Cg Mahtari vandana yojana shapath patra pdf : महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन अब आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है जिसे हमने पछले पोस्ट मे जाना था | आज हम जानेंगे की महतारी वंदन योजना स्वघोषणा शपथ पत्र कैसे भरें और पीडीएफ़ फॉर्म आपको कहाँ से मिलेगा | शपथ पत्र को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और किस महिलाओं को स्वघोषणा शपथ पत्र भरने की जरूरत है और किसे नहीं पूरी जानकारी इस विडिओ मे हम जानेंगे |
आप महिला है और योजना का लाभ चाहते है यानि हर महीने 1000 रुपए (सालाना 12000 रुपए) और यदि आपके परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत स्थाई या अस्थाई, प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग या तृतीय वर्ग मे नौकरी पर कार्यरत है मतलब काम करते है तो आपको स्वघोषित शपथ पत्र भरने की जरूरत नहीं है | और परिवार का कोई भी सदस्य कार्यरत नहीं है तो आपको सपथ पत्र भरके आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके जमा करना है |
वही यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य इंकम टैक्स भरते है यानि आयकरदाता है तो आपको महतारी वंदन योजना का स्वघोषित शपथ पत्र भरने की जरूरत नहीं है | और अगर आयकर दाता नहीं है यानि टैक्स नहीं भरते है तो आपको सपथ पत्र भरना है |
स्वघोषणा पत्र क्या होता है ?
स्वघोषणा पत्र एक ऐसा लिखित दस्तावेज पत्र होता है जिसमे लिखा होता है की जो भी आप जानकारी आप फॉर्म भरते समय दे रहे है उसे आप ही भर रहे है और वो सही सही है यानि जो भी आप जानकारी दे रहे है वो सभी जानकारी शै है |
स्वघोषित शपत पत्र भरने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान दें :
- हमेशा सपथ पत्र को काले या नीले पेन से ही भरना है कोई ओर रेंज के पेन का इस्तेमाल नहीं करना है |
- अपनी जानकारी अपने आधार कार्ड के माध्यम से ही भरना है जैसे नाम, पता इत्यादि |
- अगर आप अंगूठा लगाते है तो हस्ताक्षर के जगह पे अंगूठा लगाना है |
- शपथ पत्र के लिए एक गवाह का होना भी जरुरी है और उनका नाम व हस्ताक्षर लिया जायेगा|
- इस फॉर्म में दिए गये सभी नियम शर्तो को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही भरे |
- शपथ पत्र पूरा भरने के बाद शपथ पत्र को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके अपने गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र मे या ग्राम पंचायत मे जमा कर सकते है |
- अगर आप महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो स्वघोषणा सपथ पत्र भरके स्कैन करके पीडीएफ़ बनाके अपलोड करना देना है |
महतारी वंदना योजना स्वघोषित शपथ पत्र कैसे भरें –
- सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम लिखना है वही नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड मे लिखा है |
- अब आपको अपने पति का नाम लिखना है ( आधार कार्ड के माध्यम से यानि जो भी आधार कार्ड मे है वही नाम लिखना है )
- इसके बाद आपको अपना वर्तमान पता यानि की अभी आप जहा पर रह रहें हैं वो पता आपको लिखना है
- अब आपको अपनी स्थाई पता लिखना है जो आपका पर्मानेंट अड्रेस है यानि जो आपके आधार कार्ड मे लिखा है वही लिखे |
- इसके बाद आपको अपने पति का व्यवसाय लिखना है जो भी उनका व्यवसाय है वो कार्य करते है लिख देना है जैसे कृषि , मजदूर इत्यादि |
- अब आपके पति (परिवार) का सालाना आय यानि एक साल मे जितना कमाते है उसे लिखना है
- इसके बाद आपको अपना (आवेदिका का) हस्ताक्षर करना है या अंगूठा लगाते है तो अंगूठा लगाना है|
- इसके बाद आपके जो भी गवाह है उनको हस्ताक्षर ( अंगूठा लगाते है तो अंगूठा लगाना है ) करना है , पुरा नाम और पूरा पता लिखना है |
- अब आपको अपने ( आवेदिका ) हस्ताक्षर करना है और अंगूठा लगाते है तो अंगूठा लगाना है, पूरा नाम लिखना है और अपना पूरा पता लिखना है |
इतना सब सही सही भरने के बाद स्वघोषणा शपथ पत्र को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके अपने गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र मे या ग्राम पंचायत मे जमा कर सकते है | यदि आप फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाइ कर रहे है तो शपथ पत्र को भरके स्कैन करके पीडीएफ़ बनाके अपलोड करना होगा |
महतारी वंदना योजना स्वघोषित शपथ पत्र PDF कैसे डाउनलोड करे ?
स्वघोषित शपथ पत्र पीडीएफ़ डाउनलोड करके उसे आप भर सकते है और चाहे आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरके योजना का लाभ लेना चाहते है आप इसे संलग्न करके जमा कर सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखे की ऑनलाइन प्रोसेस मे आपको पीडीएफ़ बनके अपलोड करना होता है :
FAQs : आपके सवाल और जवाब
महतारी वंदन योजना स्वघोषित शपथ क्या है ?
महतारी वंदन योजना स्वघोषित शपथ एक लिखित पत्र है जिसमे ये लिखा होता है की आप जो भी जानकारी आवेदन फॉर्म भरते समय दे रहे है या जानकारी लिख रहे है वो खुद लिख रहे है और सब सही जानकारी दे रहे है |
महतारी वंदन योजना स्वघोषित शपथ पत्र कहाँ जमा करना है ?
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना स्वघोषणा शपथ पत्र को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके जहां भी आप रहते है अपने गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र मे या ग्राम पंचायत मे जमा कर सकते है और वही अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको शपथ पत्र को सही सही भरके और स्कैन करके पीडीएफ़ बनाके अपलोड करना होगा |
महतारी वंदन योजना स्वघोषित शपथ पत्र कीसे भरना है कीसे नहीं ?
महिला आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य अगर सरकार के अंतर्गत कार्यरत है या कोई भी सदस्य आयकरदाता है यानि टैक्स भरते है तो स्वघोषित शपथ पत्र नहीं भरना है और यदि कार्यरत नहीं है, या टैक्स नहीं देते है तो स्वघोषित शपथ पत्र को भरना है |
स्वघोषित शपथ पत्र को ऑनलाइन अपलोड कैसे करे ?
यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है महतारी वंदन योजना के लिए तो स्वघोषित शपथ पत्र को भरके आपको अपने फोन से स्कैन कर लेना है और स्कैन करके पीडीएफ़ बना लेना है और इस पीडीएफ़ को आप जहां पर आवेदन फॉर्म भरते समय करना होगा कर सकते हैं |
Ok