WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Solar Pump Yojana MP: सोलर पम्प योजना फॉर्म कैसे भरे 2025

Spread the love

mukhyamantri solar pump yojana mp : नमस्ते दोस्तों क्या आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं? क्या आप बिना बिजली के भी सोलर पंप के जरिए सिंचाई करना चाहते हैं? क्या आप डीजल या अन्य ईंधन के उपयोग से परेशान हो चुके हैं? अगर हाँ , तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण को कम करना और किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानियों से राहत देना है। जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, हमारे आसपास का पर्यावरण भी तेजी से दूषित हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यह योजना न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगी, बल्कि किसानों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई की सुविधा भी देगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहें

जैसे की आप जानते हैं की चुनाव के दिन अब नजदीक आ रहे हैं और किसानों के लिए सरकार आए दिन योजना और नीति की शुरुआत करती रहती हैं उनकी आर्थिक मदद और कई प्रकार से सहायता प्रदान करती हैं। गाँवों में बिजली की कमी होने के कारण किसानों को समस्या से जूझना पढ़ता हैं लेकिन अब बिजली के आने का इंतजार नहीं करना पढ़ेगा इससे किसानों का समय और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की CM सोलर पम्प योजना क्या हैं?CM सोलर पम्प योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? इस योजना के लिए क्या पात्रता हैं ? इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे और भी जरूरी जानकारी हम जानेंगे।

योजना जानकारी
योजना का नाममुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
शुरुआतमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यकिसानों को सोलर ऊर्जा से सिंचाई की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के किसान
मुख्य लाभबिजली/डीजल से छुटकारा लागत में कमी पर्यावरण सुरक्षा
पंप क्षमता3 HP, 5 HP, 7.5 HP
सब्सिडी प्रतिशत70% से 90% तक सरकार द्वारा
किसान का योगदानकेवल 10%–30% राशि देना होता है
जरूरी शर्तेंस्वयं की कृषि भूमि हो, जल स्रोत (बोरवेल/कुआं) उपलब्ध हो
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड ,समग्र ID ,खसरा/खतौनी ,बैंक पासबुक जल स्रोत प्रमाण
पंप का प्रकारDC/AC सोलर पंप
स्थापना समयपात्रता सत्यापन के बाद 30–60 दिन के भीतर
रखरखाव सुविधा5 वर्ष तक मुफ्त मेंटेनेंस (AMC)
आधिकारिक वेबसाईट cmsolarpump.mp.gov.in
जानकारी वेबसाईट सोलर पम्प योजना

CM सोलर पम्प योजना क्या हैं?

यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) प्रदान करने के लिए शुरू की गई है ताकि वे अपने खेतों की सिंचाई सौर ऊर्जा से कर सकें। इससे डीजल और बिजली उपयोग कम होती है और सिंचाई की लागत भी घटती है। इस योजना मे किसानों को 70% से लेकर 90% प्रतिशत की सब्सिडी मिलती हैं

उदाहरण के लिए:

विजय एक किसान हैं और उसके गाँव में अक्सर बिजली चली जाती है। इसलिए वह अपने खेतों को समय पर पानी नहीं दे पाता हैं। वह डीज़ल पंप इस्तेमाल करता हैं लेकिन डीज़ल बहुत महंगा होता हैं, हानिकारक भी होता हैं| विजय परेशान हैं वह करे तो क्या करे, फिर उसने “मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” का नाम सुना। उसने आवेदन किया और उसे सरकार से सोलर पंप मिल गया वो भी बहुत कम पैसे में। अब विजय का पंप सूरज की रोशनी से चलता है, न बिजली चाहिए, न डीज़ल। उसके खेत हरे-भरे हो गए और पैदावार भी बढ़ गई। विजय अब खुश है और पैसे भी बचा रहा है। देखा अपने इसी प्रकार आप भी इस योजना का लाभ लेकर अपने आप को सुरक्षित रखे और खेत को हरा -भरा करे

इसे भी पढे >>किसान कार्ड कैसे बनाए

CM सोलर पम्प योजना पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक एक किसान हो (खेती करता हो )
  •  किसान के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होना चाहिए
  • खेती के लिए जल स्रोत पहले से मौजूद हो (जैसे: बोरवेल, कुआं )।
  • किसान आवेदक ने पहले किसी सरकारी सोलर पंप योजना का लाभ न लिया हो।

इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents)

  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • खसरा / खतौनी (भूमि का दस्तावेज)
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पानी के स्रोत का प्रमाण (बोरवेल/कुआं)
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

सोलर पम्प योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Mukhyamantri Solar Pump Yojana MP online apply 2025

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के आधिकारिक वेबसाईट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाए
  • अब प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना पोर्टल पर दाहिने साइड मे (नवीन आवेदन करे) पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल लेना हैं और OTP के माध्यम से इसे लॉगिन कर लेना हैं।
  • इसके बाद किसान डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब आप Update Aadhaar eKYC पर क्लिक करें।
  • अब इसमे आधार नंबर डालें, OTP के माध्यम से वेरिफाई करें।
  • अब लॉगिन होने के बाद अब आप देख सकते हैं की आधार से जुड़ी आपकी सभी जानकारी खुद ही Automatic आ जाएगी यह जानकारी आधार से लिंक हो कर आती हैं जिससे आपको एक बार चेक कर लेना । उसके अनुसार सारी जानकारी चेक करें और अपडेट करें।
  • इसके बाद आपको बैंक और जमीन (खसरा) की जानकारी भर लेना है जिसमे
    • नाम,
    • बैंक खाता नंबर,
    • IFSC कोड भरें।
  • बैंक की जानकारी को सही से जांच करे इसके बाद जमीन की जानकारी जैसे जिला, तहसील, खसरा नंबर, भूमि का प्रकार भरें। खसरा को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।
  • बिजली कनेक्शन जानकारी: यदि कोई कनेक्शन नहीं है तो “Electrified” चुनें। और यदि है, तो कनेक्शन नंबर डालें और Validate करें।
  • योजना का लाभ सिर्फ 2023-24 या 2024-25 के नए कनेक्शन वालों को ही मिलेगा।
  • अब कंट्रोलर का प्रकार, सोलर सिस्टम का प्रकार चुनें। पानी के स्रोत का प्रकार, बोरवेल की गहराई, पानी की ज़रूरत आदि भरें।
  • इसके बाद आपको घोषणा पत्र चेक बाक्स पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद जैसे ही आप फॉर्म भर के सेव कर लेना
  • अब आपके के पास साइट के माध्यम से आपको एक नंबर और मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसे आपको सेव कर लेना हैं फिर पेमेंट करने के लिए अगला स्टेप खुलेगा
  • अब भुगतान करें ( ऑनलाइन पेमेंट बिना भुगतान के आवेदन स्वीकार नहीं होगा)
  • अब सारी जानकारी आपके सामने दिखेगी सबमिट करने से पहले एक बार जांच जरूर करे
  • जैसे ही आप इस आवेदन फॉर्म को सबमिट करते हैं, आपको एक receipt मिलेगा जिसे आपको संभाल कर रख लेना हैं ।

मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना सवाल और जवाब (FAQs)

मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना क्या हैं

किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) प्रदान करने के लिए शुरू की गई है ताकि वे अपने खेतों की सिंचाई सौर ऊर्जा से कर सकें। इससे डीजल और बिजली उपयोग कम होती है और सिंचाई की लागत भी घटती है। इस योजना मे किसानों को 70% से लेकर 90% प्रतिशत की सब्सिडी मिलती हैं

सोलर पम्प योजना का क्या लाभ हैं

इस योजना से किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होता हैं जैसे की बिजली बिल की बचत, फ्री सिंचाई और डीज़ल पर खर्च नहीं होता है जिससे किसानों को फायदा होता हैं

इस योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते हैं

आधार कार्ड, खतियान(भू-अधिकार) प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर,निवास प्रमाण पत्र आदि

इस योजना का लाभ एक लाभार्थी कितने बार ले सकता हैं

इस योजना का लाभ एक लाभार्थी सिर्फ एक बार ही प्राप्त कर सकता हैं

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment