WhatsApp Group Join Now

Kejriwal Kavach Card 2025 : केजरीवाल ₹2100 कवच कार्ड क्या है, कैसे मिलेगा ?

Spread the love

दिल्ली की सभी महिला निवासियों के लिए आ गई है एक और खुशखबरी,आम आदमी पार्टी यानि की श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अब दिल्ली की सभी महिलाओ के लिए एक विशेष कार्ड जारी की है जिसका नाम केजरीवाल कवच कार्ड हैं इसके के माध्यम से अब महिलाओ को मिलेगा आर्थिक रूप से लाभ, जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उनको ही मिलेगा इस योजना का पूर्ण लाभ। क्या आप इस योजना मे आवेदन करना भी चाहती है? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की केजरीवाल कवच कार्ड कैसे मिलेगा तो ऐसे मे हम आपकी पूरी तरह से पोस्ट के माध्यम से सहायता कारेगे कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढे |

महिलाओं का सम्मान , परिवार का विकास “

जैसे की आप जानते है की भारत मे जनता ही सरकार होती है जनता चाहे तो सरकार बना सकती है उन्हे पूरा हक है अपना उमीदवार चुनने का | ये आप भी जानते की नेता अपने राज्य के सभी लोगों के लिए कोई ना कोई योजना शुरू करते रहते है। अभी इस समय चुनाव आने वाला है राज्य के चुनावी पार्टी जनता के हित के लिए कार्य करती है जिससे की जनता अपना समर्थन दे सके

हमने पिछले पोस्ट मे जाना था की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपने एक कार्य सम्मेलन मे दिल्ली की उन सभी महिलाओ को एक सम्मान प्रदान हेतु और आर्थिक सहायता के लिए एक योजना की शुरुआत की हैं जिसका नाम महिला सम्मान योजना है जो की महिलाओ को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। महिलाएं अपने घर को और परिवार को एक छोटी ही सही एक आर्थिक रूप से मदद कर सकेगी

kejriwal kavach card kaise banwaye
kejriwal kavach card kaise banwaye

आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की केजरीवाल कवच कार्ड क्या होता है? केजरीवाल कवच कार्ड कैसे बनाए? केजरीवाल कवच कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट क्या है? और भी जरूरी जानकारी जानेंगे

Kejriwal Kavach Card Details in Hindi:

सूची जानकारी
योजना का नाम महिलाओ सम्मान योजना
योजना कार्ड का नाम केजरिवल कवच कार्ड ( kejriwal Kavach Card)
शुरुआत 23-Dec-2024
उम्र 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओ को
लाभ हर महिला को हर महीने 2100
पात्रता दिल्ली निवासी सभी महिला

केजरीवाल कवच कार्ड क्या होता है?

केजरीवाल कवच कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसे दिल्ली सरकार ने महिलाओं की मदद के लिए शुरू किया है। इसके जरिए 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पैसे का इस्तेमाल महिलाएं अपने घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई, या अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कर सकती हैं।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण 23-Dec-2024 से शुरू हो गई है आप अपने नजदीकी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यालया मे पंजीकरण के लिए सम्पर्क कर सकते है।  

केजरीवाल कवच कार्ड उदाहरण :

मेरी माँ  एक गृहिणी हैं और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है। उनके पति की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा था। जिससे की मेरी माता ने केजरीवाल कवच कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। कार्यकर्ताओ के जरिया मेरी माता को केजरीवाल कवच कार्ड मिल गया है अब जैसे ही आम आदमी पार्टी चुनाव मे जीतती है उसके बाद मेरी माता के खाते मे हर महीने 2100 रुपए आ जाएगा

इसे भी पढे >> 2100 रुपए केजरिवाल महिला सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरे?

केजरीवाल कवच कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट क्या है?

केजरीवाल कवच कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे जानेंगे जो कुछ इस प्रकार से है

  • वोटर आई डी :- आवेदक के पास अपना पहचान पत्र होना चाहिए (अनिवार्य )
  • मोबाईल फोन साथ मे होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर

केजरीवाल कवच कार्ड कैसे बनाए?

अब हम जानते है केजरीवाल कवच कार्ड को पंजीकरण या कैसे बनाए इस स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपके पास ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट पास रख लेना है
  • सभी डॉक्यूमेंट के साथ वोटर आइडी कार्ड यानि पहचान पत्र (अनिवार्य ) है जरूर रखे
  • इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहचान पत्र का नंबर दर्ज कारेगे
  • इसके बाद आप अपने मोबाईल नंबर से कार्यकर्ता के द्वारा बताए नंबर पर आपको miscall करना है
  • उस miscall करने के बाद आपके नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा
  • इसके बाद यह कोड कार्यकर्ता को बताना होगा और आपका कार्ड बन जाएगा
  • अब “केजरीवाल की योजना मे आपका registration हो गया है AAP” उस समय ही आपको केजरीवाल कवच कार्ड दे दिया जाएगा

क्या registration के लिए कोई शुल्क है?

नहीं” इस योजना के लिए registration बिल्कुल free और निशुल्क है

योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

महिला सम्मन योजना का मुख्य उद्देश दिल्ली की सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना,सहायता प्रदान करना और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार करना है।

योजना कब शुरुआत कब से हो रही है

इस योजना का Registration 23-Dec-2024 से शुरू हो गया है

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment