WhatsApp Group Join Now

gogo didi yojana online apply : गोगो दीदी ₹2100 योजना फॉर्म कैसे भरे

Spread the love

gogo didi yojana online apply: क्या आप ने भी सुनी है यह खबर जिसमे झारखंड सरकार ने एक नई योजना लाने की घोषणा की है, आप जानते ही होंगे की पिछले 2 महीने पहले से ही चल रही है मैया योजना जो की हर महीने सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को हर महीने 1000 रुपए दिए जा रहे है इस बीच एक और खुशी की एक बड़ी लहर सुनने आ रही है

जिसमे झारखंड की सभी बेटियों और महिलाओ को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना का नाम gogo didi yojana है क्या है गोगो दीदी योजना , किसे इसका लाभ मिलेगा किसे नहीं , कितने रुपए मिलेंगे और गोगो दीदी योजना का फॉर्म कैसे भरें Online और Offline पूरी जानकारी अभी हम नीचे जानेंगे

जैसे की झारखंड राज्य मे अभी कुछ समय बाद चुनाव होने वाले है और हर पार्टी अपनी तरफ से जनता को सहयता प्रदान करना चाहती है चुनाव के इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक ऐसे ही योजना की शुरुआत करने वाली है जिसमे आर्थिक रूप से सभी कमजोर महिलाए जो अपनी परिवार को सही रूप से पालन पोषण नहीं कर सकती है।

ऐसे मे गोगो दीदी योजना उन सभी महिलाओ के लिए लाभ करी होगा जो आर्थिक समस्याओ से परेशान है यह योजना महिलाओ को हर महीने 2100 का आर्थिक सहायता प्रदान करती है झारखंड राज्य मे अभी तो एक से एक योजना आने की संभावनाए है जब हेमंत सरकार द्वारा 18 वर्ष से सभी महिलाओ को मैया योजना का लाभ मिल जैसे की आप ऊपर देख सकते है जिसे की आर्थिक कमजोर महिलाओ को संसाधन के रूप मे भी सहायता प्रदान की जाए

सूची जानकारी
योजना का नाम गोगो दीदी योजना
राज्य का नाम झारखंड
योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक सहयोग देना
लाभहर महीने 2100 रुपए
आयु सीमा 15 से 49 वर्ष
योजना निर्माण कर्ता BJP( भारतीय जनता पार्टी )
वेबसाईट jharkhand.gov.in/
योजना कब शुरू होगी (Date)अक्टूबर 2024

गोगो दीदी योजना क्या है?

गोगो दीदी योजना यह झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किया गया योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के रहने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।इस योजना के द्वारा आप झारखंड राज्य की सभी महिलाओ जो आर्थिक रूप से कमजोर उन सभी की आर्थिक सहायता की जा सके इस योजना मे माँ और बच्ची को हर महीने 2100 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी यह योजना की शुरुआत जो अक्टूबर महीने मे होगी जिसमे आप अगर एक साल का की राशि देखे तो 25200 का लाभ होगा

गो गो दीदी योजना पात्रता (Eligibility)

इस योजना मे आवेदन करने लिए यानि 2100 रुपए प्रतिमाह योजना के लिए आप पात्र होने चाहिए जो इस प्रकार है :

  • आवेदक झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए
  • आपकी आयु 15 से 49 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप टेक्स के दायरे मे नहीं आने चाहिए यानि आपकी सालाना आय कम होनी चाहिए
  • खुद का बैंक खाता होना चाहिए
  • पहले से कोई इस प्रकार की योजना का लाभ न ले रहे हो

गो गो दीदी योजना आवश्यक दस्तावेज (Document)

गो गो दीदी योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए तभी आप योजना का लाभ ले पाएंगे :

  • आधार कार्ड ( कोई भी योजना क्यों न हो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है )
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र ( आपकी आय की जानकारी के लिए योजना मे आवश्यक होता है )
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • आपके खाते मे npci dbt होना चाहिए
  • आवेदक के पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए

gogo didi yojana online apply | गोगो दीदी ₹2100 योजना फॉर्म कैसे भरे 2024

गो गो दीदी योजना के लिए आप 2 तरीके से फॉर्म भर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अभी हम नीचे जानेंगे :

1. गोगो दीदी योजना के लिए Online Apply कैसे करे

  • सबसे पहले आपको gogo didi Yojana की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  • इसके बाद होम पेज मे ही आपको login/Register का ऑप्शन दिख जायगा
  • register पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे जो जो जानकारी पूछी जा रही है सही – सही भर देना है जैसे नाम, मोबाईल नंबर आदि
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा इसे भर के सबमिट कर देना है
  • इसके बाद login पर लिक करके लॉगिन कर लेना है
  • अब gogo didi yojana Apply पर क्लिक करके योजना के लिए आवेदन फॉर्म को भरना है
  • पूछि गई जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सभी जानकारी को एक बार चेक कर लेना है
  • इतना सब करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |

2. गोगो दीदी योजना के लिए ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • इसके लिए आपको Gogo didi yojana form Pdf की जरूरत पड़ेगी
  • इसे आप दिए गए लिंक से या आधिकारिक वेबसाईट से form pdf डाउनलोड करके
  • प्रिन्ट निकलवा के जो-जो जानकारी पूछी गई है भरना है
  • इस बात का ध्यान रखे की गले और नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
  • इसके बाद जो – जो आवश्यक दस्तावेज है उसकी फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करना है
  • इतना करने के बाद ब्लॉक या पंचायत कार्यालय समे जाके जमा कर देना है

इसे भी पढे >> माईया सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरें ?

Gogo Didi Yojana Status Check कैसे करें

अगर आप भी गोगो दीदी 2100 रुपए योजना के लिए आवेदन करते है तब ये दिमाग मे होता है की जमा हुआ के नहीं और पैसा कब से मिलेगा आदि | जिसे आप आसानी से चेक कर सकते है :

  • इसके लिए आपको गोगो दीदी योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
  • होम पेज मे ही आपको Status check का ऑप्शन मिल जायगा
  • इस पर क्लिक करना है इस बात का ध्यान रखे की स्टैटस चेक करने के लिए आपको Login होना जरूरी है
  • अब आपके सामने डैश्बोर्ड एग जिसमे आपको फॉर्म जमा हो गया है या नहीं , कोई मिस्टैक तो नहीं और भी कई सारी जानकारी आप देख सकते है
  • यहाँ तक की जब जब आपके खाते मे पैसे जाएंगे आप यहाँ से देख पाएंगे की आपके खाते मे योजना का पैसा भेज गया है के नहीं |
WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “gogo didi yojana online apply : गोगो दीदी ₹2100 योजना फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment