WhatsApp Group Join Now

हर घर हर गृहिणी योजना फॉर्म कैसे भरें 2024 (Online Apply)

Spread the love

Har Ghar Har Grahani Yojana Online Apply : जैसे की आप जानते है की आये दिन सरकार कोई ना कोई योजना निकालती रहती है जिससे की महिलाओ को आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाने मे सहायता प्रदान कर सके ऐसे ही एक योजना है हर घर हर गृहिणी योजना जिसमे आर्थिक रूप से गरीब महिलाओ को अपने घर मे खाना बनाने के लिए लकड़ी का उपयोग ना करके गैस सिलेंडर इस्तेमाल कर सके वह भी मात्र 500 रुपए मे, अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप के लिए ही यह पोस्ट है ।

जैसे की आप जानते है की हर घर-हर ग्राहिणी योजना का मूल उद्देश यह है की सभी जरुरतमन्द लोगों को और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते मूल पर सिलेंडर मिल सके लेकिन आप भी इस योजना का लभी चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए |

आज हम जानेंगे की हर घर-हर ग्राहिणी योजना क्या है? हर घर-हर ग्राहिणी योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? कौन कौन इस योजना मे आवेदन कर सकता है इस योजना के क्या-क्या फायदे है पूरी जानकारी जानेंग।

हर घर हर ग्राहिणी योजना के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है कुछ इस प्रकार से है ध्यान से पढे

सूची जानकारी
योजना का नाम हर घर हर गृहिणी योजना
राज्य का नाम हरियाणा
लाभ 500 रुपए मे गैस सिलेंडर
लाभ प्राप्तकर्ता राज्य के सभी गरीब परिवार की महिलाए
मूल उद्देश्य महिलाओ को कम मूल पर गैस रसोई सिलेंडर प्रदान करना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन आवेदन
योजना वेबसाइड epds.haryanafood.gov.in
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंटFamily Id ( परिवार पहचान पत्र )

हर घर हर गृहिणी योजना के क्या-क्या फायदे है

हर घर हर गृहिणी योजना या कहे गैस सिलेंडर योजना हरियाणा इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :

  • आर्थिक सहायता : आर्थिक रूप से गरीब महिलोओ की सहायता प्रदान किया जाता है
  • राज्य के लगभग 50 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना मे राज्य सरकार ने साल का बजट 1500 करोड़ निर्धारित किया है
  • कम दाम पर गैस सिलेंडर : कम दाम पर (500 रुपए मे गैस रसोई सिलेंडर ) की सहायता प्रदान करना है जिसे की अपने परिवार के लिए सस्ती और सुरक्षित खाना पकाने की सुविधा प्राप्त कर सके
  • स्वास्थ्य मे सुधार : जैसे की आप जानते है की गाँव मे अभी तक महिलाए लकड़ी और हानिकारक वस्तुओ का उपयोग करती है जिसे की वह और उनके परिवार की स्वास्थ्य खराब हो जाती है इस योजना के द्वारा महिलाए और उनके परिवार स्वास्थ्य रहेगा
  • वातावरण मे सुधार और शुद्ध वातावरण रहेता है क्योंकि जब सुरक्षित ईंधन का उपयोग करते है उसे वातावरण भी सुरक्षित होता है
  • समय की बचत : अब गैस रसोई सिलेंडर से आप कुछ ही पल और समय मे खाना बना लेते है

इसे भी पढे >> ( हरियाणा हैप्पी कार्ड ) बसों मे करे फ्री मे यात्रा देखिए पूरी जानकारी

हर घर हर गृहिणी योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास BPL वर्ग का राशन कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होना चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक खाता जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आवेदक के पास परिवार कोड (Family Id) नंबर होना आवश्यक है

हर घर हर गृहिणी योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

हर घर-हर ग्राहिणी योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे हम आपको स्टेप बया स्टेप सभी जानकारी के बारे मे जानेंगे

1. सबसे पहले आप हरियाणा सरकार योजना आधिकारिक वेबसाइड epds.haryanafood.gov.in पर जाना है

har ghar har grahani yojana haryana apply online
har ghar har grahani yojana haryana apply online

2. अब आपके पास Registration Form और Registration Status का ऑप्शन आएगा

3. इसके बाद Registration Form पर क्लिक करे

4. अब आप के पास Do you know your parivar pehchan patra (family ID) yes/no हाँ पर क्लिक करे (नहीं है तो बना ले फिर अप्लाइ करें )

family id kya hota hai
family id kya hota hai

5. इसके बाद Family Id डाले और captcha पर क्लिक करे और OTP दर्ज करे

हर घर हर गृहिणी योजना फॉर्म कैसे भरे
हर घर हर गृहिणी योजना फॉर्म कैसे भरे

6. अब Family Id से Log in करने के बाद आप अपनी पूरी जानकारी को ठीक से चेक करे

7. अपने परिवार की जानकारी ध्यान से चेक करे और जो आपके घर के मुखया के बैंक खाते को चेक करे की वह वेरफाइ है यह नहीं क्योंकि इसी खाते मे सब्सिडी प्राप्त होगी

8. अब आप सबसे नीचे choose member on whose name The LPG connection is issued पर क्लिक करे

9. अब आप इसमे आपके परिवार की एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे LPG जिसके के नाम से वह नाम को चुने

10. अब आप LPG की पूरी जानकारी भरे

11. इसके बाद आप अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी भरे

12. अब शपथ पत्र पर टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |

हर घर हर गृहिणी योजना आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?

हर घर-हर ग्रहिणी योजना आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बीपीएल राशन कार्ड की कॉपी
  • मोबाईल नंबर

हर घर-हर गृहिणी योजना की कब शुरुवात हुई

12 Aug 2024 इस योजना की शुरुवात हुई

हर घर हर गृहिणी योजना क्या है

हर घर-हर गृहिणी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को सस्ती और अच्छी रसोई गैस उपलब्द करना है

इस योजना के द्वारा कितनी कीमत मे गैस सिलेंडर मिलेगा

इस योजना मे के द्वारा 500 रुपए मे गैस सिलेंडर उपलब्द किया जाता है

आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवशयक है

आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,बीपीएल कार्ड ,आय प्रमाण पत्र, निवस प्रमाण पत्र

WhatsApp Group Join Now

5 thoughts on “हर घर हर गृहिणी योजना फॉर्म कैसे भरें 2024 (Online Apply)”

Leave a Comment