदन योजना के अंतिम तिथि की तो 23.09.2025 से सुरु है और 15 दिवस के अन्दर करना है यानि के 15 दिन का आपके पास समय रहेगा इसके बिच ही आपको eKYC करवाना होगा |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment