यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरें 2024 : जब बात UPSC Exam की हो तो यह दुनिया के कठिन परीक्षाओं मे से एक है जिसे हर साल 9लाख से 10लाख विध्यार्थी देते हैं जिसमे से लगभग 1000 लोग ही तीनों स्टेज को पार कर पाते है| अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे है और परीक्षा देना चाहते है तो सबसे पहले UPSC Prelims की परीक्षा देना होगा और पास कर लेते है तो Mains परीक्षा देना होगा और आप पास कर लेते है फिर तीसरे स्टेज मे आपको इंटरव्यू क्लेयर करना होता है |
आज हम जानेंगे यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरे, यूपीएससी फॉर्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए? यूपीएससी का फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है? और पूरी जानकारी जानेंगे |
यूपीएससी फॉर्म 2024 भरने की तारीख | 14 फरवरी 2024 |
फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि | 5 मार्च 2024 |
यूपीएससी प्रिलिम्स फीस | 100 रुपए (सामान्य वर्ग) |
यूपीएससी आवेदन वेबसाईट | upsconline.nic.in |
परीक्षा तारीख ( Exam Date) | 26 मई 2024 |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://upsc.gov.in/ |
ऐप्लकैशन प्रोसेस | ऑनलाइन |
कुल वैकन्सी (IAS Vacancy) | 1056 |
आयु सीमा (Age limit) | 21 से 32 वर्ष ( SC/ST/OBC आयु मे छूट) |
यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरे 2024 | UPSC Exam Apply Online 2024
- सबसे पहले आपको यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाईट upsc.gov.in पर जाना है
- इसके बाद आपको One Time Registration (OTR) for Examinations of UPSC पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने upsconline.nic.in डैश्बोर्ड खुल जायगा | यहाँ कई सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा
- सबसे पहले आपको Registration पर क्लिक करके नाम, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी और जो जो जानकारी पूछी जाएगी डालके रजिस्टर कर लेना है |
- इसके बाद आपको Already Registration पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Login का ऑप्शन आएगा Email ID / Mobile Number / OTR ID इनमे से कोई भी एक ऑप्शन पर क्लिक करके Get OTP पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा उसे और जो वेरीफिकेशन कोड जो लिखा हुआ उसे डालके Login पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है |
- इसके बाद आपके सामने जो Dashboard है खुल जायगा यहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा जैसे
- Update/Edit Profile : अगर आप कुछ बदलाओ करना चाहते है आवेदन फॉर्म मे तो आप यहाँ से कर सकते हैं
- View Profile : जो भी जानकारी आपने भरी है वो सही है के वो आप इस पर क्लिक करके देख सकते है
- Application Status : यहाँ पर क्लिक अकरके आप अपने आवेदन ऐप्लकैशन फॉर्म की स्टेट्स चेक कर सकते हैं |
- Latest Notification : जो भी नोटफकैशन आएगा यूपीएससी की तरफ से आपको यहाँ देखने को मिल जायगा |
- अब आपको Latest Notification पर क्लिक करना है और अब आपके सामने कई सारे नोटिफिकेशन देखने को मिल जायगा |
- Civil Service ( Priliminary) Examination 2024 के नोटिफिकेशन जहां Click here for part-1 पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन – पत्र भरने के बारे मे महत्वपूर्ण अनुदेश पेज आएगा इसे अच्छे से पढ़ लेना है और Yes / हाँ पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने UPSC Exam form का पेज आएगा जो जो जानकारी पूछी जा रही है भर देना है जैसे Examination Application Details, शैक्षिक योग्यता, आवशीय पता इत्यादि |
- सब जानकारी सही-सही भरने के बाद Continue / आगे बढ़े पर क्लिक करना है|
- अब Other Details / अन्य विवरण लिखा आएगा :
- Claiming age relaxation : अगर आपको आयु मे छूट चाहिए तो Yes करना है | और नहीं चाहिए तो Continue पर क्लिक करना है |
- और अगर Yes करते है तो Click बटन को क्लिक करके श्रेणी का चयन करना है आप SC, Ex-Servicemen इत्यादि कई ऑप्शन आएंगे जो भी आप है इनमे से चुन लेना है |
- इसके बाद Continue / आगे बढ़े पर क्लिक करना है |
- अब आपसे कई सारी जानकारी पूछी जाएगी सही सही भर देना है | और Continue / आगे बढ़े पर क्लिक करना है |
- इसके बाद जो भी जानकारी आपने भरी है आपके सामने अ जाएगा | अच्छे से चेक कर लेना है सब सही है के नहीं और अगर कुछ बदलाओ करना है तो Update/सुधार पर क्लिक करके कर सकते है |
- इसके बाद आपको जो लिखा हुआ है वो केपचा कोड डालना है और I Agree / मैं सहमत हु पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके सामने Upload Photograph & Signature Image लिखा आएगा इस पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना है कितना Size होना चाहिए , कितने KB मे होना चाहिए पूरी जानकारी आपको लिखी मिल जाएगी |
- Photo और Signature को अपलोड करने के लिए Browse पर क्लिक करना है और जहा भी आपने रखा है अपने Image को सलेक्ट कर लेना है | दोनों को सिलेक्ट करने के बाद Upload Image पर क्लिक करके अपलोड कर लेना है |
- अब जो भी आपने इमेज अपलोड किया है आपके सामने आएगा | चेक करना है सही है के नहीं इसके बाद Continue / आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको परीक्षा केंद्र (Examination Centre) चुन लेना है जहाँ भी आप exam देना है |
- इसके बाद आपको जो भी घोषणा लिखा है उसे अच्छे से पढ़ के I Have Read Declaration & Agree पर क्लिक करना है |
- इतना सब करने के बाद आपका Prelims Exam Application सबमिट हो जायगा |
- Application Status For Civil Services पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने Application Status का पेज आएगा | यहाँ आपको Click Here पर क्लिक करके जो आपने Application भरा है उसे Print कर लेना है |
- बस आपको इतना ही करना है अब जब आपके परीक्षा की तारीख आएगी तब आपको अपना Admit Card डाउनलोड करके चुने गए सेंटर मे जाके परीक्षा देना है |
यूपीएससी फॉर्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए?
बात जब यूपीएससी फॉर्म भरने की आती है तो कई सारे आवश्यक दस्तावेज इत्यादि है जिसकी आपको जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार :
- आपके पास एक Email ID होना चाहिए और नहीं है तो आपको एक जीमेल आइडी बना लेना चाहिए जब भी आप किसी भी परीक्षा या ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपको Gmail ID की जरूरत पड़ती है |
- आपके पास एक ऐक्टिव मोबाईल नंबर होना चाहिए क्योंकि इसी मे आपका OTP आएगा |
- एक स्कैन फोटो की जरूरत पड़ेगी
- एक स्कैन हस्ताक्षर (Signature) करके आपके आपको अपलोड करना होगा |
- आपके पास सरकार द्वारा जारी फोटो आइडी प्रूफ होना चाहिए जैसे आधार कार्ड / वोटर आइडी कार्ड / पेन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लिसेंस इत्यादि इनमे से आप कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते है |
- जन्म प्रमाण पत्र : इसके लिए आप 10वी पास मरशीट दे सकते हैं |
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आपके पास EWS Certificate होना चाहिए अगर आप EWS ऑप्शन को चुनते है तो
- अगर आप फॉर्म भरते समय SC / ST / OBC इनमे से कोई भी ऑप्शन को चुनते है तो आपको डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा |
- इनके अलावा और भी कुछ डॉक्यूमेंट है जो आपको जरूरत पड़ सकता है जैसे अगर आप विकलांग है तो मेडिकल डॉक्युमेंट्स इत्यादि |
यूपीएससी का फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है?
यूपीएससी परीक्षा फॉर्म फी की बात करे तो कितना पैसा लगता है ये निर्भर करता है आप UPSC Main का फॉर्म भर रहे है या UPSC Prelims का फॉर्म :
UPSC Prelims Exam Fee | 100 रुपए |
UPSC main Exam Fee | 200 रुपए |
12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?
अगर आप भी 12 वी के बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की कैसे करना है कुछ बातों का ध्यान रखना है तभी तैयारी करे जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले अपना Road Map तैयार करे पहले 1साल का की क्या-क्या आपको पढ़ना है क्या सिलेबस है |
- इसके बात जीतने भी टॉपिक है उसे विषय के हिसाब से लिस्ट बना ले |
- एक निश्चित समय चुने और इसी समय मे फोकस होके पढ़ना है
- एक गोल बनाए जो आप चहए है और क्या क्या परेशानियों का सामना करते हुए आप यहाँ तक आए है | जो लाइन आपको motivate करती हो उसे जहां आप पढ़ते है सामने दीवार मे पेपर पर लिखे के चिपकाएं जरूर |
- अब आपको एक पढ़ने की तरकीब निकालनी है जैसे पढ़ना कैसे और कैसे याद करना है |
- और रोज सोने से पहले दूसरे दिन आपको का क्या पढ़ना है पहले से तैयार रखन है |
- और रोज प्रतिदिन अपने समय जो अपने जिस समय जिस सब्जेक्ट को चुना है उस हिसाब से पढ़ना है |
FAQs : सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब
यूपीएससी की लास्ट डेट कब है?
यूपीएससी परीक्षा 2024 आवेदन फॉर्म की लासट डेट की बात करे तो 5 मार्च 2024 तक आप ऐप्लकैशन फॉर्म भर सकते हैं |
क्या यूपीएससी में मैथ आता है?
हाँ, यूपीएससी मे मैथ यानि गणित के सवाल भी आता है |
इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?
यूपीएससी परीक्षा मे इंटरव्यू की बात करे तो 275 नंबर का होता है |
UPSC के लिए कौन सी बुक पढ़े?
बात करे बुक की तो NCERT 6वी से लेकर 12वी की बुक को तो अच्छे से पढ़ना ही है साथ मे परीक्षा के लिए कई सारी और भी बुक आती है उन्हे भी पढ़ सकते है विषय के हिसाब से|
घर पर आईएएस की तैयारी कैसे करें?
घर पर आईएएस की तैयारी करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे 1. सबसे पहले आपको एक Road map बनाना है की कैसे और क्या पढ़ना है | 2. उन सब टोपिक्स की लिस्ट बनाना है विषय के हिसाब से जो आप पढ़ने वाले है और रोज पढ़ना है साथ मे रीविजन भी करना है|
IPS बनने के लिए कितने पेपर देने पड़ते हैं?
IPS बनने के लिए तीन चरणों मे पेपर देना होता है जो इस प्रकार है प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू | यानि सबसे पहले पेपर होता है और आखिरी मे इंटरव्यू होता है |
यूपीएससी में कैसे सवाल पूछे जाते हैं?
यूपीएससी मे मिक्स्ड सवाल पूछे जाते है |
आईएएस 1 महीने में कितना कमाता है?
एक आईएएस की सैलरी 56000 रुपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक होती है |
Computer
Ias ki taiyari kaise ki hai aap