Mahila Loan Scheme 2024 : महिलाओं के लिए 5 सरकारी लोन स्कीम 2024

Spread the love

Mahila loan scheme 2024 in hindi : क्या आप भी एक महिला है ? और लोन की जरूरत है तो अब से आपको भारी ब्याज दर पर लोन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार ने महिलाओं के लिए ऐसे कई सारी लोन योजनाएं यानि महिला लोन स्कीम 2024 निकाली है जिसमे आपको कम ब्याज दर पर 10 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं और साथ मे आपको सब्सिडी भी मिलता है तो कौन-कौन सी महिला लोन योजनाएं है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है, किसे लोन यहाँ से मिलता है कितने इन्टरेस्ट रेट पर, कितना लोन एक महिला ले सकती हैं कैसे अप्लाइ करना है पूरी जानकारी जानेंगे |

इस बात का ध्यान रखे की जरूरी नहीं की जो भी लोन की बात करने वाले है उन्मे से जादातर बिजनस लोन है और जरूरी नहीं की आप कोई बिजनस सुरू करना चाहते है और आपको 1 लाख या 50 लाख लोन मिल जाए आपको कितना लोन मिलेगा ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है उन्मे से एक है की आप किस चीज के लिए लोन ले रहे है

महिला लोन लेने के लिए आपके पास वो सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए, किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है और बाकी जानकारी भी अभी हम नीचे जननेगे | मेरा सुझाओ है की पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन लेने की सोचे और अप्लाइ करे क्योंकि बात लोन की है चाहे ब्याज कम हो या जादा लोन का पैसा तो चुकाना ही होता है तो लोन तभी ले जब आपको बहुत ही जादा जरूरत है लोन की |

लोन प्रकार महिला बिजनेस लोन
लोन राशि 30000 से 20 लाख और इससे भी अधिक
लोन ब्याज दर5% प्रति वर्ष से शुरू
लोन सब्सिडी लोन योजना पर निर्भर करता है
लोन चुकाने का समय 1 साल से 10 साल तक का समय ( लोन योजना पर निर्भर करता है अलग अलग समय अंतराल )

5 प्रधानमंत्री महिला लोन योजना 2024 (Mahila Loan Scheme 2024)

सरकार आए दिन महिलाओं के लिए कई सारे योजनाएं निकालती है जिनमे से कई लोन योजनाएं होती हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार है :

1. महिला मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana)

PMMY (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) के माध्यम से आप 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं वो भी कम ब्याज पर| बात करे ब्याज दर की तो 7.50% से शुरू होता है अपपकों कितने बीज पर मिलेगा ये निर्भर करता है आप किस बैंक से लोन ले रहे है आप कितना लोन ले रहे है, आपका बैंक रिकार्ड इत्यादि कैसा है | वही लोन चुकाने की समय सीमा की बात करे तो 7 साल तक का समय मिल जाता है कई बैंक आपको 5 साल तक का समय देते है तो कई बैंक 7 साल तक का जैसे अगर आप SBI से मुद्रा लोन लेते है तो 1से 5 साल का समय मिल जाता है| वही बात करे मुद्रा लोन के प्रकार की तो तीन भाग मे बांटा गया है जो इस प्रकार है :

Mahila Loan scheme 2024
Mudra Mahila Loan scheme 2024
लोन प्रकार लोन राशि
ShishuUp to ₹50,000
Kishore₹50,000 to ₹5 lakhs
Tarun₹5 lakhs to ₹10 lakhs

2. सेन्ट कल्याणी लोन योजना (Cent Kalyani Scheme)

सेन्ट कल्याणी लोन योजना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला एक प्रकार का बिजनेस लोन योजना है| यहाँ से आपको 100 लाख तक का लोन मिल जाता है वो भी कम ब्याज पर | वही बात करे लोन इन्टरेस्ट रेट की तो लगभग 9.95% – 10.20% प्रति वर्ष हो सकता है | आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे कितना लोन आप लेना चाहते है, कितने समय के लिए, आपका बैंक रिकार्ड कैसा है और भी कई सारे कारण | साथ ही मे आपको 7 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए |

Mahila Loan scheme 2024
Cent Kalyani Mahila Loan scheme 2024

3. महिला उद्यम निधि योजना (Mahila Udyam Nidhi Yojana)

अगर आप भी एक महिला उद्यमी है और खुद के बिजनेस के लिए लोन चाहते है तो महिला उद्यम निधि योजना लोन एक अच्छा माध्यम हो सकता है| यहाँ से आपको 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है जिसे आपको चुकाने के लिए 5 से 10 साल का समय मिल जाता है | वही लोन ब्याज की बात करे तो 12% प्रति वर्ष तक हो सकता है आपको कितने ब्याज पर मिलेगा ये कई सारे कारकों पर निभार करता है जैसे कितना और कितने समय के लिए आप लोन लेना चाहते है |

4. देना शक्ति लोन स्कीम (Dena Shakti Scheme)

देना शक्ति लोन देना बैंक द्वारा महिलाओं को दिया जाने वाला एक प्रकार का बिजनेस लोन स्कीम है जिसके माध्यम से आप 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं साथ ही मे 7 साल तक का समय लोन को चुकाने के लिए | वही बात करे किस-किस चीज के लिए देना शक्ति लोन आप ले सकते हैं तो कृषि और कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिए, छोटे व्यवशाय, विनिर्माण, अगर आप कोई सर्विस बिजनेस करते है इत्यादि के लिए ले सकते है | वही ब्याज दर की बात करे तो जितना भी ब्याज पर लोन बैंक देगी उसका 0.25% कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाता है |

5. महिला स्वर्णिमा लोन योजना ( Swarnima Mahila Loan Scheme 2024)

अगर आप भी एक महिला है और लोन की जरूरत है तो आपके लिए महिला स्वर्णिमा लोन योजना एक अच्छा माध्यम हो सकता है क्योंकि यहाँ से आपको 200000 रुपए तक का लोन मिल जाता है वो भी लगभग 5% प्रति वर्ष ब्याज पर और साथ ही मे 7 साल तक का समय आपको मिल जाता है| लेकिन ये लोन लेने के लिए वही महिला पत्र है जिसकी पारिवारिक आय 3 लाख रुपए से से अधिक नहीं होना चाहिए |

Mahila Loan yojana 2024
Swarnima Mahila Loan yojana 2024
Loan SchemeLoan AmountInterest RateLoan TenureTarget Group
Mahila Swarnima YojanaUp to ₹2,00,000/-5%Up to 7 yearsWomen from Backward Classes

महिला लोन के लिए क्या-क्या लगता है ?

महिला लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की बात करे तो क्या का डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी ये निर्भर करता है आप कौनसे महिला लोन के लिए आवेदन करते हैं :

  1. लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  2. ये सभी लोन योजनाए सरकार द्वारा महिला उद्यमियों के लिए चलाया गया है तो अगर आप भी बिजनेस के लिए लोन चाहते है तो ये सभी लोन योजनाएं एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
  3. आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आइडी कार्ड / पासपोर्ट इत्यादि इसमे से कोई भी एक डाक्यमेन्ट आप दे सकते हैं |
  4. अड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड / राशन कार्ड / बिजली बिल / पानी का बिल इत्यादि इनमे से कोई भी एक डाक्यमेन्ट आप दे सकते हैं |
  5. प्रोजेक्ट रिपोर्ट इत्यादि और इसके अलावा भी दूसरे डॉक्युमेंट्स लग सकते हैं | ये निर्भर करत है आप कौनसी महिला लोन लेते हैं |

FAQs: महिला लोन योजना 2024 सवाल और जवाब

घरेलू महिलाओं को लोन कैसे मिल सकता है?

अगर आप घरेलू महिला है यानि हाउस वाइफ है कोई सकिल आपको आता है और लोन ले कर खुद का बिजनेस सुरू करना चाहते है तो मुद्रा लोन और विश्वकर्मा लोन योजना आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |

महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन उपलब्ध हैं?

महिलाओं के लिए कई सारे सरकारी लोन उपलब्ध है जैसे मुद्रा लॉन, स्वर्णिमा लोन, सेन्ट कल्याणी लोन, देना शक्ति लोन, महिला उद्यम निधि योजना इत्यादि |

मुद्रा लोन कैसे पाए 2024?

मुद्रा लोन पाने के लिए आप मुद्रा लोन की ऑफिसियल वेबसाईट मे जाके अनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं और ऑफलाइन लेना चाहते है तो अपने बैंक मे जाके ले सकते हैं |

मुद्रा लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

मुद्रा लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बरौड़ा इत्यादि बैंक से ले सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितना मिल सकता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आपको 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है |

सरकार कितना लोन दे सकती है?

सरकार आपको महिला लोन 30000 से लेकर 20 लाख और इससे भी अधिक लोन दे सकती हैआपको कितना मिलेगा ये निर्भर करता है आप किस चीज के लिए लोन ले रहे है और भी कारकों को देख कर आपकी लोन राशि तय की जाती है |

Leave a Comment