WhatsApp Group Join Now

EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है? | ews certificate kon banwa sakta hai 2024

Spread the love

ews प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है : क्या आप एक विद्यार्थी है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है? क्या आप भी अच्छे स्कूल और कॉलेज मे दाखिला करवाना चाहते है और अपनी शिक्षा पूरा करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसे पूरा नहीं कर पा रहे है ? जब बात शिक्षा की करे तो सामान्य (जरनल) वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से जो कमजोर है उनको अधिक परेशानी आती है |

जब वे किसी भी नौकरी के लिए जाते है और उन्हे कुछ प्रतिशत के कारण वह नौकरी नहीं प्राप्त होती और भी अन्य कारण हो सकते है जहाँ पर विद्यार्थियों को असफलता मिलती है और अन्य वर्ग के लोगों को उस स्थान पर आरक्षण के कारण नौकरी मिल जाती है| ऐसे मे EWS सर्टिफिकेट एक अच्छा माध्यम हो सकता है जिसमे जरनल वर्ग के बच्चों को शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र मे आरक्षण मिल जाता है।

मान लीजिए 100 पदों की सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरे जायेगे लेकिन उसमे से सरकार ने पहले ही 20 पदों को EWS प्रमाणित आवेदकों के लिए आरक्षित कर दिया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% का आरक्षण मिल सके।

आज हम जानेंगे की EWS प्रमाण पत्र क्या है? इसका पूरा नाम क्या है? EWS प्रमाण पत्र कौन कौन बनवा सकता है? और भी अन्य जानकारी |

EWS प्रमाण पत्र क्या है?

Ews का अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग। यह उन सभी लोगों के लिए आरक्षण है प्राणली है जिनकी  आर्थिक स्थिति कमजोर है,और सरकार उन सभी की इस समस्याओ से मदद करने के लिए और उन सब की जो गरीब है क्योंकि उन्हे शिक्षा ,नौकरी और दूसरी सुविधाए मिल सके जैसे की स्कूल मे बच्चों के लिए सीट को पहले से रिसर्व करना है जिन बच्चों के पास ews का प्रमाण पत्र है उनको ही यह सीट प्राप्त होगी जिससे की उन सभी बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको आरक्षण प्राप्त हो सके इसमे शिक्षा मे 10% का आरक्षण मिलता है।

EWS का पूरा नाम Economically Weaker Section (र्थिक रूप से मजोर र्ग )

ईडब्ल्यूएस आरक्षण क्या है?

ईडब्ल्यूएस आरक्षण एक प्रकार सामान्य वर्ग के लोग के लिए 10% का छूट है | जिसके माध्यम से अगर आप सामान्य वर्ग मे आते है और आर्थिक रूप से कमजोर है तो ईडब्ल्यूएस आरक्षण के तहत आपको सरकारी नौकरी परीक्षा, शिक्षा आदि मे लाभ/छूट मिलता है |

EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है | EWS Certificate Eligibility Criteria

जैसे की आप जानते है की EWS मे 10% का आरक्षण मिलता है लेकिन हर कोई EWS प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकता है इसके लिए आपको पात्र होना जरूरी है जो इस प्रकार है :-

  • वह मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम होना चाहिए इस आय प्रक्रिया मे आप एक किसान ,व्यापारी ,नौकरी करने वाले लोग भी हो सकते है
  • आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि जमीन नहीं होना चाहिए
    • 1000 वर्ग फुट से अधिक निवास जमीन नहीं होना चाहिए
  • एक आवेदक अन्य अनुसूची जाति से नहीं होना चाहिए जैसे की SC/ST एंव OBC सूची नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के जरनल वर्ग का होना चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए

EWS प्रमाण पत्र PDF कैसे डाउनलोड करें ?

EWS प्रमाण पत्र का पीडीएफ़ डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है :

EWS कौन बनवा सकता है (FAQs)

क्या सरकारी कर्मचारी ews बनवा सकता है

नहीं, अगर आप एक सरकारी कर्म चारी है तो EWS नहीं बनवा सकते |

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग बनवा सकते है |

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कहां बनता है

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते है | लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके राज्य के eDistrict वेबसाईट मे ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन होना चाहिए |

ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म

ईडब्ल्यूएस (EWS) का फूल फॉर्म economically Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग )

ईडब्ल्यूएस कितने रुपए में बनता है

ईडब्ल्यूएस कितने रुपए मे बनता है ये आपके राज्य पर भी निर्भर करता है 10 रुपए से 100 रुपए तक बनवाने मे लग सकता है | अलग – अलग राज्य मे अलग – अलग हो सकता है

ईडब्ल्यूएस में कौन सी जाति आती है

ईडब्ल्यूएस मे आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग आता है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment