Self check kaise bhare : क्या आपको भी पैसे की जरूरत है और Bank of Baroda, SBI, Bank of India, PNB, Axis Bank, HDFC Bank, Union Bank या किसी भी बैंक का सेल्फ चेक भरके बैंक से पैसा निकलना चाहते हैं ऑफलाइन |
वैसे तो पैसे निकालने के कई तरीके है जैसे-एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है, बैंक मे पैसा निकालने वाला फॉर्म भरके पैसा निकाल सकते हैं वही ऑनलाइन की बात करे तो आपके पास UPI पेमेंट और एटीएम कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इन सब में अपना ही लिमिट होता है
उस लिमिट के बाद आप पैसे नही निकाल सकते है ऐसे में चेक आपका सबसे अच्छा माध्यम बन जाता है चाहे आपको 50 हजार की जरूरत हो या 1 लाख की या इससे अधिक आप आसानी से Self Check भरके पैसे निकाल सकते हैं उसके लिए आपको सेल्फ चेक को सही से भरना होता है और कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जो अभी हम नीचे जानेंगे|
आज हम इसी के बारे मे जानेंगे की Self चेक कैसे भरते हैं, सेल्फ चेक में कितने signature करना होता है और सेल्फ चेक को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है |
सेल्फ चेक क्या होता है?
यह एक प्रकार का चेक होता है जिसका इस्तेमाल हम खुद के लिए पैसे निकालने के लिए करते हैं इसलिए इसे Self Check कहाँ जाता है |
Self चेक कैसे भरते हैं | चेक से पैसे कैसे निकाले
1. Date – यहाँ पर आपको उस दिन की तारिख लिखनी है जिस दिन आपको इस चेक से पैसे निकालना है |
2. Pay – इस जगह आपको self लिखना है |
3. अब आपको इसमें जितना भी पैसे निकलना है यहाँ पर उसे शब्दों (words) में लिखना है
4. इसके बाद इस बॉक्स में आपको जितना पैसे निकालना है उसे अंको( numbers) में लिखना है |
5. यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर (signature) करना है| ध्यान रखें जो भी आप बैंक में हस्ताक्षर करते हैं वही हस्ताक्षर आपको यहाँ पर करना है |
6. इतना करने के बाद आपको एक signature अपने इस चेक के पीछे भी करना है|
सेल्फ चेक भरते समय इन बातो का ध्यान रखें –
- सेल्फ चेक भरते समय हमेसा काले या नीले पैन का ही स्तेमाल करें अन्य कोई और रंग के पेन का स्तेमाल न करें |
- सेल्फ चेक भरते समय कट-फिट या ऑवर-राइटिंग न करे |
- दिनाकं/तारीख उसी दिन का लिखें जिस दिन आप बैंक चेक से पैसे निकालने के लिए जा रहे हैं |
- सेल्फ चेक भरने के बाद बैंक जाके एक signature आपको चेक के पीछे करना है |
चेक में कितने signature करना होता है?
सेल्फ चेक में आपको एक signature चेक को भरते समय नीचे करना है और चेक भरने के बाद एक signature आपको चेक के पीछे भी करना है |
बैंक के चेक में चेक नम्बर कहाँ होता है?
कोई भी बैंक का Self चेक हो बैंक के चेक में चेक नम्बर हमेसा नीचे होता है| ये जो नम्बर आप सुरु में देख रहे हैं इसी को ही चेक नम्बर कहा जाता है |
निष्कर्ष- बैंक चेक कैसे भरे
आज हमने जाना की सेल्फ चेक कैसे भरते हैं और सेल्फ चेक के माध्यम से पैसे कैसे निकाले और चेक को भरते समय किन -किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | अगर आपका कोई सवाल हो या कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते हैं |
सेल्फ चेक से कौन पैसे निकाल सकता है?
सेल्फ चेक का इस्तेमाल हम खुद पैसे निकालने के लिए करते है
चेक के पीछे क्या लिखा जाता है?
अगर आप सेल्फ चेक भरते है तो चेक के पीछे आपको अपना एक हस्ताक्षर करना होता है वही अगर आप किसी दूसरे को देने के लिए चेक भर रहे है यानि किसी दूसरे के नाम पर तो आपको चेक के पीछे कुछ नहीं लिखना होता , जिनको आप चेक देंगे जब वो अपने बैंक मे चेक को जमा करने जाएंगे तब अपना नाम, अकाउंट नंबर और मोबाईल नंबर लिखेंगे |
चेक से पैसे निकालने के नियम
अगर आप चेक के माध्यम से खुद पैसे निकलना चाहते हैं तो आपको Pay मे SELF लिखना होता है |
चेक पर क्या क्या लिखा होता है?
चेक पर तारीख, हस्ताक्षर, जितना पैसा आपको निकालना या किसी को देना है वो शब्दों और अंकों मे , जिसे आप चेक देने वाले है उसका नाम और अगर आप खुद पैसा निकालने के लिए चेक भर रहे है तो Pay मे नाम के जगह पर SELF लिखना होता है |