DBT Form kaise bhare pdf : क्या आपको भी अपने अकाउंट से Npci dbt लिंक करवाना है और समझ नहीं अ रहा की कैसे करे? क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है और डीबीटी लिंक ( Dbt Link) करने का फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है पूरी जानकारी जानेंगे और साथ मे ये भी की Dbt link form pdf कहाँ से डाउनलोड करना है |
Dbt क्या होता है ?
DBT का Full Form होता है डायरेक्ट बेनेफिट ट्रैन्स्फर ( Direct Benefit Transfer ) यानि के जो भी लाभ (benefit) आपको सरकार की तरफ से मिल रहा है जैसे योजना का पैसा, सब्सिडी, आवास का पैसा इत्यादि वो सभी का जो पैसा है लाभ है वो आपके एक ही अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
बैंक अकाउंट मे डीबीटी लिंक कैसे करे | Dbt Form Kaise Bhare
अपने बैंक अकाउंट मे DBT लिंक करने के लिए आपको एनपीसीआई डीबीटी ( NPCI DBT) फॉर्म को भरना है और जिस भी अपने बैंक आकॉउन्ट से आप dbt link करवाना चाहते है हो जाएगा | NPCI DBT फॉर्म को भरना कैसे है , किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है वो इस प्रकार है :
- सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखना है
- अब यहाँ आपको अपना बैंक का नाम लिखना है
- इस जगह आपको तारीख (Date) जिस दिन भी आप इस फॉर्म को जमा करने जा रहे है उस दिन की तारीख लिखनी है |
- यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है ( ध्यान रखे यहा हर जगह आपको उसी अकाउंट का डिटेल्स लिखनी है जीमे आप DBT लिंक करवाना चाहते हैं |
- यहाँ आपको अपना नाम लिखना है |
- अब आपको फिर से अपना अकाउंट नंबर लिखना है
- इसके बाद आपको इन तीनों मे (✔) सही टिक कर देना है
- इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) करना है अगर अंगूठा लागते है तो अंगूठा लगाना है
- अब आपको OPTION FOR RECEIVING DBT BENEFITS पर अ जाना है यहाँ पर आपको पहला जो ये आप देख रहे है इस पर (✔) सही टिक कर देना है इतना करने के बाद
- यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है
- Signature पर आना है और जो भी हस्ताक्षर (signature) आप अब तक बैंक मे करते आए है वही signature आपको करना है | अगर आप हस्ताक्षर नहीं करते अंगूठा लगते है तो अंगूठा लगाना है |
- Name : इस जगह आपको अपना नाम लिखना है
- Mobile Number : यहाँ पर आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है
- Email : उसके बाद अगर आपके पास ईमेल आइडी ( Email ID) है तो आपको यहाँ पर अपना Gmail/Email id लिखना है |
- यहाँ फिर से आपको अपना एक हस्ताक्षर (Signature) करना है और अगर अंगूठा लगते है तो आपको अंगूठा लगाना है |
DBT की जरूरत क्यों पड़ती है ?
पहले क्या होता था जब कभी भी आपको सरकार की तरफ से लाभ मिलता था पैसा ट्रैन्स्फर किया जता था तो आपके जीतने भी अकाउंट है जिस जिस अकाउंट को आपने दिया है उस सभी अकाउंट मे अलग अलग योजना का पैसा, सब्सिडी, जो भी लाभ था वो जाता था इससे सभी तक सरकार की ओर से भेजा गया पैसा नहीं पहुच पाता था और धोखा धड़ी जैसे चीजे भी होती थी
इन सब चीजों को रोकने के लिए और हर एक नागरिक तक लाभ पहोचए इस चीज को ध्यान रखते हुए साकार ने DBT की सुरुआत की ताकि जो भी योजना या किसी भी चीज का पैसा सरकार द्वारा दिया जाता है वो सब डायरेक्ट खाता धारक के एक ही अकाउंट मे जिसमे dbt link है उस अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
बैंक अकाउंट से Dbt लिंक नहीं कराने पर क्या होगा ?
अगर आप अपने बैंक अकाउंट से DBT लिंक नहीं कराते तो जो भी योजना का पैसा है किसी का भी आप लाभ नहीं उठा पाएंगे यानि के अगर योजना का लाभ चाहिए जो भी सरकार के द्वारा पैसा भेजा जाता है ओर आपको भी मिलता है तो डीबीटी लिंक कराना बहुत ही जरूरी है |
बैंक अकाउंट मे आधार लिंक है या नई कैसे चेक कैरे ?
इसके लिए आपको नीचे बताए गए आधार के official वेबसाईट पर जाना है
Dbt का फॉर्म भरने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ?
जिस भी बैंक का आप NPCI DBT फॉर्म क्यों न भर रहे हो बात करे डॉक्यूमेंट की तो NPCI Dbt adhaar seeding फॉर्म मे लिखा होता है की आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकिन कई बैंक ओर ब्रांच मे ekyc भी मांगा जाता है इस चीज का ध्यान रखे |
- आधार कार्ड
- eKYC ( कई बैंक और ब्रांच मे मांग जाता है )
- पेन कार्ड ( पेन कार्ड की फोटो कॉपी )
DBT Form Pdf Download कैसे करे ?
Dbt form pdf download link आपको नीचे दिया गया है इस पर आपको क्लिक करके यहाँ से download कर सकते हैं :
muja apna nam shi krna ha or dat of birth