bank me application kaise likhe : नमस्कार दस्तों Formkaise.com में स्वागत है आपका बैंक से जुड़े हर छोटे-बड़े काम के लिए हमें एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है। चाहे वह मोबाइल नंबर अपडेट कराना हो, खाता बंद करना हो, एटीएम कार्ड का के लिए आवेदन करना हो, या फिर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना हो। अक्सर समस्या यह होती है कि एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका नहीं पता होने के कारण हमारा काम रुक जाता है।
गलत तरीके से लिखे गए एप्लीकेशन को बैंक अप्रूव यानि स्वीकृत नहीं करता। यह एक साधारण समस्या लगती है, लेकिन इसका असर हमारे दैनिक बैंकिंग कार्यों पर पड़ सकता है। सही एप्लीकेशन न होने की वजह से जरूरी काम में देरी होती है, और कभी-कभी तो बैंक के बार – बार चक्कर भी काटना पड़ता है जिससे बहुत जायद समय बर्बाद होता है |
कल्पना कीजिए, आपको अपने बैंक खाते से संबंधित किसी सर्विस या महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवेदन देना है। आप अपना एप्लीकेशन तैयार करते हैं और इसे बैंक में जमा करते हैं। लेकिन कुछ दिन बाद आपको पता चलता है कि आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है क्योंकि इसमें आवश्यक जानकारी पूरी नहीं थी।
इससे न केवल आपका समय बर्बाद हुआ, बल्कि आपके काम में भी देरी हुई। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको समय पर बैंक स्टेटमेंट नहीं मिलता, तो आपका लोन प्रोसेस अटक सकता है। अगर आप सही तरीके से एप्लीकेशन नहीं लिखते, तो बैंकिंग कार्यों में होने वाली यह देरी आपके वित्तीय और व्यक्तिगत जीवन में समस्या खड़ी कर सकती है।
यहां तक कि कई बार लोगों को यह भी नहीं पता होता कि किस फॉर्मेट में आवेदन पत्र को लिखा जाए। कुछ लोग सीधे बैंक स्टाफ से मदद मांगते हैं, तो कुछ गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन हर जगह से जानकारी सही और प्रामाणिक हो, यह जरूरी नहीं है।
आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे बैंक एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका और फॉर्मेट किस प्रकार से आपको लिखना चाहिए | साथ ही आवेदन लिखते समय किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए। चाहे वह किसी विशेष सेवा के लिए हो, नाम सुधारने के लिए हो, या फिर खाता अपडेट करने के लिए हो, इस पोस्ट मे बताया गया बैंक एप्लीकेशन फॉर्मैट आपके हर बैंक से संबंधित कार्यों मे काम आएगा कैसे अभी नीचे जानेंगे |

1. बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें
जब हम खाता खुलवाते है तो सुरू मे कई लोग बैंक द्वारा नंबर मांगने पर जो भी नंबर अपने पास होता उसे दे देते है| और बैंक वाले उसी नंबर को बैंक खाता से रजिस्टर कर देते है |लेकिन दिक्कत तो तब होती है जब नंबर बंद हो जाए या किसी कारण से अब कोई दूसरा नंबर चलन मे है क्योंकि ये आप भी जानते है की रजिस्टर मोबाईल नंबर के माध्यम से ही हम ऑनलाइन लेन – देन कर पाते है, बैलन्स चेक कर पाते है, इतना ही नहीं बैंक द्वारा भी रजिस्टर नंबर पर ही मैसेज आता है| ऐसे मे आप बैंक को मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट के लिए आवेदन पत्र लिख कर नया मोबाईल नंबर जुड़वा सकते है | चलिए अब जानते है मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट एप्लीकेशन लिखना कैसे है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110019
विषय: मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं राज शर्मा आपके बैंक का एक नियमित खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या 12345XXXXXXX है। मैं अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नया नंबर 987654XXXX दर्ज करवाना चाहता हूं।
कृपया मेरे आवेदन को स्वीकार करें और आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें। आपके सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
राज शर्मा
खाता संख्या : 12345XXXXXXX
मोबाईल नंबर : 987654XXXX
हस्ताक्षर : राज शर्मा
2. छोटे से बड़े के एप्लीकेशन कैसे लिखें (Minor to Major account)
अगर आपका भी अकाउंट जब आप 18 साल से कम के थे तब खुला था और अब आप की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है तो ऐसे मे आपको अपने अकाउंट को माइनर से मेजर करवाना बदता है | अगर आप ऐसा नहीं करते तो बैंक आपके अकाउंट को होल्ड मे रख देता है जिससे आप बैंक की सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते |
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मुख्य शाखा, पटना, बिहार
विषय: माइनर खाते को मेजर खाते में बदलने हेतु आवेदन पत्र|
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल राजपूत आपके बैंक में एक माइनर खाता धारक हूं। अब मैं 18 वर्ष का हो गया हूं और मेरा खाता मेजर खाते में बदलना चाहता हूं। ताकि में बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ ले सकु | मैंने आवश्यक दस्तावेज, जैसे पेन कार्ड और आधार कार्ड, आवेदन के साथ संलग्न कर दिए हैं।
कृपया मेरे आवेदन को स्वीकार करें और मेरा माइनर खाता को मेजर खाते में अपडेट करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
राहुल राजपूत
खाता संख्या : 2305XXXXXXXXX
मोबाईल नंबर : 9705XXXXXX
हस्ताक्षर : राहुल राजपूत
3. Account Transfer के लिए Application
कई बार बैंक खाते को किसी और ब्रांच मे ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ जाती है कारण कुछ भी हो सकता है जैसे नौकरी का ट्रांसफर होना, नई जगह पर सिफ्ट होना, सिक्षा के लिए स्कूल/कॉलेज बदलना, बैंक ब्रांच का दूर होना या अभी जहां खाता है वहाँ सही से बैंक सेवाओं का न मिल पाना | ऐसे मे आपको बैंक मैनेजर को बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिख कर देना पड़ता है जो इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
पंजाब नेशनल बैंक
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित मेहरा आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ, मेरा खाता संख्या 12345XXXXX आपकी शाखा में है। मैं अब अपने कार्यस्थल के बदलाव के कारण इसे नेहरू प्लेस, नई दिल्ली – 110019 शाखा में ट्रांसफर करना चाहता हूं।
कृपया मेरे आवेदन को स्वीकार करें और प्रक्रिया पूरी करें।। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
रोहित मेहरा
खाता संख्या : 2305XXXXXXXXX
मोबाईल नंबर : 9705XXXXXX
हस्ताक्षर : रोहित मेहरा
4. Bank Account Close करने के लिए Application
कई बार हमें किसी कारणवश अपना बैंक खाता बंद करने की जरूरत पड़ जाती है। इसका कारण कुछ भी हो सकता है, जैसे किसी अन्य बैंक में नया खाता खोलना, पुराना खाता उपयोग में न होना, या सही से सेवाओं का न मिलन। ऐसे में बैंक खाते को बंद करने के लिए अपने बैंक शाखा में एक अकाउंट क्लोज़ करने का एप्लीकेशन लिख कर देना पड़ता है । एप्लीकेशन में खाते की जानकारी और खाता बंद करने का कारण लिखना होता है, ताकि बैंक प्रक्रिया को सही से पूरी कर सके, एप्लीकेशन लिखना कैसे है इस प्रकार है :
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
HDFC बैंक
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज गुप्ता आपके बैंक का एक खाता धारी हूँ, मेरा खाता संख्या 25678XXXXXXXX आपकी शाखा में है। मैं इसे व्यक्तिगत कारणों से अब बंद कराना चाहता हूं। कृपया शेष राशि मेरे दिए गए 20056XXXXXX, IFSC कोड – HDFC00XXXXX बैंक खाते में ट्रांसफर कर दें।
कृपया मेरे आवेदन पर ध्यान दें और इसे स्वीकृत करें। आपके सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
धन्यवाद,
मनोज गुप्ता
खाता संख्या : 25678XXXXXXXX
मोबाईल नंबर : 9805XXXXXX
हस्ताक्षर : मनोज गुप्ता
5. Bank Statement के लिए Application
कई बार हमें अपनी वित्तीय जानकारी को देखने, आयकर रिटर्न भरना, लोन के लिए आवेदन करना, ट्रांजेकसन का असफल होना या लेन-देन की रिकॉर्ड जानने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में, बैंक से स्टेटमेंट पाने के लिए एक एप्लीकेशन लिख कर देना पड़ता है। इस आवेदन पत्र में अपना खाता नंबर, अब जिस दिन से जिस दिन तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए (जैसे 6 महीने या 1 साल) वो तारीख लिखनी है, और बाकी जरूरी जानकारी लिखनी होती है, ताकि बैंक आपकी जरूरत को जल्दी पूरा कर सके।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक जी,
पंजाब नेशनल बैंक
गया, बिहार
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र|
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं विवान ठाकुर आपके बैंक का एक खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या 25678XXXXXXXXX है। मुझे 01/06/2024 से 31/12/2024 तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। कृपया इसे जारी करें ताकि मैं अपनी आवश्यकता पूरी कर सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे आवेदन को स्वीकृत कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें। आपके सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |
धन्यवाद,
मनोज गुप्ता
खाता संख्या : 25678XXXXXXXX
मोबाईल नंबर : 9805XXXXXX
हस्ताक्षर : विवन ठाकुर
बैंक को एप्लीकेशन लिखने की जरूरत कब पड़ती है
कभी किसी सर्विस के लिए तो कभी डाटा चेंज/अपडेट के लिए ऐसे कई सारे कारण है जिसके वजह से हमे बैंक मे एप्लीकेशन लिखना पड़ता है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :
एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता और कारण | जानकारी |
नाम सुधार (Name Correction) | यदि बैंक खाते में नाम गलत है, तो इसे सुधारने के लिए आवेदन पत्र की आवश्यकता होती है। |
पता बदलवाना (Address Update) | निवास बदलने पर बैंक में रिकॉर्ड अपडेट करवाने के लिए |
साइन बदलवाना (Signature Update) | हस्ताक्षर में बदलाव या नए साइन रेजिस्टर करवाने के लिए आवेदन जरूरी होता है। |
केवाईसी (KYC) अपडेट | खाता चालू रखने के लिए आधार, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेज अपडेट कराने हेतु केवाईसी एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। |
एटीएम कार्ड का आवेदन (ATM Card Request) | नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने या पुराने कार्ड को नवीनीकृत (Renew) कराने के लिए आवेदन देना होता है। |
चेकबुक के लिए (Cheque Book Request) | नई चेकबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर मँगवा सकते है। |
बैंक स्टेटमेंट का अनुरोध (Bank Statement Request) | किसी कारण या जरूरत पड़ने पर बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं| |
मोबाइल नंबर जोड़ना या बदलना (Mobile Number Update) | खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने या पुराने नंबर को अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन लिखी जाती है। |
खाता बंद करना (Account Closure) | अगर आपको अपना बैंक खाता बंद करना है, तो अपने बैंक ब्रांच मे एप्लीकेशन देना अनिवार्य होता है। |
संयुक्त खाता बदलना (Joint to Single Account) | यदि आप अपने जॉइन्ट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए एप्लीकेशन की जरूरत होती है। |
अकाउंट फ्रीज या अनफ्रीज (Account Freeze/Unfreeze) | खाते को फ्रीज या अनफ्रीज कराने के लिए बैंक को लिखित रूप से सूचित करना पड़ता है। |
एटीएम में पैसा फंस जाना (Cash Stuck in ATM) | एटीएम ट्रांजैक्शन में पैसा फंसने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन लिखना पड़ता है। |
गलत ट्रांजैक्शन (Wrong Transaction) | अगर आपने गलती से किसी गलत खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया है, तो इसे सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिख कर बैंक मे सूचित कर सकते हैं। |
लोन की समस्याएं (Loan Issues) | लोन की ईएमआई जमा होने में दिक्कत या ब्याज दर से संबंधित समस्या के समाधान के लिए भी आवेदन की जरूरत होती है। |
माइनर से मेजर खाता (Minor to Major Account) | खाता धारक की उम्र 18 वर्ष होने पर माइनर खाते को मेजर खाते में बदलने के लिए आवेदन जरूरी होता है। |
लिमिट बढ़वाना (Increase Account Limit) | खाते में लेन-देन की सीमा बढ़ाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन आवेदन से बढ़ा सकते हैं। |
आधार कार्ड लिंक करना (Linking Aadhaar Card) | सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया में आवेदन लिखने की आवश्यकता होती है। |
ईमेल आईडी जोड़ना (Add Email ID) | बैंकिंग अलर्ट और स्टेटमेंट ईमेल पर प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी जोड़ने की जरूरत पड़ती है। |
असंतोषजनक सेवा (Unsatisfactory Service) | बैंक की सेवाओं से असंतुष्ट होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन लिखना पड़ता है। |
लेन-देन में गड़बड़ी (Transaction Issues) | यदि खाते में कोई गड़बड़ी होती है, तो इसकी जानकारी अपने बैंक ब्रांच मे आवेदन पत्र के माध्यम से दे सकते है। |
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखें सवाल और जवाब (FAQs)
बैंक में शिकायत के लिए आवेदन कैसे लिखें?
शिकायत आवेदन पत्र में अपनी समस्या की जानकारी, खाता संख्या, तारीख, और शाखा का नाम लिखें। समस्या को साफ और सरल शब्दों में समझाएं और आप क्या समाधान चाहते है।
बैंक एप्लीकेशन में किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है?
आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि, इस दस्तावेजों की आपको लगभग हर बैंक के कामों मे जरूरत पड़ती है |
क्या एप्लीकेशन अंग्रेजी में लिखनी जरूरी है?
नहीं, आप हिन्दी या इंग्लिश जिसमे भी आप लिखना चाहते है लिख सकते है |
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखें?
बैंक खाता बंद करने हेतु एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको अपना खाता संख्या और बंद करने का कारण बताते हुए नम्रता से आवेदन पत्र को लिखना है |
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक स्टेटमेंट के लिए आपको अपना खाता संख्या लिखना होगा और जीतने भी महीने के लिए आपको स्टेटमेंट चाहिए तारीख लिखना है जैसे पिछले 6 महीने की या जिस तारीख से जिस भी तारीख तक चाहिए वो लिखें |