महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ फॉर्म- पंजीयन, आवेदन, पात्र, उम्र पूरी जानकारी

Spread the love

Mahtari vandan yojana form apply online : क्या आप भी महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना चाहते है ? और जानना चाहते है की महतारी वंदन योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं , क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है और बाकी सारी जानकारी तो आप सही जगह आए है आज हम यही सभी जानकारी के बारे मे जानने वाले है और साथ मे Apply Form कैसे भरना है ये भी जानेंगे |महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए सुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के महिलाओं को 12000 रुपए सालाना यानि हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे | इस बात का ध्यान रखे की हर महिला को नहीं मिलेंगे उसी महिला को मिलेंगे जो इसके लिए पात्र है | कौन महतारी वंदन स्कीम के लिए पात्र है कौन नहीं पूरी जानकारी नीचे अभी जानेंगे |

महतारी वंदन योजना क्या है ?

महतारी वंदन योजना जिसे लोग महतारी वंदना योजना लिख कर भी सर्च करते हुए मिल जाएंगे| इसका मुख्य उद्धेश्य छत्तीसगढ़ मे रहने वाले महिलाओं की आर्थिक सहायता करना है | इस योजना के तहत अगर आप एक विवाहित यानि सदी-शुदा महिला है तो आपको 12000 सालाना पैसे यानि हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे | जैसे की आप जानते है छत्तीसगढ़ मे प्रति व्यक्ति आय बहुत ही कम है | ऐसे मे अगर महिलाओं को हजार रुपए ही हर महीने मिल जाए तो उनके लिए एक सहारा है |

महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म कैसे भरे ?

सरकार की तरफ से महतारी वंदन योजना के लिए अभी तक कोई वेबसाईट नहीं सुरू किया गया है बस एक गूगल फॉर्म जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप हतारी वंदन योजना में पंजीयन कर सकते है कैसे करना है इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए सरकार द्वारा चले गए ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है

2. इसक बाद आपके समने एक Google Form खुल जायगा

3. यहाँ आपको जो जानकारी पूछी गई है वो भरना है

mahtari vandana yojana form

4. सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है ( जो आपके आधार कार्ड / पहचान पत्र मे नाम है वही लिखे)

5. अब आपको अपने पति का नाम लिखना है

6. इसके बाद आपको संपर्क नंबर यानि मोबाईल नंबर लिखना है ( ध्यान रखे की चालू नंबर ही लिखे क्योंकि इसी मे ही सब मैसेज आएंगे)

7. इसके बाद अपने गाँव का नाम और वार्ड नंबर लिखना है

mahtari vandana yojana chhattisgarh form pdf download

8. अब आपको जिस भी ब्लॉक मे आप रहते है और तहसील का नाम लिखना है ( आपके आधार कार्ड मे पूरी जंकारी लिखी होगी वह से आप देख सकते है )

9. इसके बाद आपको अपना जिला लिखना है छत्तीसगढ़ के जिस भी जिले मे आप रहते है

10. अब आखिरी मे आपको यहाँ आपके परिवार मे कितनी विवाहित महिलाएं है वो लिखना है |

इतना सब भरने के बाद आपको फॉर्म को SUBMIT पर क्लिक करके सबमिट कर देना है |

महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरते समय ध्यान रखे

  • फॉर्म तभी भरे अगर आप एक छत्तीसगढ़ मे रहने वाली महिला है
  • इस योजना का लाभ केवल विवाहित महिलाओं को ही मिलेगा
  • फॉर्म भरते समय पूरी जानकारी सही सही भरे ( जो भी जानकारी आपके आधार कार्ड / पहचान पत्र मे है उसके हीसब से ही भरे)
  • मोबाईल नंबर वही दें जो चालू हो इसी मे आपके सारे मैसेज आएंगे
  • वार्ड नंबर, तहसील इत्यादि समझ न आए तो आपके आधार कार्ड मे लिखा होता है वह से आप देख सकते हैं

महतारी वंदन योजना के लिए कौन पात्र है | Mahtari vandan Yojana Eligibility

महतारी वंदन योजना पात्र और अपात्र की बात करे तो निम्नलिखित है :

  • विवाहित महिलाएं ही इसके लिए पात्र है
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर 60 से कम होनी चाहिए
  • बैंक खाता मे DBT और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए

किसे महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा किसे नहीं

इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाओं को मिलेगा

महतारी वंदन योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए

महतारी वंदन योजना के लिए 21 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होनी चाहिए

महतारी वंदन योजना मे कितने रुपए मिलेंगे

महतारी वंदन योजना मे माध्यम से महिलाओं को साल मे 12000 रुपए यानि महीने मे एक हजार रुपए मिलेंगे |

3 thoughts on “महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ फॉर्म- पंजीयन, आवेदन, पात्र, उम्र पूरी जानकारी”

Leave a Comment