WhatsApp Group Join Now

[ गुजरात ] नमो लक्ष्मी योजना 2025 ✅ ₹50,000 सरकारी योजना

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, जैसे की पिछले पोस्ट मे हमने जाना था की बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने नमो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की हैं | यह योजना उन बेटियों के लिए है जो पढ़ाई तो करना चाहती है लेकिन पैसों की कमी के कारण अपनी शिक्षा पूरा नहीं कर पाती और शिक्षा को बीच मे ही छोड़ना पड़ जाता है | इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट एवं सरकारी सभी स्कूल में यानि सम्पूर्ण गुजरात में “नमो लक्ष्मी योजना” को लागू किया गया हैं इस योजना का लाभ बेटियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना और एक मजबूत और अच्छे करिअर के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करना हैं |

योजना का नाम नमो लक्ष्मी योजना
राज्य गुजरात
सुरूआत 2 फरवरी 2024 (गुजरात बजट 2024-25)
लाभ कीसे मिलेगा कक्षा 9 से 12 तक की छात्रा को
मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोथसाहन और समर्थन करना
कुल सहायता राशि ₹50,000

गुजरात नमो लक्ष्मी योजना से कैसे मिलेगा लाभ ?

इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा यानि 50 हजार रुपए कैसे मिलेगा बात करे तो ये निर्भर करता है आप कौनसे कक्षा मे पढ़ते है जैसे

कक्षाछात्रवृत्ति (प्रति वर्ष)
9वीं₹10,000
10वीं₹10,000
11वीं₹15,000
12वीं₹15,000
कुल₹50,000

इस योजना के माध्यम से छात्राओं को पैसा कुछ इस प्रकार से मिलेगा :

कक्षा / स्थितिमिलने वाली राशि
कक्षा 9वीं₹500 हर महीने × 10 महीने = ₹5,000
कक्षा 10वीं₹500 हर महीने × 10 महीने = ₹5,000
10वीं पास करने परएक बार में ₹10,000
कक्षा 11वीं₹750 हर महीने × 10 महीने = ₹7,500
कक्षा 12वीं₹750 हर महीने × 10 महीने = ₹7,500
12वीं पास करने परएक बार में ₹15,000

नमों लक्ष्मी योजना से क्या – क्या लाभ है ?

आर्थिक मदद: स्कूलो मे शिक्षा प्राप्त कर रही हैं कन्याओ को सरकार की तरफ से  9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए कुल ₹50,000 की वित्तीय सहायता।

लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा: इस योजना से बेटियों की पढ़ाई बीच में रुकने की संभावना कम हो जाती है।

गरीब परिवारों को राहत: कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों को बड़ी मदद मिलती है।

आत्मनिर्भरता मे बढ़ावा : पढ़ाई पूरी करके लड़कियाँ आगे उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए तैयार होती हैं।

गरीब और मध्यम वर्ग की बेटियों को भी अच्छे अवसर मिलते हैं।

शिक्षा के प्रति जागरूकता:लड़कियों के माता-पिता में पढ़ाई को लेकर सकारात्मक सोच बढ़ती है।

गुजरात नमो लक्ष्मी योजना FAQs :

नामों लक्ष्मी योजना के तहत कितना पैसा मिलता है ?

नामों लक्ष्मी योजना के तहत छात्राओं को कुल 50 हजार रुपए मिलता है |

नामों लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है ?

नामों लक्ष्मी योजना के लिए 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्रा पात्र है | ये योजना सिर्फ लड़कियों के लिए है |

क्या नामों लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है ?

हाँ, नामों लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए DBT लिंक बैंक खाता होना जरूरी है |

12वीं कक्षा पास करने पर कितना मिलेगा ?

12वीं कक्षा पास करने पर 15000 रुपए मिलेगा |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment