PMFME Loan Process 2024 : क्या आप भी लोन लेना चाहते है 10 लाख तक 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त लोन तो ऐसे मे PMFME लोन आप के लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है यह एक सरकारी लोन योजना होने के साथ साथ शूरक्षित भी है |
आज के समय मे आपको मार्केट मे कई सारे लोन ऐप और लोन देने वाले कम्पनी और एप मिल जाएंगे लेकिन कौनसा भरोसेमंद है और कौनसा नहीं जिसकी वजह से कई लोगों के साथ आय दिन फ्रॉड होता है | ऐसे परिस्थिति से बजने के लिए और हमारे देश के युवाओं को एक रोजगार का अवसर देने के लिए सरकार आए दिन बिजनेस लोन योजनाएं शुरू करती रहती है इससे कम ब्याज और सब्सिडी के साथ और शूरक्षित लोन लोगों को मिल पाता है | PMFME लोन योजना भी उन्ही लोन योजनाओं मे से एक है |
PMFME योजना क्या है ?
पीएमएफएमई लोन स्कीम सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से अगर आप खाद्य यानि फूड का कारोबार करते है और आपको लोन की जरूरत है तो इस लोन योजना के माध्यम से आप 10,00,000 रुपए तक लोन ले सकते है साथ मे आपको 35% तक सब्सिडी भी मिल जाता है |
PMFME Loan आवेदन कैसे करे | PMFME Loan Apply Process 2024
पीएमएफएमई लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको PMFME की वेबसाईट पर जाना है|
2. अब आपको होम पेज मे ही दाहिने तरफ login का ऑप्शन दिखेगा |
3. Login के ऑप्शन मे आपको “ New User” पर क्लिक करना है |
4. इसके बाद आप से बिजनेस का प्रकार पूछा जायगा चुन लेना है |
5. अब आपको बेसिक डिटेल्स भरना है जैसे : नाम, अड्रेस इत्यादि
- इस बात का ध्यान रखे को जो भी जानकारी लिखे आधार कार्ड मे जो है वही लिखे
- ईमेल-आइडी (Gmail) और फोन नंबर ऐक्टिव चालू होना चाहिए क्योंकि सभी मैसेज इत्यादि उसी मे आएगा
6. इतना सब भरने के बाद अब आपको I’m not a robot पर टिक करना है ( अगर केपचा आता है तो सही सही केपचा को कर लेना है )
7. अब Register पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेना है |
पी.एम.एफ.एम.ई लोन लेने से पहले ध्यान रखे ?
अगर आप भी पी.एम.एफ.एम.ई लोन लेना चाहते है तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों को आपको धन रखना है जो इस प्रकार है :
- यह एक बिजनेस लोन योजना है तो अगर आप भी बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते है तभी आपको ये लोन मिलेगा | अगर आप पर्सनल लोन या होम लोन लेना चाहते है तो सरकार ने ऐसी दूसरी सरकारी योजनाएं शुरू की है तो आप उनके माध्यम से ले सकते है |
- ये लोन उन्ही को मिलेगा जो फूड यानि खाद्य का व्यवसाय करते है
- लोन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- लोन आवेदक भारतीय होना चाहिए |
- PMFME लोन लेने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज है वो आपके पास होने चाहिए (लोन के लिए अप्लाइ करने से पहले कौन – कौन से दस्तावेज लगने वाले है ये आपको पता होना चाहिए )
- बिजनेस मे कितना खर्चा आने wa की लागत का पूरा प्लान होना चाहिए |
इसे भी पढे >> महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरे ?
PMFME लोन के क्या फायदे है ?
बात करे फ़ायदों की तो सरकारी लोन होने के साथ साथ इसके कई और भी फायदे है जो इस प्रकार है :
- यह एक सरकारी लोन योजना है जो सरकार के द्वारा चलाया गया है
- या सिक्युर है यानि आप भरोसा कर सकते है
- आपको कम ब्याज पर इस लोन योजना है माध्यम से लोन मिल जाता है
- आप 10 लाख रुपए तक यहाँ से लोन ले सकते है |
- साथ ही मे आपको 35% तक का सब्सिडी यानि छूट मिल जाता है
- PMFME लोन आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है
- देश के युवाओं को एक रोजगार का अवसर मिल जाता है
- लोन चुकाने के लिए आपको लंबा समय मिल जाता है
- अगर आप 10 लाख रुपए तक का लोन लेते है तो कोई भी सिक्युरिटी आपको देने की जरूरत नहीं पड़ती |
PMFME Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
जब बात लोन की आती है तो कुछ डॉक्युमेंट्स है जो आपके पास होना चाहिए जो इस प्रकार है :
- आवेदन पत्र (लोन ऐप्लकैशन)
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आधार कार्ड होना चाहिए
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो ( ध्यान रखे नया होना चाहिए जादा पुराना न हो )
- पहचान प्रमाण : वोटर आइडी कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लिसेंस/ पासपोर्ट इत्यादि
- अड्रेस प्रूफ : यूटिलिटी बिल /आधार कार्ड/ ड्राइविंग लिसेंस/ वोटर आइडी कार्ड इत्यादि
- इस बात का ध्यान रखे की जो भी आप डॉक्यूमेंट दे पहचान प्रमाण मे और अड्रेस प्रूफ मे अलग होना चाहिए जैसे अगर आपने पहचान प्रमाण मे आधार कार्ड दिया है तो अड्रेस प्रूफ मे ड्राइविंग लिसेंस या वोटर आइडी कार्ड दे सकते है |
- बैंक अकाउंट और बैंक स्टेटमेंट
- डीपीआर एक परियोजना रिपोर्ट है जिसमे बिजनेस प्लान और लागत इत्यादि सारी जानकारी होती है
- और क्या डॉक्युमेंट्स लगेगा ये आप कितना लोन लेते है और किस बैंक से लेते है उस पर निर्भर करता है |
PMFME Loan योजना पात्रता ? (Pmfme loan eligibility in hindi )
अगर आप भी पी.एम.एफ.एम.ई लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की PMFME loan किसे मिलता है और किसे नहीं यानि क्या पात्रता है जो इस प्रकार है :
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए यानि अगर आप भारत वाशी है तो आप इस लोन के लिए पात्र है
- लोन आवेदक कम से कम 8 वी पास होना चाहिए ( ये बैंक पर भी निर्भर करता है कई बैंक कोई भी शिक्षा क्वालिफ़िकेशन नहीं मांगती और कई बैंक मांगते है |
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए | अगर 18 से कम है तो आप इस लोन के लिए पात्र नहीं है
- लोन आवेदक का कोई भी पहले से लोन नहीं चल रहा हो
- आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए तभी आप पात्र है |
FAQs: आपके सवाल और जवाब
PMFME योजना की ब्याज दर क्या है?
पीएमएफएमई योजना के माध्यम से आपको 35% की सब्सिडी मिलती है वही ब्याज दर की बात करे तो ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे आपको कितना लोन चाहिए, कितने समय के लिए चाहिए, आप कितने भरोसेमंद है, आपका रिकार्ड कैसा है और बैंक पर भी निर्भर करता है की किस बैंक से आप लोन लेते है या आप डायरेक्ट PMFME लोन के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाके लेते है इन सभी चीजों को देख कर ही आपका ब्याज दर तय किया जाता है |
PMFME योजना के क्या फायदे हैं?
PMFME योजना के माध्यम से आपको कम ब्याज और 35% तक सब्सिडी पर लोन मिलता है| ये सरकारी लोन है जो सरकार के द्वारा चलाया गया है यानि भरोसेमंद है जहा से आप बिजनेस के लिए लोन ले सकते है |
PMFME योजना के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ?
PMFME योजना के माध्यम से लोन लेने के लिए आप कम से कम 8वी पास होने चाहिए | हालाकी ये कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे : आप कितना लोन ले रहे है, किस बैंक से लोन ले रहे है |
PMFME लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
पीएमएफएमई लोन आवेदन करने के लिए आवेदक एक भारतीय होना चाहिए और कम से कम 8वी पास होना चाहिए |
PMFME योजना से कितना लोन मिलता है ?
अगर आप एसबीआई बैंक से PMFME लोन लेना चाहते है तो कम से कम और अधिक से अधिक लोन लेने की कोई भी लिमिट नहीं है आपको जितना लोन की जरूरत है ले सकते है लेकिन आपको कितना मिलेगा ये आपके बिजनेस और कई सारे कारकों पर निभार करता है |