WhatsApp Group Join Now

इंडियन बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे बदले 2025

Spread the love

Indian bank Mobile No Change form pdf : क्या आप भी इंडियन बैंक मे अपना मोबाईल नंबर  Change/Update या लिंक करवाना चाहते है ? तो आप आसानी से इंडियन बैंक मोबाईल नंबर लिंक/अपडेट का फॉर्म भरके कर सकते हैं |

कई बार किसी कारण से हमारा नंबर बंद हो जाता है और जब हम नया खाता खुलवाते है तब जल्दीबाजी में हम कोई  भी नम्बर दे देते हैं| और नम्बर देते समय हमें पता नहीं होता की इसके क्या-क्या सुविधा हमें प्राप्त होने वाले हैं और हम कोई भी नम्बर बिना सोचे समझे दे देते हैं| जिसका अफ़सोस हमे बाद में होता है क्योंकि आप पैसे का कभी भी लेनदेन करते है, या कोई योजना का पैसा आता है, या कोई अनलाइन काम क्यों न हो आपके उसी नंबर पर मैसेज आता है जिस नंबर को आपने बैंक मे लिंक करवाया होता है |

आज हम जानेंगे की इंडियन बैंक मोबाइल नम्बर लिंक/चेंज का फॉर्म सही तरीके से कैसे भरना है? और फॉर्म भरने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना है| मोबाइल नम्बर चेंज की जरूरत क्यों पड़ती है और इस फॉर्म के साथ हमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगाने की जरूरत पड़ती है? इस फॉर्म को कैसे, कहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं हर एक और पूरी जानकारी जानेंगे |

Indian बैंक में मोबाइल नम्बर की जरूरत क्यों पड़ती है-

नंबर को बदलवाने (चेंज) की जरूरत हमे कई कारणों से हो सकता है जो इस प्रकार है :

  1. बैंक में दिया हुआ नम्बर जो अब हमारे पास किसी भी कारण से नहीं होता या बंद होने के कारण
  2. जल्दबाजी में अपना पुराना नम्बर जो हमे याद होता है या जो बंद हुआ होता वही दे देते हैं
  3. मोबाइल नम्बर खो जाता है या किसी और के नाम पर चालू होने के कारण पुराना नंबर बैंक मे हटवा के नया लिंक करवाने की जरूरत पड़ती है
  4. किसी कारण से सिम कभी बंद हो जाता है जिस वजह से हम ऑनलाइन किसी भी प्रकार का लाभ नहीं उठा पाते हैं और न ही कोई भी ट्रांजेकसन का मैसेज न आने के कारण |
  5. पुराना नंबर ज्यादा लोगों के पास शेयर होने के कारण भी हमे नया नंबर को लिंक करवाने की जरूरत पड़ जाती है ताकि जादा लोगों को न पता हो |

आजकल ऑनलाइन का जमाना है और बैंक में मोबाइल नम्बर का लिंक होना बहुत जरुरी है मोबाइल नम्बर लिंक होने से हम कई लाभ उठा सकते हैं जैसे-ATM कार्ड की सुविधा और ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा उठा सकते हैं और साथ मे नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग इत्यादि जो की वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यक है| 

  • बिना नम्बर लिकं किये नहीं हो सकता ऑनलाइन ट्रांजक्शन-

मोबाइल नम्बर लिंक किये बिना आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन pay, या ऑनलाइन पैसों का लेन-देन नहीं कर सकते हैं जिसके लिए बैंक में आपका मोबाइल नम्बर लिंक होना बेहत ही जरुरी है|

अपने बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर जोड़ने के फायदे

  • आप घर बैठे खाते से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी आप अपने फोन से प्राप्त कर सकते हैं|
  • अपने खाते में किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे- पैसे जमा, पैसे निकालने,या भेजे गये पैसो और कितने पैसे कहाँ कट रहें है इत्यादि हर जानकारी आपको मेसेज द्वारा प्राप्त हो जाती है|
  • अपने खाते की पूरी ट्रांजेकशन इंट्री/इस्टेटमेंट जो की हम बैंक में करते हैं यानि इंडियन बैंक स्टेटमेंट वे आप अपने घर बैठे पता और डाउनलोड कर सकते हैं|
  • खाते से मोबाईल नम्बर लिंक करने से आप वर्तमान की सभी ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ उठा सकते है जैसे – ATM Card, Google Pay, Paytm, Upi और भी अन्य ऑनलाइन सुविधा का लाभ आप आसानी से उठा सकते ही हैं|  
  • मोबाईल नंबर के माध्यम से किसी को भी आप पैसे भेज सकते हैं
  • बैंक की सारी सुविधाएं आप अपने मोबाईल मे ही मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका नंबर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए |
  • NPCI DBT Adhaar seeding अगर आपको अपने अकाउंट मे करवाना है या स्टैटस चेक करना है उसमे भी आपको मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ती है

मोबाइल नम्बर चेंज फॉर्म भरने से पहले ध्यान रखें

  • हमेशा फॉर्म काले या नीले पेन से ही फॉर्म भरना है अन्य कोई भी रंग के पेन का इस्तेमाल नहीं करना है|
  • हमेशा फॉर्म में केपिटल लैटर यानिकी बड़ी ABCD….में लिखना है|
  • फॉर्म में साफ-साफ लिखना है किसी भी प्रकार का कटपिट न करे |
  • जो भी हस्ताक्षर ( सिग्नेचर) आप बैंक मे करते हैं वही हस्ताक्षर आपको करना है यदि आप हस्ताक्षर के जगह पर अंगूठा लगाते है तो आपको अंगूठा लगाना है |
  • फॉर्म मे वही तारीख लिखे जिस दिन आप फॉर्म को बैंक मे जमा करने जा रहे है

indian bank mobile no change form pdf
Indian Bank customer request form mobile number change

इंडियन बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे बदले | Indian Bank mobile No Change form kaise bhare

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्रांच का नाम लिखना है|
  2. Date- जिस दिन आप यह फॉर्म बैंक में जमा करने जा रहे हैं उस दिन का तारीख/दिनांक लिखना है|
  3. Name- यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है|
  4. Account No. – यहाँ पर अपना खाता संख्या लिखना है|
  5. Mobile No. – जो नया मोबाइल नम्बर आप अपने बैंक से लिकं करना चाहते हैं वह लिखना है|
  6. New Mobile No.- यहाँ पर आपको सही टिक करके अपना नया मोबाइल नम्बर लिखना है|  
  7. Existing Mobile No. – यहाँ पर आपको अपना पुराना मोबाइल नम्बर लिखना है अगर याद न हो की खाता खुलवाते समय कौनसा नंबर आपने लिंक करवाया था तो आपको इसे ऐसे ही छोड़ देना है |
  8. Signature of Customers.- यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर करना हैं या और अगर आप अंगूठा लगते है तो अंगूठा लगाना है|
  9. Name Of Customers: यहाँ पर अपना पूरा नाम लिखना है|
  10. Address: यहाँ पर आपको अपना पता लिखना है जो भी आपका पता है यानि जहा भी आप रहते हैं |
indian bank ka mobile number change form kaise bhare video

इस फॉर्म के साथ क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है-

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पेन कार्ड की फोटो कॉपी

Indian बैंक मोबाइल नम्बर Register/change फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें?

Indian Bank Mobile number change form Pdf को डाउनलोड करके आप घर से ही भरके बैंक मे जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक मे जाके फॉर्म लाके फिर बैंक जाके जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका समय भी बचता है

फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करना है

indian me mobile number change kaise kare
indian me mobile number change
  1. जैसे आप ओपन करेंगे आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा
  2. पासवर्ड मे आपको formkaise.com लिखना है
  3. इसके बाद आपका पीडीएफ़ ओपन हो जाएगा इसे आप प्रिन्ट करके भरके बैंक मे जमा कर सकते हैं

निष्कर्ष – इंडियन बैंक मोबाईल नंबर कैसे बदले

उमीद करता हु की आपको समझ आ गया हो की इंडियन बैंक मे मोबाईल नंबर Change/Update यानि पदलने का फॉर्म कैसे भरते है और फॉर्म भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है, फॉर्म आप कहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं और बाकी जानकारी | कोई सवाल हो या कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment