WhatsApp Group Join Now

Bakri Palan loan apply :बकरी पालन योजना फॉर्म कैसे भरे 2025

Spread the love

Bakri Palan loan apply 2025: बकरी पालन एक ऐसा काम एंव व्यवसाय है जिसे आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं, इस कार्य मे और व्यवसाय मे अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। यह गांव और शहर दोनों जगह रहने वाले लोगों के लिए रोज़गार का अच्छा साधन है। सरकार ने साल 2025 में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और लोन की सुविधा शुरू की है। जैसे की पिछले पोस्ट मे SBI पशुपालन लोन योजना । इन योजनाओं के ज़रिए आपको बकरी खरीदने, उनकी देखभाल करने, और पशुशाला बनाने के लिए लोन और सब्सिडी (सरकारी मदद) मिलती है और अगर आप भी अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो बकरी पालन योजना 2025 आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।और इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे

जैसे की आप जानते हैं की आजकल भारत में बकरी पालन और अन्य कमाई का जरिया बनाना बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके पीछे कई कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है

  • बकरी के दूध और मांस की बढ़ती मांग।
  • बकरी का दूध बहुत फायदेमंद होता है
  • खासकर बीमार लोगों के लिए।
  • इसमें औषधीय गुण होते हैं, इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं। बकरी का मांस भी स्वादिष्ट होता है और बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है।

सरकार छोटे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए और उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई सारी योजनाए निकाल रही हैं जिससे की किसान अपने व्यवसाय को बढ़ा सके

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की बकरीपालन लोन योजना क्या हैं? बकरी पालन लोन योजना के लिए कौन पात्र हैं? इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ? इस के लिए कैसे आवेदन करे? और भी महत्वपूर्ण जानकारी हम जानेंगे।

बकरी पालन लोन योजना क्या हैं?

सरकार और बैंक मिलकर किसानों के लिए और महिलाओ एंव युवाओ को बकरी पालने के लिए उनको आर्थिक रूप से मदद प्रदान करती हैं इससे लोग बकरियों को खरीदकर, पालकर दूध और मांस बेच सके हैं।

बकरी पालन लोन की राशि कैसे मिलेगी

  • पैसा (लोन) आप 50 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख या कभी-कभी 50 लाख रुपये तक उधार ले सकते हैं
  • सरकारी मदद (सब्सिडी) सरकार लोन का 50% से 90% रकम माफ (माफ,  वापस नहीं चुकाना) कर देती है।
  • खासकर महिलाओं, गरीब या कमजोर वर्ग को extra मुआवजा मिलता है ।
  • सस्ती ब्याज दर आपको बैंक को कम ब्याज (लगभग 7% से 12%) पर पैसा वापस करना होता है
  • भुगतान आसान किश्तों में यह राशि आप 3 से 7 साल या 9 साल तक आराम से किश्तों में चुका सकते हैं

बकरी पालन लोन योजना किसको मिलता और कीसे नहीं (Eligibility)

इस योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है उन सभी की जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

  • लाभार्थी की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • बकरी पालन करने की इच्छा और योजना (Project Report) होनी चाहिए।
  • लाभार्थी अगर बकरी पालन का अनुभव है,होना चाहिए
  • महिलाएं, SC/ST, दिव्यांग, या गरीब वर्ग को प्राथमिकता और ज्यादा सब्सिडी मिलती है।

बकरी पालन लोन योजना जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?

  • आधार कार्ड :लाभार्थी के पास पहचान के लिए होना चाहिए
  • पैन कार्ड : वित्तीय पहचान और बैंकिंग के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो : हाल की 2–3 फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) :जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल,
  • बैंक पासबुक की कॉपी या बैंक स्टेटमेंट :पैसे का लेनदेन दिखाने के लिए
  • बकरी पालन योजना / प्रोजेक्ट रिपोर्ट :आप कैसे बकरी पालन करेंगे कितनी बकरी पालेंगे, कितनी कमाई होगी आदि की जानकारी
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर आप SC/ST/OBC हैं) :ताकि सब्सिडी का लाभ मिल सके
  • किसान क्रेडिट कार्ड (अगर है) :कृषि से जुड़े लोन के लिए
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए) :कुछ योजनाओं में मांगा जा सकता है
  • बकरी पालन योजना रिपोर्ट

बकरी पालन योजना फॉर्म कैसे भरे | Bakri Palan loan apply 2025

  1. सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक या पशुपालन विभाग में जाएं जैसे : SBI, PNB, Bank of Baroda, Gramin Bank, या पशुपालन विभाग / जिला कृषि कार्यालय
  2. बैंक मे जा कर या विभाग से लोन योजना के बारे में जानकारी लें बैंक मैनेजर या अधिकारी से पूछें
    • “बकरी पालन लोन योजना में आवेदन करना है,
  3. अब आपको फॉर्म के बारे मे और फॉर्म भरने के लिए माँग लेना हैं
  4. इसके बाद बैंक अधिकारी आपको फॉर्म और जरूरी जानकारी देंगे।
  5. इसके साथ आपको जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करके साथ ले जाना हैं
  6. अब आपको अपने साथ बकरी पालन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी ले कर जाना हैं
  7. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भर लेना हैं और बैंक या विभाग से मिला फॉर्म ध्यान से भरें और जानकारी को सही से भरे
  8. अब दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म जमा करें भरे हुए फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अटैच करें फॉर्म को बैंक या विभाग में जमा करें। और जमा करते समय रसीद / रिसीविंग पर्ची जरूर लें
  9. अब आवेदन की जांच होगी बैंक या अधिकारी आपके दस्तावेज और योजना की जांच करेंगे
  10. बैंक अधिकारी आपके घर verification और जांच कारेगे और हो सकता है वे आपसे बकरी पालन के बारे में कुछ सवाल पूछें
  11. इसके बाद लोन मंजूरी के बाद पैसा खाते में आएगा
  12. कभी-कभी लोन मंजूरी से पहले एक छोटी ट्रेनिंग भी करवाई जाती है

बकरी पालन लोन योजना 2025 सवाल और जवाब (FAQs)

बकरी पालन लोन योजना क्या है?

यह एक सरकारी योजना है जिसमें लोग बकरी पालने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं, ताकि वे दूध और मांस बेचकर कमाई कर सकें।और एक प्रकार से छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देना है।

इस योजना से कितने तक का लोन मिल सकता हैं ?

रू 50,000 से 10,00,000 लाख या उससे ज्यादा तक का लोन मिल सकता हैं योजना और बैंक के निर्भव करता हैं

बकरी पालन लोन योजना मे लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता हैं

लोन से 3 से 7 साल या 9 साल की आसान किस्तों मे आप यह लोन चुका सकते हैं

बकरी पालन लोन जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं

आधार कार्ड,पैन कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक जाति प्रमाण पत्र (अगर आपके पास हैं तो ) बकरी पालन योजना रिपोर्ट आदि

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment