Online Vote kaise Dale 2024 : लोक सभा इलेक्शन 2024 में आपका नाम वोटर लिस्ट मे हैं या नहीं ? जैसे की आप जानते हैं की अगर आपका नाम वोटर लिस्ट मे नहीं है तो आप वोट नहीं दे सकते तो सबसे पहले हम जानेंगे की वोटर लिस्ट मे नाम कैसे चेक करते है और फिर जानेंगे की वोट कैसे डालते है पूरी जानकारी |
उससे पहले हम जानेगे की हमारे लिए वोट डालना क्यों जरूरी है और अगर अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है और वोट न देने पर क्या होगा?
आप सभी लोग जानते हैं की हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक / प्रजातन्त्र देश हैं एक ऐसी शासन प्रणाली हैं जिसमे जनता अपने पसंदित उम्मीदवार को मत देकर अपना नेता या प्रदतिनिधि चुनती हैं | इस साल की बात करे तो, देश मे लोकसभा चुनाव के लिए वोट देने की प्रक्रिया शुरू हो गाई हैं |
भारत देश मे वोट देने का अधिकार सभी को हैं जिसकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को वोट देने का अधिकार हैं जबकि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं
वोट देने के लिए जो सरकार आपको छुट्टी देती हैं उसमे आपको वोट देना चाहिए क्योंकि आपका एक वोट भी बहुत कीमती होता है।
हर एक वोट बहुत ही जरूरी हैं जब आप लोग अपने अधिकार का सही रूप से उपयोग करेंगे तभी देश की उन्नति होगी। इस बात का ध्यान रखे अपना वोट जरूर दे यह एक वोट आपके आने वाले 5 साल को तय करेगा “अपना वोट अपना आधिकार”
अब हम नीचे जानेंगे की वोटर लिस्ट मे नाम कैसे चेक करे तो चलिए जानते है
ऑनलाइन वोटर लिस्ट मे नाम कैसे चेक करे ?
अगर आप भी वोट डालना चाहते है तो आपका नाम सबसे पहले वोटर लिस्ट मे होना चाहिए तभी आप वोट दे सकते हैं इसके लिए आपको पता होना चाहिए वोटर लिस्ट मे नाम कैसे चेक करना है जो इस प्रकार है :
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अफिशल वेबसाईट वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाना होगा
2. अब यहाँ पर आपको तीन तरीके मिलेंगे जिसके माध्यम से आप अपना नाम वोटर लिस्ट मे चेक कर सकते है
पहला : इसमे आपको Search By Details मे अपनी जन्म तिथि, उम्र, नाम, जेन्डर, लोकैशन इत्यादि डालकर नाम वोटर लिस्ट मे नाम चेक कर सकते है |
दूसरा : Search By EPIC:- यहाँ पर आप अपने EPIC नंबर और राज्य चुनकर वोटर लिस्ट मे नाम चेक कर सकते है (EPIC का पूरा नाम Elector’s Photo Identity Card हैं )
तीसरा : बात करते हैं तीसरे तरीके की जो हैं अपने मोबाईल नंबर से चेक करना | इसके लिए आपको search by mobile पर क्लिक करके अपने रजिस्टर मोबाईल जो अपने वोटर कार्ड आवेदन करते समय दिए थे वही मोबाईल नंबर, अपना स्टेट चुने और अपना भाषा चुने submit करे | इसके बाद आपके पास उस मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसे डालके आप अपना वोटर लिस्ट मे नाम चेक कर सकते हैं
टोल-फ्री नंबर से वोटर लिस्ट मे नाम कैसे चेक करे
अगर आप के पास रजिस्टर मोबाईल नंबर जो वोटर आइडी कार्ड से लिंक हैं यानि वोटर आइडी कार्ड बनवाते समय जो नंबर अपने दिया था उस मोबाईल नंबर से आपको इस सरकरी टोल-फ्री नंबर पर 8082 या 1950 पर संपर्क करे
इसे भी पढे >> देखिए मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
देखिए ऑनलाइन वोट कैसे डालते है (vote kaise dale Online )
जब बात ऑनलाइन वोट डालने की आती है तो यह सबसे आसान तरीका हैं क्योकि इसके जरिये आप घर बैठे वोटिंग कर सकते हैं लेकिन अभी तक सरकार ने ऑनलाइन वोट डालने का कोई भी सिस्टम चालू नहीं किया हैं क्योकि online vote डालने की बात करे तो यह असुरक्षित हो सकता हैं इसलिए अगर आपको वोटर लिस्ट मे नाम चेक करना हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं लेकिन वोट डालने के लिए आपको ऑफलाइन जा कर ही अपने मतदान केंद्र मे वोट दे ।
वोट डालने का समय
वोट डालने का समय प्रातः 6 बजे से शुरू हो जाता हैं और शाम के 6 बजे तक रहता हैं तो आप सही समय पर जाये और अपना कीमती वोट दे |
1. मैं कहां मतदान करू?
अपना मतदान स्थल पर जाने के लिए अपना मतदाता पंजीकरण कार्ड या अपने राज्य चुनाव वेबसाइट पर जाए और अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्थानिये चुनाव कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं |
2. मुझे मतदान के लिए क्या लाना चाहिए
आम तौर पर आप लोगो को पहचान का एक प्रमाण लाना होगा जिसमें आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी अन्य आईडी शामिल हो सकती है |
3. मतदान का सही समय क्या होता हैं
मतदान का उचित समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होता हैं
4. क्या मैं ऑनलाइन या मेल द्वारा वोट कर सकता हूँ ?
नहीं, बात करे ऑनलाइन वोटिंग की तो सरकार ने ऐसा अभी कोई भी माध्यम शुरू नहीं किया है | आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट मे नाम तो चेक कर सकते है लेकिन वोट डालने के लिए आपको जाना ही होगा |
5. क्या मैं देरी से मतदान कर सकता हूँ जब मतदान बंद होने पर मे लाइन मे खडा हूँ ?
हां, यदि आप मतदान बंद होने पर लाइन मे हैं तो आपको वोट देने का पूरा अधिकार हैं
6. यदि मेरे मतपत्र में कोई गलती हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए
इस बात का ध्यान रखे की मतपत्र मे कोई भी गलती न करे और यदि आप मतपत्र मे कोई गलती करते हैं तो किसी मतदान कर्मी से आप नया मतपत्र मांग सकते है|
7. मैं कैसे पता करू की मेरा वोट गिना गया है ?
चुनाव के बाद आप आमतौर पर अपने राज्य की चुनाव वेबसाइट के द्वारा हम चेक कर सकते हैं की हमारा दिया गया वोट गिन गया या नहीं या अपने चुनाव कार्यालय से संपर्क कर के पूछ सकते है |