WhatsApp Group Join Now

किसान कार्ड कैसे बनाएं 2025 | Farmer Registration form online

Spread the love

Farmer Registration Form Online : क्या आप भी एक किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार से मिलने वाली 2000 की किस्तों का लाभ उठा रहे हैं, या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ ले रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आगे भी इस लाभ को जारी रखने के लिए सरकार का ये आदेश है की आपको किसान कार्ड बनाना आवश्यक है। यदि आपने यह कार्ड नहीं बनवाया, तो आपको आगे किस्तें मिलना बंद हो सकती हैं। आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की किसान कार्ड जिसे किसान रेजिस्ट्रैशन कार्ड भी बोलते है कैसे बनाए ? इस कार्ड को बनवाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता आपको पड़ेगी और पूरा प्रोसेस क्या है।

Farmer Registry Details in Hindi:

कार्ड का नाम किसान कार्ड
लाभार्थी किसान
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, खसरा खतौनी, समग्र आइडी आदि
लाभ सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा किसान को
अधिकारी वेबसाईट Farmer Registry (किसान कार्ड)

किसान कार्ड क्या है ?

किसान कार्ड एक प्रकार की डिजिटल आइडी है जिसमे किसान की भूमि, बैंक खाते और व्यक्तिगत आदि जानकारी होती है| इस कार्ड की माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं जैसे इस कार्ड की मदद से किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, किसान जरूरत के समय लोन लेने मे सरलता, फसल का सही मूल्य और लाभों का सीधा फायदा मिलता है | इस कार्ड के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाके रजिस्ट्रेशन कारण पड़ता है |

Farmer Registration kaise kare
farmer registry kaise kare

किसान कार्ड कैसे बनाएं | New farmer registration form online

1. Official Website पर जाएं

  • सबसे पहले आपको किसान कार्ड रेजिस्ट्री की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है |

2. नया Account बनाएं

  • होम पेज मे ही आपको Farmer का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ‘Create New User Account’ ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आधार नंबर डालके Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालके Verify कर लेना है।
  • आपकी आधार डिटेल ऑटोमेटिक सिस्टम में Fetch हो जाएगी आप सारी जानकार देख सकते है ।
  • अब आपको फिर से एक मोबाइल नंबर दर्ज कर Verify करें।
  • एक सुरक्षित Password सेट करें और ‘Create My Account’ पर क्लिक करें।

3. Farmer Registration करें

  • नया अकाउंट बनाने के बाद Login कर लेना है
  • इसके बाद ‘Register as Farmer’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब मोबाईल नंबर अपडेट करना चाहते है पूछा जायगा अगर नही करना चाहते तो ‘No’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपसे आपकी जानकारी पूछी जाएगी, जैसे नाम, Category (SC/ST/OBC/General) और पता आदि | जो भी जानकारी दे सही-सही होनी चाहिए
  • अगर नाम मे कोई गलती हो तो उसे सही कर लेना है
  • अब Residence Details को अपडेट करना है अगर Address बदल चुका हो

4. Land Ownership और अन्य जानकारी भरें

  • सबसे पहले Land Ownership डिटेल में Owner ऑप्शन को चुनना है
  • अब Occupation Details में ‘Land Owning Farmer’ को सेलेक्ट करें
  • इतना करने के बाद Fetch Land Details ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपनी जमीन का District, Tehsil और Village सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Survey Number (खसरा संख्या) डालना है
  • आपकी आपकी भूमि एक से जादा जगहों पर है, तो Fetch Land Details के जरिए सभी Land Details को आपको add करना होगा
  • इसके बाद ‘Verify All Land’ ऑप्शन पर क्लिक करना है

5. Social Registry और अन्य जानकारी भरें

  • अब Ration Card या Family ID भरे , वैसे यह ऑप्शनल है यानि अनिवार्य नहीं है
  • अब Agriculture Revenue सेक्शन में Agriculture ऑप्शन को चुनना है
  • इतना सब करने के बाद अब Farmer Consent ऑप्शन पर टिक करके Save कर लेना है

6. E-Sign प्रोसेस

  • अब Proceed to E-Sign ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आधार नंबर डालना है
  • और OTP डालके Sign in कर लेना है
  • अब आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर जनरैट होके अ जायगा
  • इसे लिख कर रख लेना है
  • साथ ही मे PDF डाउनलोड करने का भी ऑप्शन आपको मिल जायगा
  • Hurray! बस इसी प्रकार से आप किसान रेजिस्ट्रैशन करवा सकते है, किसान कार्ड बनवा सकते है

इसे भी पढे : ₹2500 महिला समृद्धि योजना फॉर्म

Farmer Registration Status कैसे चेक करें

1. इसके लिए Farmer Registration के ऑप्शन पर जाएं।

2. इसके बाद Check Enrollment Status ऑप्शन पर क्लिक करना है |

3. अगर फॉर्म अभी भी अप्रूवल मे है तो Pending दिखाएगा

4. वही Approval के बाद, Farmer ID Letter डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते है |

इसे भी पढे : छत्तीसगढ़ किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ( किसान कार्ड)

Farmer Registration Documents Required (आवश्यक दस्तावेज)

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाईल नंबर
  3. खसरा खतौनी
  4. समग्र आइडी आदि

Farmer Registration 2025 Official Websites List

राज्य का नामकिसान कार्ड रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेशapfr.agristack.gov.in/
राजस्थानrjfr.agristack.gov.in/
उत्तर प्रदेशupfr.agristack.gov.in
छत्तीसगढ़cgfr.agristack.gov.in
मध्य प्रदेशmpfr.agristack.gov.in
गोवाagri.goa.gov.in
गुजरातgjfr.agristack.gov.in
अरुणाचल प्रदेशahvdd.arunachal.gov.in/farm_reg.html
असमdiragri.assam.gov.in
बिहारdbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/
हरियाणाagriharyana.gov.in
हिमाचल प्रदेशhpappp.nic.in/Citizen/FarmerRegLogin.aspx
झारखंडjrfry.jharkhand.gov.in
कर्नाटकkkisan.karnataka.gov.in
केरलaims.kerala.gov.in/farmer
महाराष्ट्रhttps://mahadbtmahait.gov.in

किसान रजिस्ट्रेशन सवाल और जवाब (FAQs)

UP मे रहता हु किसान रेजिस्ट्रेशन कैसे होगा

अगर आप UP मे रहते है और किसान रेजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है यानि किसान कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको upfr.agristack.gov.in में जाना होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके सबमिट करना होगा |

किसान रजिस्ट्रेशन चेक कैसे करें

Farmer Registration के ऑप्शन मे जाके Check Enrollment Status पर क्लिक करके आप स्टैटस चेक कर सकते है |

किसान कार्ड से क्या फायदा है ?

योजनाओं का लाभ, जरूरत पड़ने पर लोन, फसल का सही मूल्यांकन आदि के लिए किसान कार्ड बनवाना जरूरी है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment