WhatsApp Group Join Now

IGNOU का फॉर्म कैसे भरें 2025 {Online}

Spread the love

IGNOU ka form kaise bhare : नमस्ते दोस्तों! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, जो लाखों छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग (ऑनलाइन शिक्षा) के जरिए पढ़ाई करने का अवसर देती है।अगर आप भी नौकरी करते हैं,या Regular कॉलेज नहीं जा सकते, और किसी अन्य कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। तो ऐसे मे IGNOU आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।

अगर आप भी एक शिक्षित नागरिक बनाना चाहते है और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं तो आपको IGNOU से सम्बंधित सभी जानकारी पता होना चाहिए। क्योंकि जानकारी की कमी के कारण कई बार आपको नुकसान हो सकता हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

जैसे की आप जानते हैं की सरकारी विश्वविद्यालयों में फीस कम होती है, जबकि निजी विश्वविद्यालयों और डिस्टेंस लर्निंग(ऑनलाइन लर्निंग ) प्लेटफॉर्म्स मे अधिक फीस होती है। वहीं, IGNOU एक सरकारी ओपन यूनिवर्सिटी है, जो कम लागत में अच्छी शिक्षा प्रदान करती है। IGNOU कम फीस में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध कराता है, जो सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए पूरी तरह से मान्य हैं।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की IGNOU फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे? इस फॉर्म को भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं और सभी जरूरी जानकारी।

IGNOU यूनिवर्सिटी क्या हैं ?

IGNOU का पूरा नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) है। IGNOU यह एक OPEN LAERNING प्लेटफॉर्म है यानि की यह एक ऐसे स्थान है

  1. यहाँ पर कोई भी घर बैठे पढ़ाई कर सकता हैं.
  2. इस यूनिवर्सिटी मे रोजाना कॉलेज जाने की जरूरी नहीं होता हैं
  3. इस मे आपको पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं
  4. जिसके जरिया एक नौकरी करने वाला छात्र भी पढ़ाई और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं
  5. इस यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेने के लिए और सबसे खास बात यह है कि यहां कोई उम्र सीमा नहीं है, यानी कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में पढ़ाई कर सकता है।
  6. इसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और स्टडी मटेरियल डिजिटल रूप में मिलता है, जिससे घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उन छात्रों को मिलता हैं जो ,नौकरी पेशा,गृहिणियां, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी आदि कर रहे है और उसके साथ अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं

इसे भी पढे >> UPSC का फॉर्म कैसे भरे

IGNOU कोर्स कौन-कौन से हैं?

IGNOU में 300 से अधिक कोर्स हैं, जो आप सभी छात्रों के लिए एक सुनहर अवसर प्रदान करता हैं जिसके माध्यम से आप अपना एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं आज के समय मे शिक्षा बहुत जरूरी हैं:- जैसे BA, MA, B.Com, M.Com, MBA, BCA, MCA, और डिप्लोमा प्रोग्राम, जिनमें हर साल जनवरी और जुलाई में एडमिशन के लिए आवेदक कर सकता है। इसकी डिग्री UPSC, SSC, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं में मान्यता मिली है।

IGNOU Admission जरूरी डॉक्यूमेंट

क्या आप भी अपनी आगे की शिक्षा को पूरा करना चाहते हो तो इसके लिए आपको IGNOU विश्वविद्यालय मे दाखिला करना होगा और उसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट पूरी और सही जानकारी होना बहुत जरूरी है डॉक्यूमेंट की लिस्ट के पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • फोटो (100 KB से कम)
  • हस्ताक्षर (100 KB से कम)
  • आयु प्रमाण पत्र (200 KB से कम)(आधार कार्ड )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (200 KB से कम)
  • 10+2 मार्कशीट/प्रमाण पत्र 200 KB से कम
  • अन्य प्रमाण पत्र(200 KB से कम
  • श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी, यदि आप SC/ST/OBC/EWS श्रेणी में आते हैं (200 KB से कम)

IGNOU विश्वविद्यालय मे दाखिला के लिए फीस का भुगतान कैसे कर सकते है (Payment method)

  • क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीजा)
  • डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपे)
  • नेट बैंकिंग

IGNOU फॉर्म ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करे | IGNOU ka form kaise bhare

  • सबसे पहले आपको IGNOU विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाईट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना हैं।
  • इसके बाद IGNOU यूनिवर्सिटी का होम पेज खुलेगा
  • अगर आपको ignou द्वारा कौन-कौन से कोर्स की सुविधाए प्रदान की जाती हैं उसकी जानकारी के लिए आपको Programme Information पर चले जाना हैं और कोर्स की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको Click Here For New Registration का ऑप्शन पर click कर देना हैं
  • अब आपको Student Registration form भर लेना हैं इस मे आप से पूछी गई जानकारी को सही और ध्यान से भर लेना हैं और एक username Create कर लेना हैं।
  • अब Applicant’s Full Name (as per Education Document ) अनुसार भर लेना हैं चालू Email Id, Mobile Number, भरे
  • इसके बाद आप 8 अंकों का मजबूत पासवर्ड बना लेना हैं।
  • अब आपको Captcha Verification के लिए भर लेना हैं और register पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको फिर से होम पेज पर आना हैं,इसके बाद login id और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर लेना हैं।
  • Login करने के बाद दाखिला पत्र मे व्यक्तिगत जानकारी एंव शैक्षणिक योग्यता और पूछी गई सभी जानकारी भर लेना हैं।
  • इसके बाद DEB ID नंबर भर लेना हैं और next पर क्लिक कर लेना हैं
  • अब आपको अपने course यानि की programme Details को चुन लेना हैं और एक बार submit पर क्लिक करने से पहले आपको सभी जानकारी को चेक कर लेना हैं और next पर क्लिक कर लेना हैं।
  • अब आपको अपने Relevant Qualification को चुन लेना हैं इसका मतलब की यह हैं की आप के 10+2 मे कौन से विषय आपके पास थे उनको चुने
  • अब आपको study Material type Selection को चुन लेना हैं और submit पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको अपना पता यानि की Address भर लेना हैं जिससे की study material आपके पास पहुच सके अब सबमिट पर क्लिक कर लेना हैं
  • इसके बाद ऊपर दिए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लेना हैं और अपलोड कर देना हैं document का साइज़ कम से कम 10kb से 200 kb के बीच मे होना चाहिए अब submit पर क्लिक कर लेना हैं
  • अब आपको अपने Course के अनुसार फीस का भुगतान i Agree पर क्लिक करके Accept & proceed for payment पर क्लिक कर लेना हैं
  • इसके बाद status check करने के लिए आपको दुबारा login कर लेना हैं और payment की receipt आप Application Summary से डाउनलोड कर सकते हैं

Application summary मे कुछ जानकारी जो इस प्रकार से हैं

  • Control Number 231**********
  • Enrollment Number: (जब आपका Admission confirm हो जाता है तब Enrollment number यह दिख जाता हैं
  • Course Applied In: (जो अपने कोर्स चुना हैं उसका नाम
  • Regional Center: (state name )
  • Program Study Center: college का नाम और shift लिखा होता हैं
  • Print Payment Acknowledgment : payment की receipt (डोनलोंड )
  • Print Application Form: Application (Download) आप कर सकते है
  • Admission Status
  • ID Card(use your enrollment number as password
  • cancel Admission

IGNOU का फॉर्म कैसे भरें 2025 सवाल और जवाब (FAQs)

IGNOU एडमिसन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

IGNOU एडमिसन 2025 की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 हैं

2025 में इग्नू बीएड के लिए पासिंग मार्क्स क्या हैं?

IGNOU के छात्रों को परीक्षा THEROY और प्रैक्टिकल पेपर में 100 में से 35 अंक चाहिए। मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में, 100 में से 40 अंक प्राप्त होना जरूरी होता हैं

IGNOU से B.ed करने में कितनी फीस लगती है

IGNOU से B.Ed करने की कुल फीस ₹55,000 है

IGNOU में सिलेक्शन कैसे होता है?

IGNOU में प्रवेश योग्यता डिग्री परीक्षा (मेरिट) में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति “ग्रैजुएट”डिग्री में आवेदक के अंकों के अनुसार मेरिट सूची जारी करती है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment