Mahtari Vandan Yojana 2024 Eligibility : छ.ग महतारी वंदन योजना ₹12000 रुपए के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

Spread the love

Mahtari Vandan Yojana 2024 Eligibility & form PDF: क्या आप भी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और जानना चाहते है की महतारी वंदन योजना 2024 के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है और कौन आवेदन नहीं कर सकते , कीसे इस योजना का लाभ मिलेगा और कीसे नहीं यानि कौन पात्र है और कौन अपात्र पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे |

इस बात का ध्यान रखे की आवेदन करने से पहले आपको पात्रता और डॉक्युमेंट्स आणि आवश्यक दस्तावेज आपको पता होना चाहिए सभी जानकारी के बाद ही आवेदन करे क्योंकि कई बार जल्द बाजी मे फॉर्म आवेदन करना और फॉर्म को भरना शुरू कर देते है लेकिन बाद मे पता चलता है की ये डाक्यमेन्ट तो आपके पास है ही नहीं या किसी करना से आप पात्र ही नहीं और आपकी पूरी महनात खराब जाती है इसलिए पहले से तैयार होके पूरी जानकारी लेके ही किसी भी योजना का फॉर्म भरे आवेदन करे |

cg mahtari vandan yojana eligibility & documents video

महतारी वंदन योजना की जब घोषणा की गई थी भाजपा सरकार द्वारा तब विवाहित महिला का जिक्र किया था लेकिन अब एक विवाहित महिला, विधवा, परित्यक्ता और तलकशुदा महिला भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | जिसकी पूरी जानकारी अभी हम नीचे जानेंगे |

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता (Mahtari Vandan Yojana Eligibility Criteria) 

  1. आवेदिका विवाहित महिला होनी चाहिए यानि शादीशुदा होनी चाहिए |
  2. साथ ही मे अगर आप विधवा, परित्यक्ता , तलाकशुदा महिला है तो आप भी इस योजना के लिए पात्र है यानि आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  3. आवेदिका छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई मूल निवासी होना चाहिए यानि ये योजना छत्तीसगढ़ मे रहने वाले महिलाओं के लिए है |
  4. आवेदिका की उम्र 21वर्ष से अधिक होना चाहिए यानिकी 1 जनवरी 2024 को महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए|
  5. आवेदिका और आवेदिका के पति के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

महतारी वंदन योजना का लाभ इन्हे नहीं मिलेगा (अपात्र )

  1. अगर आप अविवाहित महिला है तो इस योजना के लिए पात्र नहीं है| 
  2. अगर आवेदिका की उम्र 21 साल से कम है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
  3. यदि किसी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकार के बोर्ड ,निगम ,मंडल के अध्यक्ष या उपाध्यक्षहैं या थे तो आप इस योजना के पात्र नहीं हैं |
  4. अगर आपके परिवार के कोई भी सदस्य साल में टेक्स यानिकी आयकरदाता है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
  5. यदि आपके परिवार का कोई भी सदस्य संसद विधायक अभी है या पहले थे तो उस परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का पात्र नहीं है|
  6. यदि आपके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी संस्था से जुड़े हो या सरकारी नौकरी करते हैं तो वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

इस योजना के आवेदन करने और लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज है जो आपके पास होने चाहिए ये जिसे आप चहए तो mahtari vandana yojana cgstate gov in पर जाके भी देखे सकते है और नीचे भी आपको बताया गया है जो इस प्रकार है :

  1. लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो ( इस का बात का ध्यान रखना है की जो आप फोटो देंगे वो जादा पुराना नहीं होना चाहिए )
  2. लाभार्थी और पति का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  3. लाभार्थी व पति का पैन कार्ड की फोटो कॉपी (अगर है तो)
  4. अपने बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  5. स्थानिय निवास प्रमाण पत्र ( निवास प्रमाण / आधार कार्ड / राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र, इनमे से जो भी आपके पास है उसकी फोटो कॉपी )
  6. विवाह का प्रमाण ( विवाह प्रमाण पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र )
  7. राशन कार्ड
  8. विधवा है तो पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  9. परित्यक्ता या तलाकशुदा है तो प्रमाण पत्र

Mahtari Vandana Yojana Form PDF कैसे डाउनलोड करे ?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल मे Fomkaise.com सर्च करना है
  2. अब आपके सामने formkaise.com लिखा अ रहा है इस पर क्लिक करना है
  3. इतना करने के बाद थोड़ा नीचे आना है ये जो पोस्ट है इस पर क्लिक करना है
  4. अब आपके सामने महतारी वंदन योजना कैसे भरे और विडिओ आएगा
  5. आपको थोड़ा नीचे आना है Mahtari Vandana Yojana Form PDF पर
  6. इसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Mahtari Vandana Yojana Form PDF और स्वघोषण पीडीएफ़ दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं |

   

1 thought on “Mahtari Vandan Yojana 2024 Eligibility : छ.ग महतारी वंदन योजना ₹12000 रुपए के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज”

Leave a Comment