WhatsApp Group Join Now

Namo Laxmi Yojana Gujarat : नमों लक्ष्मी ₹50,000 योजना फॉर्म कैसे भरे 2025

Spread the love

namo laxmi yojana gujarat online apply : नमस्ते दोस्तों ! क्या आप जानते हैं कि अब बेटियों की पढ़ाई के लिए गुजरात सरकार ₹50,000 तक की मदद देने जा रही है? जी हाँ , “नमो लक्ष्मी योजना” गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त(मजबूत ) बनाना है। इस योजना के तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को हर साल आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। अक्सर गरीबी और सामाजिक दबाव के कारण बेटियां स्कूल छोड़ देती हैं या उनकी जल्दी शादी कर दी जाती है। नमो लक्ष्मी योजना ऐसे ही समस्यों को बदलने के लिए लाई गई है, ताकि हर बेटी अपने सपनों को साकार कर सके।

अगर आपके घर मे भी बेटियाँ हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो देर ना करे, नमो लक्ष्मी योजना का फॉर्म जरूर । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जनेगे Namo लक्ष्मी योजना क्या हैं? इस योजना के लिए पात्रता क्या हैं? नामों लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ? Namo लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और भी जरूरी जानकारी हम जानेंगे।

सूची जानकारी
योजना का नामनमो लक्ष्मी योजना (गुजरात सरकार)
घोषणा की तारीख2 फरवरी 2024 (गुजरात बजट 2024-25)
घोषणा की गई किसके द्वारावित्त मंत्री कनुभाई देसाई
लाभार्थीगुजरात राज्य की छात्राएं (कक्षा 9 से 12 तक)
मुख्य उद्देश्यबालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना और बाल विवाह को रोकना
कक्षा 9 में सहायता राशि₹10,000
कक्षा 10 में सहायता राशि₹10,000
कक्षा 11 में सहायता राशि₹15,000
कक्षा 12 में सहायता राशि₹15,000
कुल सहायता राशि₹50,000
भुगतान का तरीकाDBT (Direct Benefit Transfer) द्वारा छात्रा के खाते में
लक्ष्य समूहगरीब, मध्यम वर्ग की छात्राएं (सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली)

इसे भी पढे >>>फार्मर रजिस्टर

नमो लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति का वितरण कैसे होता हैं ?

गुजरात सरकार द्वारा जारी नए नियम के अनुसार सभी पात्र कन्याओं को नमो लक्ष्मी योजना में निम्न प्रकार से छात्रवृत्ति का वितरण उनके बैंक खाते में किया जायेगा :-

  • 500/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 9वीं में। (कुल 5,000/- रूपये)
  • 500/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 10वीं में। (कुल 5,000/- रूपये)
  • 10,000/- रूपये कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर लाभार्थी कन्या को दिए जायेंगे।
  • 750/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 11वीं में। (कुल 7,500/- रूपये)
  • 750/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 12वीं में। (कुल 7,500/- रूपये)
  • 15,000/- रूपये कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर लाभार्थी छात्रा को दिए जायेंगे।

नमों लक्ष्मी योजना क्या हैं?

गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना उन सभी बेटियों के लिए शुरू की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं, और पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं। कई बार बेटियाँ मजबूरी में स्कूल छोड़ देती हैं, और कम उम्र में ही बाल विवाह का शिकार बन जाती हैं। इन सभी समस्याओं को कम करने के लिए गुजरात सरकार ने यह योजना शुरू की है। ये योजना कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लड़कियों के लिए है।क्योंकि बेटियों को स्कूल की शिक्षा बीच मे ही ना छोड़ना पड़े और उन्हें किताबें, कपड़े, फीस, और दूसरी चीज़ों के लिए पैसे मिलें वे खुद पर और अपनी पढ़ाई पर भरोसा कर सकें। सरकार ये पैसे सीधे लड़की के बैंक खाते में भेजती है।

  • जो लड़कियाँ स्कूल में पढ़ रही हैं, उन्हें सरकार हर साल पढ़ाई के लिए पैसे देती है।
  • 9वीं और 10वीं की छात्राओं को ₹10,000 हर साल 11वीं और 12वीं की छात्राओं को ₹15,000 हर साल
  • कुल मिलाकर, 4 साल में ₹50,000 मिलते हैं।

नमों लक्ष्मी योजना पात्रता (Eligibility Criteria)

  • लाभार्थी केवल कन्या छात्रा ही इस योजना के लिए पात्र है।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • कन्या छात्रा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हो।
  • गुजरात सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूल मे पढ़ रही हो
  • निजी (प्राइवेट) स्कूल राजकीय सहायता प्राप्त (Grant-in-aid) स्कूल मे पढ़ रही हो

नमों लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Required Documents)

  • नमो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ (लड़की के पास होने चाहिए):
  • निवास प्रमाण पत्र: आप गुजरात के निवासी हैं।
  • आधार कार्ड (छात्रा का): पहचान और आधार से जुड़ी जानकारी के लिए।
  • मोबाइल नंबर:जिससे OTP या योजना से जुड़ी जानकारी मिल सके।
  • बैंक खाता विवरण (Bank Passbook की कॉपी): छात्रा के नाम से होना चाहिए ताकि पैसे सीधे खाते में जाएं (DBT के लिए)।
  • आय प्रमाण पत्र: परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से कम होने का प्रमाण।
  • माता/पिता का आधार कार्ड:परिवार की पहचान के लिए।
  • शैक्षणिक दस्तावेज़:जैसे कि पिछले साल की मार्कशीट, स्कूल फीस रसीद।
  • जाति प्रमाण पत्र (Optional): आप SC/ST/OBC वर्ग से हैं, तो यह दस्तावेज़ जोड़ना जरूरी है।

नमों लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | namo laxmi yojana gujarat online apply 2025

  • सबसे पहले,आवेदक के परिवार मे जो मुख्य हैं उसके साथ छात्रा के स्कूल (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी) में जाकर योजना की जानकारी लें।
  • इस योजना के लिए कई स्कूल खुद भी आवेदन की प्रक्रिया में मदद करते हैं
  • इसके बाद आपको नामों लक्ष्मी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना हैं
  • अब आपको New Register पर क्लिक कर लेना हैं
  • अगर पहले से अकाउंट नहीं है, तो Register पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल से OTP के जरिया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अगर पहले से अकाउंट है, तो Login करें।
  • आपको लॉगिन के बाद, सर्च बॉक्स में टाइप करें: Namo Lakshmi Yojana
    या Scholarship Schemes सेक्शन में जाकर योजना चुनें।
  • अब आपको लाभार्थी की पूरी जानकारी फॉर्म मे भरे
    • छात्रा का नाम, जन्मतिथि, स्कूल का नाम,कक्षा, पता, आधार नंबर,बैंक डिटेल्स, आय की जानकारी भर लेना हैं
  • अब आपको सभी दस्तावेज़ PDF या JPG में अपलोड करें
  • सारी जानकारी अच्छे से चेक करें। फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद एक Acknowledgement / रसीद नंबर मिलेगा उसे सेव या प्रिंट अपने पास रखे
  • इसके बाद आप Acknowledgement नंबर की मदद से आप इस योजना की प्रक्रिय की status चेक कर सकते हैं
  • आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म पेंडिंग / अप्रूव्ड / रिजेक्टेड है या नहीं।
  • अगर आपका आवेदन मंज़ूर हो जाता है, तो सरकार की तरफ से छात्रा के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि DBT के ज़रिए भेज दी जाती है।

नमों लक्ष्मी योजना सवाल और जवाब (FAQs)

नमों लक्ष्मी योजना क्या हैं?

यह गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कन्या छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद (₹50,000 तक) देती है।

इस योजना का लाभ किसे मिलेगा

इस योजना का लाभ कक्षा 9–10 की छात्राओं को ₹10,000 हर साल कक्षा 11–12 की छात्राओं को ₹15,000 हर साल कुल मिलाकर ₹50,000 की मदद

इस योजना के लिए पात्रता क्या हैं ?

इस योजना मे लाभार्थी गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए,कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ाई कर रही हो,सरकारी या सहायता प्राप्त (Grant-in-aid) स्कूल में पढ़ रही हो,परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से कम होनी चाहिए आदि

कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते हैं?

छात्रा का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक ,मोबाइल नंबर स्कूल से संबंधित दस्तावेज़ माता-पिता का आधार कार्ड

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment