pm surya ghar yojana form kaise bhare : क्या आप भी सरकार की तरफ से दी जाने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना यानि मुफ़्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते है ? और ऑनलाइन सूर्योदय मुफ़्त बिजली योजना का फॉर्म भरना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है| सरकार आए दिन कई सारे योजनाएं निकालती है ताकि भारत मे रहने वाले लोगों की आर्थिक सहायता मिल सके | उन्ही मे से एक योजना सूर्योदय मुफ़्त बिजली योजना है जिसके बारे मे आज हम जानेंगे और जानेंगे सूर्योदय मुफ़्त बिजली स्कीम 2024 क्या है, इस योजना का आप लाभ किस प्रकार से ले सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और आवेदन करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है |
बिजली एक ऐसी आवश्यकता है जिसकी जरूरत हर एक इंसान को है लेकिन आप अपने घर मे बिजली का इस्तेमाल करते है तो जितना आप इस्तेमाल करेंगे आपको बिल के रूप मे पैसा देना होता है | लेकिन उनका क्या जिनके पास रोजगार नहीं है या जो भिजली का इस्तेमाल बिल के वजह से नहीं कर रहे है ऐसे कई कारण हो सकते है जिनके वजह से गाँव कस्बे के लोग बिजली का इस्तेमाल करने मे असमर्थ है ऐसे मे सरकारी की इस योजना के मध्ययम से वो भी बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे |
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
सब्सिडी | 30,000 से 78,000 तक |
योजना की सुरुआत | 15 फरवरी 2024 ( प्रधान मंत्री द्वारा) |
योजना का बजट | 75 करोड़ |
मुफ़्त बिजली लाभार्थी | 300 यूनिट तक का बिजली खपत घर |
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?
यह एक सरकारी मुफ़्त मे बिजली योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य घर – घर मे सब्सिडी के साथ बिजली मुहैया करवाना है | इस योजना के तहत अगर आपके घर की महीने मे बिजली खपत 300 यूनिट तक है या इससे नीचे है तो घर के छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पैसा देगी यानि आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है | लेकिन आपके घर की माशिक बिजली खपत 300 यूनिट से जादा है तो सरकार आपको अपने लिए छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए जितना पैसा लगेगा उसमे सब्सिडी देगी |
ये योजना के लाभ के लिए सरकार ऐसे 1 करोड़ घरों की चुनेगी जिनकी महीने की बिजली खपत 300 यूनिट तक है और जिनकी वार्षिक आय कम है| जो घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आते है वो भी इस स्कीम के अंदर आते है यानि उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा |
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है ?
बिजली की जरूरत आज के समय मे हर किसी को है लेकिन जब बात दूर दराज के गाँव या इलाकों की बात करे तो कई सारे ऐसे आज भी घर है जिनके घरों मे बिजली नहीं ऐसे मे सोलर पैनल एक सबसे अच्छा बिजली का माध्यम होता है लेकिन उनका क्या जिनकी वार्षिक आय कम है या जो सोलर पैनल अपनी घर के छतों पर नहीं लगवा सकते ऐसे मे बिना बिजली या कम बहुत कम बिजली का इस्तेमाल ही एक मात्र रास्ता रह जाता है | इन सभी चीजों को देखते हुए और घर-घर बिजली पहुचाने के लिए सरकार ने PM सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की शुरुआत की |
इसे भी पढे >> ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी क्या है ?
सरकार आपके घर के बिजली खपत के हिसाब से आपको सब्सिडी देगी जो इस प्रकार है :
मासिक बिजली खपत (Unit) | सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी (किलोवाट) | सब्सिडी |
---|---|---|
150 से कम है | 1 – 2 kW | 30000 से 60000 रुपए |
150 – 300 के बीच है | 2 – 3 kW | 60000 से 78000 रुपए |
300 से जादा है | 3 kW से जादा | 78000 रुपए |
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फॉर्म कैसे भरे | pm surya ghar yojana online apply 2024
1. सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाना है
2. इसके बाद Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है
3. अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएगा Register Here और login Here , जिसमे Register Here पर आपको क्लिक कर देना है |
4. अब आपको Registration For Login का फॉर्म दिखेगा इसमे जो जानकारी पूछी गई है भर देना है |
5. इसके बाद अब आपको Login पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है
6. और सोलर पैनल के लाभ के लिए आवेदन कर देना है |
सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
कुछ दस्तावेज है जो आपके पास होने चाहिए तभी आप इस मुफ़्त बिजली योजना का लाभ ले पाएंगे जो इस प्रकार है :
- पहचान का प्रमाण
- पते का प्रमाण
- बिजली का बिल ( पुराना नहीं होना चाहिए )
- घर/छत का स्वामित्व का प्रमाण ( यानि घर आपका ही है इसका प्रमाण )
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे ( Surya ghar yojana Benefits )
PM सूर्य घर योजना के सुरुआत से कई सारे ऐसे फायदे है जो आपको मिलने वाला है जो इस प्रकार है :
- जिन घरों मे बिजली नहीं है या बिजली बिल के कारण बिजली का पूर्ण उपयोग नहीं कर पर रहे है वो घर इस योजना के माध्यम से लाभ ले पाएंगे |
- जाहीर सी बात है जब बिजली नहीं तो टेक्नॉलजी के उपयोग से वंचित होना यानि जदातर किसान है वो भी आधुनिक मसीनो का उपयोग नहीं कर प रहे थे वही बिजली होने से कर पाएंगे |
- नवनिकरण ऊर्जा होने से वातावरण मे भी इसका हानिकारक प्रभाव नहीं रहेगा |
- जादा तर ऊर्जा उत्पादन का जो स्त्रोत है उससे कार्बन का उत्सर्जन जादा होता है लेकिन सोलर पैनल के इस्तेमाल से कार्बन के उत्सर्जन मे कमी आएगी |
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन पात्र है ?
अगर आप भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते है तो कुछ पात्रता है जो आपके पास होनी चाहिए तभी ये लाभ आपको मिलेगा जो इस प्रकार है :
- आवेदक परिवार भारतीय नागरिक होने चाहिए
- परिवार के पास सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए
- इस बात का आपको ध्यान रखना है की आपके घर की बिजली खपत 300 यूनिट से कम है उसका वैध प्रमाण होना चाहिए यानि वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए
- अगर आप का घर आवास योजना के तहत बना है तो आप भी इस मुफ़्त बिजली योजना का लाभ ले सकते हैं
- आवेदक पहले से किसी सरकारी मुफ़्त बिजली / सोलर पैनल योजना इत्यादि का लाभार्थी नहीं होना चाहिए
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन अंतिम तारीख (Last date)
बात करे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन अंतिम तारीख की तो अभी तक इसका कोई सरकार की तरफ से इसकी अंतिम तारीख नहीं बताया गया है लेकिन उनका लक्ष है 1 करोड़ घरों तक इस मुफ़्त बिजली योजना को पहुचाने का, यानि घर-घर सोलर पैनल लगवाने का |
FAQs : सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सवाल और जवाब
फ्री मे बिजली कनेक्शन कैसे लगवाएं
अगर आपके घर की बिजली खपत 300 तक है तो आप पीएम सूर्य घर योजना के तहत फ्री मे बिजली कनेक्शन लगवा सकते है | जिसमे आपके छत पर आपके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाया जायगा |
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिन घरों की महीने की बिजली खपत 300 यूनिट तक है उन्हे इसका लाभ मिलेगा और साथ ही सब्सिडी भी | अगर आपका घर आवास योजना के तहत बनाया गया है तो आप भी इस योजना के लिए पात्र है |
3kw सोलर पैनल इंडिया मे कितने का है
3kw solar panel price in india : 3kw सोलर पैनल इंडिया मे कितने का है ये निर्भर करता है आप किस कंपनी का ले रहे है वही अगर आप PM सूर्य घर योजना के तहत 3kW का सोलर पैनल लेते है तो आपको 78000 तक का सब्सिडी मिलेगा |
पीएम सूर्य घर क्या है?
पीएम सूर्य घर का पूरा नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना है यह एक मुफ़्त बिजली योजना है जिसके माध्यम से घर घर सोलर पैनल लगवा के मुफ़्त बिजली पहुचाना है |