सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें | Silai machine yojana Form Online Apply 2024

Spread the love

सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें : सरकार आए दिन कई सारे योजनाएं निकालती है जिनमे से जादातर महिलाओं के लिए होता है ताकि उन्हे आर्थिक सहायता के साथ साथ वो आत्म निर्भर भी बन सके | इनमे से एक योजना सिलाई मशीन योजना है जो पीएम विश्वकर्मा योजना के अंदर आता है जिसके तहत महिलाओं को फ्री मे सिलाई मशीन मुहैया करवा जाता है | तो अगर आप भी फ्री मे सिलाई मशीन पाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |

पीएम विश्वकर्मा की जब आप ट्रैनिंग लेते है तो जीतने दिन ट्रैनिंग चलती है हर रोज आपको 500 रुपए दिए जाते है और ट्रैनिंग पूरा होने पर आप इस फ्री सिलाई मशीन के लिए आवेदन कर के फ्री मे घर सिलाई मशीन मँगवा सकते है |

आज हम जानेंगे की सिलाई मशीन योजना क्या है ? सिलाई मशीन योजना का फॉर्म कैसे भरे ? किस-किस को इस योजना का लाभ मिलता है किसे नहीं ? और इसके क्या क्या फायदे है पूरी जानकारी जानेंगे |

सिलाई मशीन योजना 2024 क्या है?

सिलाई मशीन योजना एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से जो महिलायें है उनको फ्री मे सिलाई मशीन मुहैया करवाया जाता है इस योजना के तहत जो महिलाएं पीएम विश्वकर्मा मे प्रशिक्षण लेते है उन्हे 15000 रुपए या 15000 का सिलाई मशीन के लिए वाउचर कूपन दिया जाता है ताकि वो आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सके और खुद का एक सिलाई से संबंधित व्यवशाय कर सके यानि स्वरोजगार पैदा कर सके |

सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें | silai machine ka form kaise bhare 2024

सिलाई मशीन योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको कई सारे चीजों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको pmvishwakarma.gov.in वेबसाईट पर जाना है

सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें
सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें

2. इसके बाद आपको login ऑप्शन पर क्लिक करना है

pm vishwakarma free silai machine yojana
silai machine ka form kaise bhare 2024

3. अब पहले वाले ऑप्शन पर जहां Application / Beneficiary  login पर क्लिक करे

4. इसके बाद आपको अपना phone number भरना है ( वह मोबाईल नंबर जो आप ट्रैनिंग के समय अपने रेजिस्ट्रैशन किया था )

free silai machine yojana
pm silai machine ka form kaise bhare 2024

5. और Login पर क्लिक करना है |

silai machine form kaise bhare 2024
silai machine form kaise bhare 2024 online

6. उस नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको वहाँ डालके लॉगिन कर लेना है | ( इस बात का ध्यान रखे कई बार ओटीपी नहीं लेता तो थोड़ी थोड़ी देर मे लॉगिन का प्रयास करे हो जायगा )

7. अब Voucher/Coupn के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

pm vishwakarma free silai machine online apply
सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें online

8. इसके बाद आपके सामने 2 सिलाई मशीन का ऑप्शन आएगा अपने हिसाब से दोनों मे से एक चीन कर सिलाई मशीन के लिए आवेदन कर देना है |

सिलाई मशीन योजना के फायदे क्या है ?

जैसे की आप जानते है की यह एक सरकारी योजना है तो सरकार के माध्यम से महिलाओ को यह योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसलिए सरकार महिलाओ  को सिलाई मशीन योजना मे सिलाई मशीन मुहैया कर रही ही है   

  • अभी यह योजना महियाओ मे बहुत ज्यादा  प्रिय है क्योंकि सिलाई मशीन (15000 रुपए) मुफ़्त मे  दिया जा रहा है
  • इसके साथ ही 500 रुपए रोजाना ट्रैनिंग के दौरान दिया जाता है
  • इसे योजना के दौरान महिलाओ मे रोजगार ओर स्व-निर्भर बन सके ओर
  • इस योजना  के दौरान महिलाओ मे अपने कार्य ओर विसवास मे वृद्धि होगी
  • इस योजना से वह अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख सकती है

सिलाई मशीन योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Document required)

सिलाई मशीन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है :

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • पेन कार्ड अनिवार्य है
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर

सिलाई मशीन योजना सवाल और जवाब (FAQs)

सिलाई मशीन योजना किया है

सिलाई मशीन योजना सरकार के द्वारा आरभ एक सहायक योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लड़कियों ओर महिलाओ को मुफ़्त मे सिलाई मशीन मुहैया करती है

सिलाई मशीन योजना मे कितने रुपया मिलते है ?

सिलाई मशीन योजना मे 15000/सिलाई मशीन मिलते है

सिलाई मशीन फॉर्म भरने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

सिलाई मशीन की फॉर्म भरने के लिए हमे कुछ मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे की आधार कार्ड , पान कार्ड आय प्रमाण पत्र , मोबाईल नंबर ,
बैंक खाता , निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज़ फोटो

सिलाई मशीन योजना मे आवेदन करने की अंतिम तारीक कब है ?

सिलाई मशीन योजना का लाभ प्राप्त की अंतिम तिथि अबी नहीं बताया गया है |

1 thought on “सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें | Silai machine yojana Form Online Apply 2024”

Leave a Comment