WhatsApp Group Join Now

PM Internship Scheme 2024: ₹5000 प्रतिमाह युवाओं को मिलेगा, देखिए कैसे करें आवेदन

Spread the love

PM Internship Scheme : 2024 की सबसे बड़ी योजना की शुरुआत हो चुकी है, जिसमे युवाओ को रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है। 10 वी पास और उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता वाले युवा और छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा| इस योजना मे भारत की टॉप 500 कंपनी मे आपको इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा

और साथ मे सरकार आपको पैसा भी देगी और इस योजना मे 5 साल के अंदर तक 1 करोड़ युवाओ को रोजगार मिलेगा | जादा तर कंपनी इसलिए युवाओं को रिजेक्ट कर देती है क्योंकि उनके पास 1-2 साल का Experience नहीं होता ऐसे मे 1 साल के इस ईंटर्नशिप के बाद आपके पास सरकारी सर्टिफिकेट रहेगा की आपने इस कंपनी मे ये काम किया है |

क्या अपने 10वी कक्षा पास कर ली है? क्या अपने भी प्राइवेट नौकरी के लिए बहुत से interview दिए है और अनुभव न होने के कारण नौकरी नहीं मिली है? क्या आप भी सरकारी विभागों ,संगठनों और परियोजनाओं में इंटर्नशिप करना चाहते है? क्या आप कुछ सीखना और कैरियर मे कुछ करना चाहते है ? जिसके माध्यम से आप एक अच्छा कैरियर बना सके। लेकिन समझ नहीं आ रहा है की कैसे इस संमस्याओ से बाहर निकले ऐसे मे PM internship scheme 2024 आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है।

पिछली बार हमने जाना था आज हम जनेगे की पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है? पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है? इंटर्नशिप के दौरान आपको कितना पैसा मिलेगा? पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करे? आदि जानकारियाँ।

PM Internship Scheme details in hindi:

टॉपिक का नाम PM Internship scheme 2024
लाभार्थी 10 वी / 12 वी पास युवा
योजना राशि 5000 रुपए प्रतिमाह
आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष
आधिकारिक वेबसाईट pminternship.mca.gov.in

pm internship scheme 2024 details

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है

पीएम इंटर्नशिप योजना को पायलट परियोजनाओं भी कहाजाता है इस योजना के माध्यम से बेरोजगर युवाओ को एक अच्छा अवसर मिलेगा जिससे की वह अपने आने वाले कल के लिए अभी से मजबूत बना सके। यह एक ऐसी योजना है जो युवाओं को कौशल विकास और अनुभव प्रदान करने का अवसर देती है, इसका उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थानों और मंत्रालयों में इंटर्नशिप करने का मौका देना है |

इस योजना मे भारत के टॉप 500 कॉम्पनी आपको इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है साथ मे हर महीने 5000 पैसा मिलेगा | आप इस इंटर्नशिप मे संचार, कैसे करते है टीम वर्क कैसे होता है आदि यह सब आपको सीखने को मिलेगा जिसके अनुभव से आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पढे >> JMM 2500 रुपए योजना फॉर्म कैसे भरे

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है?

अगर आप भी पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहते है तो कुछ पात्रता है जो होनी चाहिए जो इस प्रकार है :

  • युवाओ की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच मे होना चाहिए
  • उम्मीदवार भारत के मूल निवासी होना चाहिए
  • उम्मीदवार full-time कही अन्य का कर्मचारी नहीं होना चाहिए
  • आवेदक अगर अपनी शिक्षा के दौरान इंटर्नशिप करना चाहता है तो वह regular स्कूल यह कॉलेज का छात्र नहीं होना चाहिए
  • उम्मीदवार ने 10वी / 12 वी / पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा आदि होने चाहिए (इनमे से कोई एक होना ही चाहिए )
  • ITO प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जिनके पास B.A, B.COM, B.HON, B.SC डिग्री है वो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
  • उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम होना चाहिए
  • उम्मीदवार के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए

इसे भी पढे >> लाडो लक्ष्मी हरियाणा 2100 रुपए योजना

पीएम इंटर्नशिप योजना फॉर्म कैसे भरें 2024 | PM Internship Scheme Online Apply

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट pminternship.mca.gov.in पर जाना है
  2. इसके बाद आपको होम पेज मे ही Register Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
  3. अभी आप देख रहे होंगे की उसमे क्लिक करने पर भी ओपन नहीं हो रहा होगा क्योंकि 12 अक्टूबर से आप आवेदन कर सकते है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा |
  4. इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा ( अभी Registration Now शुरू नहीं हुआ है जैसे ही शुरू होगा यहाँ आपको पता चल जायगा )
  5. यहाँ पर आपको 500 कंपनी मे से चुनना होगा और जो भी फील्ड मे आप चाहते है |
  6. इस बात का ध्यान रखे की ये इंटर्नशिप 1 साल के लिए है |

पीएम इंटर्नशिप योजना मे कौन कौन सी कॉम्पनीया इंटर्नशिप का अवसर देगी

कई सारी भारत की टॉप 500 कंपनियां इस योजना मे भाग लेने वाली है जो आपको इंटर्नशिप और रोजगार का मैाका देगी जन्मे से कुछ कंपनी इस प्रकार है :

S.NoCompanyName
1RELIANCE INDUSTRIES LIMITED
2TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED
3HDFC BANK LIMITED
4OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
5INFOSYS LIMITED
6NTPC LIMITED
7TATA STEEL LIMITED
8ITC LIMITED
9INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
10ICICI BANK LIMITED
11POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED
12TATA SONS PRIVATE LIMITED
13WIPRO LIMITED
14HCL TECHNOLOGIES LIMITED
15HINDUSTAN ZINC LIMITED
16RELIANCE JIO INFOCOMM LIMITED
17MAHANADI COALFIELDS LIMITED
18NMDC LIMITED
19HINDUSTAN UNILEVER LIMITED
20REC LIMITED
21JSW STEEL LIMITED
22GAIL (INDIA) LIMITED
23COGNIZANT TECHNOLOGY SOLUTIONS INDIA PRIVATE LIMITED
24LARSEN AND TOUBRO LIMITED
25AXIS BANK LIMITED
26NORTHERN COALFIELDS LIMITED
27OIL INDIA LIMITED
28HINDUSTAN PETROLEUM CORPORATION LIMITED
29JINDAL STEEL & POWER LIMITED
30RELIANCE RETAIL LIMITED
31NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED
32TECH MAHINDRA LIMITED
33POWER FINANCE CORPORATION LIMITED
34ULTRATECH CEMENT LIMITED
35INDUSIND BANK LTD.
36NHPC LIMITED
37STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED
38MARUTI SUZUKI INDIA LIMITED
39VEDANTA LIMITED
40BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED

PM Internship कितने साल का है ?

Pm Internship Scheme मे आप सभी को 12 महीने का एक फूल इंटर्नशिप दिया जाएगा। जिसमे आप अपनी योग्यताओ को और सही रूप से जान पाएंगे और नई – नई स्किल सीखने को मिलेगा और कंपनी मे कार्य कैसे होता है इन सभी के बारे मे जानेंगे और अनुभव प्राप्त कारेगे|

पीएम इंटर्नशिप स्कीम सवाल और जवाब (FAQs):

पीएम इंटर्नशिप के दौरान आपको कितना पैसा मिलेगा?

पीएम इंटर्नशिप योजना के दौरान सभी उम्मीदवारो को हर महीने सरकार की तरफ से 4500 और CSR बजट की तरफ से 500 पैसा मिलेगा जो 5000 होते है हर महीने आपको 5000 रुपए प्राप्त होंगे

पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

पीएम इंटर्नशिप योजना सरकार की आधिकारिक वेबसाइड पर 03 अक्टूबर को जारी किया गया है और आप इस योजना के लिए आवेदन/रजिस्टर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है |

कंपनियां द्वारा कब चयन किया जाएगा

कंपनियां के द्वारा सभी register उम्मीदवाराओ का चयन 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक किया जायगा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment