pm kisan 18th installment date 2024 : क्या आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि की तरफ से पैसा आता है ? क्या आप भी जानना चाहते है की पीएम किसान सम्मान निधि 18 किस्त कब आएगी यानि के किस तारीख को किसान के अकाउंट मे सरकार की तरफ से pm किसान का पैसा भेजा जायगा तो आज हम इसी के बारे मे पूरी जानकारी जानेंगे |
अब तक की बात करे तो सरकार की तरफ से 17 बार किसान भाइयों के कहते मे सरकारी की तरफ से पीएम किसान का पैसा भेजा जा चुका है ये आप pm Kisan की ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर भी चेक कर सकते है | वही 18th किस्त की बात करे तो उसका तारीख या गया है कितने तारीख से कितने तारीख तक आप लोगों के खाते मे पीएम किसान का पैसा सरकार की तरफ से भेजा जायगा ये अभी हम नीचे जानेंगे |
PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment October 2024 Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN 18th installment date 2024) |
---|---|
योजना की शुरुआत | 24 फरवरी 2019 |
लाभार्थी | सभी छोटे और सीमांत किसान |
योजना से लाभ | प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता |
किस्त | ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में |
किस्त की अवधि | प्रत्येक चार महीने में एक बार |
योजना का उद्देश्य | किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और कृषि आय बढ़ाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र |
नोडल एजेंसी | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
योजना ऑफिसियल वेबसाईट | pmkisan.gov.in |
इसे भी पढे >> पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन ऐसे करे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?
यह एक सरकारी योजना है जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 1 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था | इस योजना के माध्यम से किसानों को 2000 की 3 किस्त मे यानि 6000 रुपए सालाना दिया जाता है | जब योजना को शुरू किया गया था तब जिनके पास कम जमीन/खेत है उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलता था लेकिन अब की बात करे तो देश के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है| अब तक 17 किस्त तक किसनों के बैंक मे डायरेक्ट भेजा जा चुका है और अब 18th का पैसा भेजा जायगा |
अगर आप भी चाहते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना तो eKyc करवाना और NPCI DBT लिंक जरूर करवा ले क्योंकि इसी के माध्यम से ही आपके अकाउंट मे योजना का पैसा डायरेक्ट भेजा जाता है | अगर आप DBT लिंक नहीं कराते तो सरकार की तरफ से कोई भी योजना का पैसा आपको नहीं भेज जायगा तो सभी चीजों और नियमों का पालन करे और योजना का लाभ आपको जरूर मिलेगा |
पीएम किसान सम्मान निधि 18 किस्त कब आएगी | pm kisan 18th installment date 2024
अब बात कर लेते है पीएम किसान सम्मान निधि 18 किस्त का पैसा सरकार की तरफ से कितने तारीख को भेज जायगा तो अब तक दोस्तों 17 किस्त तक किसानों के बैंक मे पैसा भेज जा चुका है 18 किस्त इस बार भेजा जायगा |
pm kisan 18th installment date 2024 की बात करे तो इसी अक्टूबर महीने के 5 तारीख को किसान सम्मान निधि 18 किस्त किसानों के खाते मे भेजा जा सकता है साथ ही मे सरकार की तरफ से कोई अपडेट आता है तो आपको यहाँ उसकी जानकारी मिल जाएगी|
पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें | PM Kisan Status check
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाना है
- थोड़ा नीचे आना है यहाँ पर Know Your Status दिख जायगा , इस पर क्लिक करना है
- अब यहाँ पर आपको अपना Registration no डालना है
- अगर नहीं पता तो Know your registration no. पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने आधार से जुड़े मोबाईल नंबर या आधार नंबर डालना है
- Captcha जो इमेज मे लिखा है उसे डालके Get Mobile OTP पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा, जैसे ही otp को आप भरेंगे आपका Registration no लिखा आयगा ( इसे कही लिख लेना है ताकि दोबारा जरूरत पड़ने पर दिक्कत न हो )
- अब आपको अपना Registration no डालना है, captcha भरना है और Get Otp पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाईल पर दोबारा एक otp आएगा जिसे भरते ही PM Kisan का डैश्बोर्ड अ जाएगा , जहां आपको अभी कितनी किस्त मिली है, 18th Installment आया के नहीं आदि की जानकारी दे पाएंगे |
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अभी तक नहीं आया तो क्या करें ?
- अगर पैसा अभी तक नहीं आया तो एक बार चेक जरूर कर लेना है की DBT खाते से लिंक है के नहीं ( नहीं हो तो NPCI DBT link तुरंत करवाएं )
- कई बार मोबाईल नंबर पर रिचार्ज न होने के कारण भी मैसेज आपको नहीं दिखता ऐसे मे PM Kisan की आधिकारिक वेबसाईट पर जाके चेक कर सकते है |
- मोबाईल नंबर रजिस्टर है और रिचार्ज भी तो 1-2 दिन रुके अ जायगा ( एक साथ सरकार लाखों लोगों को भेजती है तो कई बार समय भी लग जाता है)