बिहार जमीन सर्वे 2024 का फॉर्म कैसे भरें Online | Bihar land Survey 2024

Spread the love

Bihar land Survey 2024 online form kaise bhare : क्या आप भी बिहार के निवासी है ? क्या आप भी सरकारी योजनाओ का सही रूप से लाभ प्राप्त करना चाहते हो ? क्या आपके से साथ भी कभी धोखाधड़ी हुई है या हो रहा है और आप भी अपनी जमीन को लेकर परेसान है? जैसे की आप जानते हो की हर राज्ये अपने अपने राज्यों के लिए भूमि को लेकर कोई न कोई योजना या फिर कुछ ऐसे नियम कानून निकालती है जो राज्य के लोगों के लिए लाभ कारी हो सके इसी प्रकार से आप जानते होंगे की जमीन को लेकर आज कल बहुत ज्यादा विवाद होते है की जमीन किसी और की और जमीन के पेपर पर नाम किसी और का तो इन सभी से बचने के लिए और जिसका जमीन है उसे उसका लाभ मिले |

किसके नाम पर कितना जमीन है और भी कई सारे जानकारी इकट्ठा करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक फॉर्म निकाला गया है जो एक प्रकार का सर्वे है जिसमे जिसके तहत सरकारी कर्मचारी आएंगे, आपके पास कितना जमीन है नापेंगे, पहले किस नाम से था और अब किसके नाम पर इत्यादि कई सारी जानकारी आपको सरकार को फॉर्म के माध्यम से देना होगा |

आज हम जानेंगे बिहार जमीन सर्वे क्या है? बिहार जमीन सर्वे का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन और ऑफलाइन ? फॉर्म को भरने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है ? किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है जब सरकारी कर्मचारी सर्वेक्षण के लिए आएंगे पूरी जानकारी आबी नीचे जानेंग।

सूची जानकारी
टॉपिक का नाम बिहार जमीन सुर्वे 2024 फॉर्म कैसे भरे
उद्देश्यभूमि का सही प्रकार से लेखन करना
भूमि विवाद को कम करना
भू-राजस्व की वसूली करना
राज्य बिहार
कितने गाँव मे होगा यह सर्वे लगभग 45000+ से गाँव मे
Official Website dlrs.bihar.gov.in
स्वघोषणा पत्रप्रपत्र 2 pdf download
वंशावली प्रमाण पत्र PDFप्रपत्र 3(1) pdf download
सर्वे की शुरुआत कब होगी शुरू हो चुका है

बिहार जमीन सर्वे क्या है?

यह एक सरकारी प्रक्रिया है जिसमे सर्वे एक सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग भूमि से संबधित जानकारी को रेकॉर्ड करने के लिए किया जाता है इस फॉर्म मे मालिक का नाम , जमीन का क्षेत्रफल,जमीन के प्रकार, जमीन का सही आकलन को डाटा को एककत्रित करना और इत्यादि जानकारी इकट्ठा करना इसका मूल उद्देश होता है|

इसे भी देखे >> जमीन सर्वे बिहार फॉर्म All PDF Download

बिहार जमीन सर्वे 2024 का फॉर्म कैसे भरें | bihar land survey 2024 online apply

ऑनलाइन बिहार भूमि सर्वे के लिए आवेदन कैसे करे यदि आप भी bihar land survey 2024 Online Apply करना चाहते है तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और साथ ही मे आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है जो इस प्रकार है :

1. जमीन सर्वे की ऑफिसियल वेबसाइट जाए

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार की जमीन सर्वे से जुड़ी वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना है

2. रजिस्ट्रेशन करें

  • इसके बाद अगर आपने पहले कभी भी रजिस्टर नहीं किया है तो आपको रेजिस्ट्रैशन करना है
  • इसके लिए “रजिस्टर” पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल डालनाहै और OTP डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।

3. लॉगिन करें

  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।

4. अब जमीन सर्वे का फॉर्म भरें

  1. सबसे पहले आप बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाईट dlrs.bihar.gov.in पर जाना है |
  2. इसके बाद आप बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाए पर क्लिक करे
  3. इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे ऑनलाइन से संबंधित सेवाए होगी जिसमे आपको स्पेशल सर्वे रिपोर्ट पर क्लिक करे जिसमे आप अमीन का नाम, शिविर स्थल का पता , अमीन का मोबाईल नंबर, और भी कई सारी जानकारी आप देख सकते है
  4. अब आप रैयत द्वारा स्वामित्व/ धारित भूमि की स्व- घोषणा / वंशावली हेतु प्रपत्र )2&3(1) पर क्लिक करे और भूमि के जिसके नाम से वह उसकी सभी जानकारी भरे और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और अपना मोबाईल नंबर OTP से E-verify करे और आप इस सर्वे के लिए आवेदन करने से पहले प्रशन-2 और प्रशन-3(1) जरूर भरे
  5. अब आप इस प्रशन 2,3(1) को भरे और अपने फोन के माध्यम से यह आप किसी भी डिवाइस के माध्यम से फॉर्म को स्कैन करे और pdf मे convert करे
  6. अब आप इन दोनों फॉर्म को एक मे जोड़ कर (मर्ज ) करे 3 mb तक आप फाइल अपलोड करे
  7. इसके बाद आप सभी जानकारी को ध्यान से भरे और अगर आपके जमीन मे कोई विवाद रहता है तो आप कोर्ट के डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करे

1 thought on “बिहार जमीन सर्वे 2024 का फॉर्म कैसे भरें Online | Bihar land Survey 2024”

  1. Only 3 MB is not sufficient to upload Praparta 2, 3.1, Vanshawali dakhal, adhaar of all applicants, property papers, NOC of ladies, vanshavali certificate, death certificates, etc.

    Reply

Leave a Comment