gogo didi yojana form pdf download: अब इंतेजार खत्म आखिरकार BJP सरकार ने गोगो दीदी योजना की पूरी जानकारी अपने मैनिफेस्टो 2024 मे बताया है साथ ही मे ट्विटर हैन्डलर मे, जिसमे ये भी बताया गया है की झारखंड की महिलाओं के खाते मे हर महीने के 11 तारीख को 2100 रुपए (DBT के माध्यम से) भेज दिया जाए करेगा |
तो अगर आप भी चाहते है है इस योजना का लाभ लेने के लिए तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है | लेकिन इससे पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए की आखिर गोगो दीदी योजना फॉर्म को भरना कैसे है, किन- किन बातों का आपको ध्यान रखना है, गोगो दीदी योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ़ कहाँ मिलेगा और भी कई सारी जानकारी जो आज हम जानेंगे |
गोगो दीदी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
गोगो दीदी योजना भाजपा सरकार की झारखंड मे रहने वाली महिलाओं के लिए एक सरकारी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना और स्वलम्बी बनाना है |
सुनने मे तो लग रहा है की 2100 रुपए मे आज का कल क्या होता है लेकिन ये उन लोगों के लिए सही है जिनके एक से एक खर्चे है लेकिन जो अपने बच्चों को सही सिक्षा नहीं दे पा रहे या रोज का खाना खर्चा चलाना मुस्किल है या जो खुद का पैसा एकठ्ठा करके छोटा स व्यवसाय शुरू करना चाहते है उनके लिए 2100 रुपए प्रति माह यानि साल के 25,200 रुपए कम नहीं है |
बोलते है न दुपते को तिनके का सहारा ये सिर्फ वही इंसान समझ सकता है जो इस परिस्थति मे है और दिमाग मे ये आता है की 1000 और होते तो महीने का कम से कम चावल आटा आ जाता | उमीद करता हु आपको समझ अ रहा होगा मे क्या कहना चाहता हु |
इसे भी पढे >> JMM सम्मान 2500 रुपए योजना शुरू
गोगो दीदी योजना आवेदन करते समय क्या सावधानियाँ बरतें?
गोगो दीदी योजना का आवेदन फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है क्योंकि एक छोटी सी मिस्टैक के वजह से भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है| सावधानियाँ इस प्रकार है :
- इस बात का ध्यान रखें की फॉर्म को नीले पेन से भरना है अगर न हो तो काले पेन से भी भर सकते है लेकिन किसी और रंग के पेन से न भरे |
- इस बात का ध्यान रखे की जो आपका पूरा नाम है यानि आधार कार्ड मे है वही नाम आपको फॉर्म मे भी लिखना है
- फॉर्म को भरते समय कोई भी कट फिट न करें, जो भी लिखें साफ – साफ होना चाहिए और पहचान मे आना चाहिए
- जो भी आप दस्तावेज देने वाले है सभी मे आपका नाम, जन्म तिथि आदि मे कोई भी गलती न हो ( ऐसा नहीं की आधार मे आपने नाम के आगे कुछ और लगा रखा है और दूसरे दस्तावेज मे कुछ और |
गोगो दीदी योजना के नियम और शर्तें क्या हैं?
अब बात कर लेते है गोगो दीदी योजना के नियम और शर्तों की जो इस प्रकार है
- आवेदिका एक महिला/लड़की और झारखंड की मूल निवासी होनी चाहिए
- आवेदिका के परिवार की आय tax के दायरे मे न आता हो यानि पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए (1,80,000) से जादा नहीं होना चाहिए |
- इस योजना मे प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है |
- सभी आवेदन सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्म द्वारा ही स्वीकार किया जायगा
- जो जानकारी दें वो सही – सही होना चाहिए गलत होने पर आपका फॉर्म भी निरस्थ ( रिजेक्ट) हो सकता है |
‘गोगो दीदी योजना’ का पंजीकरण फॉर्म कैसे भरे ?
- सबसे पहले आपको दिनांक___________ लिखना है
- इसके बाद आवेदिका का नाम_________लिखना है ( जो भी आपका नाम आधार कार्ड मे है वही लिखें)
- अब पिता/पति का नाम________ लिखना है ( इस बात का ध्यान रखे की आधार कार्ड मे अगर आपके पति नाम है तो पति नाम लिखना है और पिता का नाम है तो पिता का नाम लिखना है |
- इसके बाद आपको चालू (Active) मोबाईल नंबर_______लिखना है
- अब आपको पंचायत/वार्ड _______ ब्लॉक ______जिला ______ लिखना है ( आप झारखंड के जिस भी जिला मे रहते है और आपका वो लिखना है |
- अब परिवार मे महिलाओं की संख्या_______ कितनी है ये भरना है ( कुल कितनी माहिलाएं है ये लिखना है )
- और भी कई सारी जानकारी जो जो पूछा गया है फॉर्म मे इसी हिसाब से आपको भरनी
- इसके बाद सवाघोषणा पत्र भरना है |
- इतना सब करने के बाद फॉर्म को अपने आंगनबाड़ी केंद्र, MO सेवा केंद्र या ब्लॉक कार्यालय मे जाके जमा कर देना है |
- वो आपको पावती (रशीद) देंगे उसी सम्हाल के अपने पास रखना है ( वो सबूत है की आपने फॉर्म भर है )
इसे भी पढे >> गोगो दीदी योजना 25000 रुपए सालाना पंजीयन फॉर्म
गोगो दीदी योजना फॉर्म यहाँ मिलेगा | Gogo Didi Yojana Form pdf
अगर आपको भी गोगो दीदी के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से pdf को डाउनलोड करना है इस बात का ध्यान अभी ये एक पेज है इसमे कई पेज और भी है जो सरकार जब पूरी तरह से निकालेगी तो आपको मिल जायगा यहाँ इसी ही लिंक पे :
इसे भी पढे >>
- गोगो दीदी योजना Online Apply ऐसे करें
- gogo didi yojana form
- मईया सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरें
- 5 सरकारी महिला लोन स्कीम 2024 – 25
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फॉर्म कैसे भरे 2024
- गोगो दीदी योजना पंजीयन फॉर कैसे भरें