Ration Card ekyc :राशन कार्ड केवाईसी कैसे करें 2024

Spread the love

Ration Card ekyc kaise kare: क्या आप के पास भी राशन कार्ड है? क्या आपको भी सरकार के द्वारा राशन कार्ड पर मिल रही सुविधाए अब नहीं मिल रही है? क्या आपका राशन कार्ड रद(बंद) हो गया है? क्या आप सरकार के द्वारा सुविधाओ का लाभ लेने मे असफल हो रहे है ? क्या आप यह सुविधा चालू रखना चाहते है और समझ नहीं आ रहा है की कैसे इस समस्या का समाधान पूर्ण रूप खत्म हो तो यह पोस्ट आपके लिए है।

राशन कार्ड का पूर्ण रूप से लाभ लेने के लिए आपको केवाईसी करना अति महत्वपूर्ण है। भारत मे लोग एक राज्य से दूसरे राज्य मे कामाने जाते है लेकिन केवाईसी ना होने के कारण उनको राशन नहीं मिल पता है। केवाईसी होने के बाद आप देश के किसी भी राज्य से कम मूल्य मे राशन के दुकान से राशन ले सकते है सरकार की और भी अन्य सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आज हम जानेंगे की राशन कार्ड केवाईसी क्या होता है? राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे? राशन कार्ड केवाईसी के क्या क्या फायदे है? राशन कार्ड केवाईसी मे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है? और भी कई सारी राशन कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे

राशन कार्ड eKYC क्या है?

राशन कार्ड ई-केवाईसी (ekyc) का मतलब होता है राशन कार्ड मे अपने सभी जानकारी को सही रूप से इलेक्ट्रॉनिक यानि ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करना यानि सभी जानकारी का सही-सही होना | ताकि जब आप राशन लेने जाए तो उस समय आपको कोई समस्या ना हो |

जैसे की अगर आपके घर मे कोई नए सदस्य आता है और उसका नाम राशन कार्ड मे नहीं है तो इन सभी जानकारी को आप अपने राशन विभाग/डीलर द्वारा update यानि केवाईसी करवा सकते है | साथ ही मे अन्य सुविधाएं के लिए सरकार ने ऑनलाइन की सुविधा भी प्रदान की है जिसमे आप घर बैठे Mera Ration 2.0 App के माध्यम से आप किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं|

मान लीजिए अगर आपने अपनी सभी प्रक्रिया और सभी गतिविधियों को एक नोट बुक मे आप लिखते हो जैसे की हर महीने मे 10000 रुपये खर्च होते है अगर किसी महीने मे अपने 15000 खर्च हो गया तो आप अपने उस खर्च को अपने नोट बुक मे अपडेट कारेगे ही इसी प्रकार से जब आप अपने स्थान ,और कोई नया सदस्य,अन्य सभी जानकारी को भी अपडेट करना पढ़ता है तो केवाईसी करवाना अनिवार्य हो जाता हैं।

राशन कार्ड केवाईसी के क्या-क्या फायदे है?

राशन कार्ड केवाईसी के क्या क्या फायदे है आप सरल शब्दों जनेगे की कैसे राशन कार्ड केवाईसी के कारण हम अपने आने वाले समस्याओ से कैसे बचाव कर सकते है सभी जानकारी जनेगे-

राशन कार्ड केवाईसी के फायदे जानकारी
धोखाधड़ी में कमीराशन कार्ड केवाईसी से धोखाधड़ी से सुरक्षा की जाती है, जैसे कि राशन कार्ड का दुरुपयोग और फर्जी कार्डों की पहचान करना आसान हो जाता है, जिससे राशन मिलने में कोई परेशानी न हो।
सही पहचानराशन केवाईसी के कारण सही लाभार्थी की पहचान में सहायता मिलती है। जिसका राशन कार्ड है, उसी लाभार्थी को राशन मिलता है, कोई और उसके बदले राशन नहीं ले सकता।
डाटा अपडेटराशन केवाईसी के दौरान कार्ड धारक को अपनी सभी जानकारी देनी होती है, जैसे कि नाम, पता, संपर्क मोबाइल नंबर, जिससे सही राशन धारक की पहचान हो सके और सरकारी लाभ सही हाथों में पहुंचे।
ऑनलाइन/सुविधाजनक सुविधाओं की प्राप्तिकेवाईसी प्रक्रिया पूरी होने पर आपको सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिलती रहती है, जिससे आप सही समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
समानता का अधिकारइस प्रक्रिया के बाद समाज की आर्थिक असमानता को कम करने में मदद मिलती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, जो सही पात्र हैं, इस लाभ का उपयोग कर सकते हैं।

राशन कार्ड eKYC आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड केवाईसी के दौरान महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के जानकारी हम कुछ पॉइंट मे जानेंगे

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पैन कार्ड :- यह डॉक्यूमेंट जरूरी नहीं है आप इसे अपने साथ ले जा सकते है और नहीं भी

राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे | Ration Card ekyc

राशन कार्ड मे केवाईसी करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है

  1. जहां आपको राशन मिलता है यानि जो सरकारी राशन दुकान है सबसे पहले आपको वहाँ जाना है
  2. इसके बाद आप वहाँ के राशन देने वाले व्यक्ति से संपर्क करे
  3. आब आप राशन देने वाले व्यक्ति से आप बोले की मेरा केवाईसी नहीं हुआ है तो केवाईसी करे
  4. अब आप से आपका आधार नंबर की जानकारी लेगा
  5. और POS machine के माध्यम से वह चेक करेगा क्या आपका केवाईसी हुआ है या नहीं
  6. अगर नहीं हुआ है तो आपका वह POS machine मे फिंगरप्रिंट लेगा और आपका केवाईसी अपडेट कर देगा |
Ration Card ekyc kaise kare
Ration Card ekyc kaise kare

राशन कार्ड केवाईसी सवाल और जवाब (FAQs)

राशन कार्ड eKYC क्या है ?

राशन कार्ड केवाईसी का मतलब होता है online माध्यम से राशन कार्ड मे अपने सभी जानकारी को सही रूप से अपडेट करना |

राशन कार्ड eKYC केवाईसी मे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है?

आधार कार्ड ,मोबाईल नंबर जो की राशन कार्ड केवाईसी मे जरूरी होता है

राशन कार्ड का eKYC कितने दिन तक होगा?

राशन कार्ड का केवाईसी 24 Sep 2024 तक ही होगा

राशन कार्ड eKYC नहीं करने पर क्या होगा?

केवाईसी ना करने पर आप सरकार के द्वारा प्रदान की गई कोई भी सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते

Leave a Comment