WhatsApp Group Join Now

[हरयाणा] फैमिली आईडी कैसे बनाएं और चेक करें 2025 ?

Spread the love

family id haryana: क्या आप भी हर घर हर गृहिणी योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है या कोई भी फॉर्म आप भर रहे है और उसमे परिवार प्रमाण पत्र (Family Id) आपसे पूछा जा रहा है और आपको समझ नहीं अ रहा है की Family id क्या है ? कैसे पता करें, परिवार पहचान प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं , किस काम आता है और इसके क्या फायदे है इत्यादि कई सारे सवाल दिमाग मे आते हैं |

जब बात योजना फॉर्म भरने की हो तो सरकार कई सारे जानकारी आपसे लेती है ताकि जो आवेदक है उसे कोई दिक्कत न हो और योजना का लाभ ले सके ऐसे कही पेन कार्ड तो किसी योजना मे आधार कार्ड शुरू मे ही पूछा जाता है लेकिन कई योजना ऐसे होते है जिसमे पूरे परिवार को लाभ मिलता है जिनमे से एक है 500 रुपए मे गैस सिलेंडर योजना यानि हर घर हर गृहिणी योजना जिसमे महिला को गैस सिलेंडर सरकार की तरफ से 500 रुपए मे मुहैया कराया जाता है सुनने मे तो एक महिला को बोल जा रहा है लेकिन पूरे परिवार को इससे लाभ है | ऐसे मे योजना के फॉर्म को भरने के लिए family id की जरूरत पड़ती है ताकिएक परिवार मे एक गैस सिलेंडर को मुहैया किया जा सके, लाभ ले सके |

आज हम जानेंगे हर घर हर गृहिणी योजना परिवार पहचान प्रमाण पत्र क्या है ? यानि Family id क्या है, इसके क्या फायदे है ? family id बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है? अगर आपके पास Family Id नहीं है तो कैसे बनवाएं पूरी जानकारी जानेंगे |

Family Id क्या होता है?

family id का अर्थ हम आप भाषा मे इसका अर्थ है की परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी को सरकारी विभाग के माध्यम से एक जगह एकत्रित करना होता है। हर परिवार की सभी सदस्यों की पहचान हो सके जिससे की सरकार अपनी सभी आने वाले योजनाओ का लाभ परिवार के सभी सदस्यों को प्रदान कर सके जिसे की सही रूप से सही समय पर परिवार की सहायत प्रदान की जा सके |

Family id Haryana के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है?

family id haryana में बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है चलिए जानते है यह कुछ इस प्रकार से है –

  • घर के मुखिया का आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आइडी कार्ड,इन मे से एक कोई भी आप के पास होना चाहिए
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी
  • अगर आप की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक है तो आपको पैन कार्ड भी दिखना होगा

इन सभी जानकारी के बिना आप family id कार्ड नहीं बनवा सकते सभी दस्तावेज जरूरी है

इसे भी पढे >> हरियाणा लाडो लक्ष्मी 2100 रुपए योजना शुरू

फैमिली आईडी कैसे बनाएं | family id online form kaise bhare Haryana

अब बात कर लेते है की Family Id कैसे बनवाएं क्या – क्या स्टेप्स है जो आपको फॉलो करने होते है :

  1. सबसे पहले आपको family Id के सरकारी वेबसाइड meraparivar.haryana.gov.in पर जाना है
  2. इसके बाद इसके बाद सबसे लास्ट ऑप्शन login par पर क्लिक करे
  3. फिर कुछ ऑप्शन खुल जाएगा जिसमे आप citizen login पर क्लिक करे
  4. अब आप citizen login करने के बाद Do You Know Parivar Pehchan patra(Family ID)? No पर क्लिक करे
  5. अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से ही परिवार पहचान पत्र बनेगा तो अपना नंबर दर्ज करे चेक पर क्लिक करे
  6. अब आप के मोबाईल नंबर के नीचे Send OTP पर क्लिक करे
  7. अब आप 4 डिजिट OTP दर्ज करे और वेरफाइ OTP पर क्लिक करे
  8. अब के सामने न्यू पेज खुलेगा जिसमे आप अपनाअपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज कारेगे
  9. अब सबसे पहले अपने मुखिया का आधार कार्ड वेरफाइ करे। सबसे पहले आप इंग्लिश मे अपना नाम दर्ज करे और इसके साइड मे ही आप हिन्दी मे भी चेक कर सकते है
  10. अब आप अपनी पर्सनल जानकारी भरे सभी जानकारी को ध्यान से भरे
  11. अब आप के सामने Socio Economics की जानकारी जिसमे आप अपने आय की जानकारी दर्ज करे यह Total Annual Income परिवार के मुखिया का होता है
  12. इसके बाद आप अपने DOB/AGE PROOF TYPE के लिए आप बर्थ सर्टिफिकेट,वोटर कार्ड आधार कार्ड इत्यादि अपलोड कर सकते है दस्तावेज का साइज़ 200 KB और पीडीएफ़ मे होना चाहिए
  13. अब आप इसी प्रकार से सभी परिवार के सदस्यों को जोड़े और उन सभी की जानकारी दर्ज करे
  14. अब आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप परिवार के मुखिया का signature अपलोड करना होता है आप signature 2 प्रकार से कर सकते है 1. DSC के माध्यम से आप Signature कर सकते है और 2. इस पीडीएफ़ का प्रिन्ट ले और signature करके अपलोड करे सबमिट करे
  15. अब आप 4 से 5 दिन मे आप अपने ID की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके पास 8 डिजिट का नंबर होगा जिसे की आप अपना family ID status चेक कर सकते है |

फैमिली आईडी सवाल और जवाब (FAQs)

Family Id क्या होता है?

family id का अर्थ हम आप भाषा मे इसका अर्थ है की परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी को सरकारी विभाग के माध्यम से एक जगह एकत्रित करना होता है

फैमिली आईडी कैसे पता करें ?

family id के आधिकारिक वेबसाइड पर जाए और अपने आधार कार्ड के नंबर OTP के माध्यम से उसे डाउनलोड कर सकते हैं

हरियाणा family ID क्या हम ऑफलाइन बना सकते है ?

हाँ आप family id ऑफलाइन और ऑनलाइन बना सकते है

हरियाणा परिवार आइडी के फायदे है

हरियाणा परिवार आइडी से परिवार के सभी सदस्यों को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए अपना अपना पहचान देने की जरूरत नहीं पड़ती, बस हरियाणा परिवार कार्ड के माध्यम से ही पूरे परिवार की जनकारी मिल जाती है|

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment