WhatsApp Group Join Now

बिहार भूमि सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म कैसे भरें | Bihar Survey Form 2 pdf in Hindi

Spread the love

Bihar Survey Form 2 pdf download in Hindi : क्या अपने भी बिहार सर्वे के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है?और इस सर्वे मे आवेदन करने के लिए आपको एक महत्वपूर्ण फॉर्म की जरूरत है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की कैसे उसे प्राप्त करे कैसे पता करे की प्रपत्र 2 कैसे डाउनलोड करे ? प्रपत्र 2 क्या है ? प्रपत्र 2 फॉर्म कैसे भरे? यह सभी जानकारी जानेंगे

जैस की आप जानते है की बिहार राज्य मे जमीन सर्वे अब शुरू हो गया है जिसकी शुरुआता 20अगस्त 2024 से हो गई थी जिसमे भू-राजस्व विभाग जो बिहार मे जमीन से संबंधित विवाद को करने के लिए इसे 70 साल के बाद बिहार सरकार ने इस सर्वे का आयोजित किया है ताकि अब हम अपनी जामिनो के बारे मे डिजिटली अपने डाटा के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके और जमीन के विवाद से बचा जा सके । जिसमे बिहार राज्ये मे रहने वाले लोग सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर तो रहे है लेकिन उनको आवेदन करते समय कई प्रकार की समस्या आ रही है जिसे की हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपक सभी की सहायत कारेगे

आज हम जानेंगे की बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 क्या होता है? बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म कैसे भरे ? बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 कैसे डाउनलोड करे यह सभी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे|

Table of Contents

बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 क्या होता है?

बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 यह एक भूमि की स्व-घोषण पत्र मे भूमि (जमीन ) से संबंधित सभी जानकारी हो जाती है जिसमे भूमि के के मालिक का नाम ,अगर आपकी जमीन बंटवारा मे है तो सभी सदस्यों के नाम आपकी कितनी जमीन है ? और वह जमीन आपकी कहाँ-कहाँ पर है भूमि की टैक्स (कर) की रशीद भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र के दस्तावेज आदि यह सभी जानकारी शामिल है इस मे एक नोट सूचना होता है की मैं/हम घोषण करता हूँ/ करते है की स्व-घोषण मे की गई मेरी /हमारी जानकारी मे सही है । स्व-घोषण मे किसी गलत जानकारी के लिए मे जवाबदेह हूँ/ है

इसे भी पढे >> बिहार जमीन सर्वे का फॉर्म कैसे भरे {Online}

बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 कैसे डाउनलोड करे | Bihar Survey Form 2 pdf download in Hindi

बिहार जमीन सर्वे मे कई सारे फॉर्म है जो लगने वाले है जिनमे से एक है प्रपत्र 2, इफ फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया जिसमे क्लिक करके आप आसानी से Bihar Survey Form 2 pdf Form को डाउनलोड कर सकते है | इसके बाद इसे भरके आप जमा कर सकते है यह भी एक सुर्वे डॉक्यूमेंट है तो ध्यान रखे की जो भी जानकारी भरे सही सही भरे |

Bihar Survey Form 2 pdf download
Bihar Survey Form 2 pdf download

बिहार जमीन सर्वे का प्रपत्र 2 फॉर्म कैसे भरे | प्रपत्र 2 pdf download

बिहार जमीन सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म कैसे भरे चलिए इसे जानते है और साथ ही मे कुछ बातो का आपको ध्यान रखना है और फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

1. बिहार जमीन सर्वे फॉर्म 2 डाउनलोड करे

सबसे पहले आपको Bihar Survey Form 2 को डाउनलोड करना है।

2. गाँव का नाम लिखें

iजिस गाँव में आपकी जमीन है, उसका नाम लिखें। इसे राजस्व ग्राम भी कहते हैं।

  • उदाहरण: अगर आपकी जमीन का गाँव “बिहारपुर” है, तो उसी गाँव का नाम यहाँ लिखें।

3. थाना नंबर और हल्का नंबर लिखें

  • थाना नंबर: जिस थाने के अंतर्गत आपकी जमीन आती है, उसका नंबर लिखें।
  • हल्का नंबर: हल्का नंबर वो होता है जो आपकी जमीन के कागजों में लिखा रहता है। अगर नहीं पता, तो आप किसी सरकारी कर्मचारी से पूछ सकते हैं।
    • उदाहरण: आपके कागजों में हल्का नंबर “12” लिखा हो सकता है।

4. पुलिस थाना और अंचल का नाम लिखें

  • पुलिस थाना का नाम: जहाँ की पुलिस आपकी जमीन देखती है, उसका नाम लिखें।
  • अंचल का नाम: अंचल का मतलब होता है आपका इलाका। जिस अंचल में आपकी जमीन है, उसका नाम लिखें।
    • उदाहरण: जैसे “कटिहार अंचल”।

5. जिला का नाम लिखें

जिस जिले में आपकी जमीन है, उस जिले का नाम लिखें।

  • उदाहरण: “पटना जिला”।

6. रैयत (जमीन मालिक) और हिस्सेदारों का नाम लिखें

  • अगर जमीन आपके पिता के नाम पर है और आप उनके बेटे हैं, तो इस जानकारी में आपको सभी का नाम लिखना होगा।
  • उदाहरण:
    • पहले पिता जी का नाम लिखें।
    • फिर अगर आप और आपके भाई हैं, तो उनका नाम लिखें। जैसे बड़े बेटे का नाम और फिर छोटे बेटे का नाम।

7. पता लिखें

जहाँ पर जमीन है, उस जगह का पता लिखें।

  • उदाहरण: अगर आपकी जमीन “बिहारपुर” में है, तो वही पता लिखें।

8. खाता नंबर और प्लॉट नंबर (खेसरा नंबर) लिखें

  • खाता नंबर: ये नंबर जमीन के कागजों में लिखा रहता है।
  • खेसरा नंबर (प्लॉट नंबर): ये भी जमीन के कागजों में मिलता है।
    • उदाहरण: खाता नंबर “45” और खेसरा नंबर “120” हो सकता है।

9. जमीन की मात्रा लिखें

आपकी जमीन कितनी है, इसे लिखें।

  • उदाहरण: अगर आपके पास 2 एकड़ जमीन है, तो “2 एकड़” लिखें।

10. जमीन के चारों तरफ क्या है (चौहद्दी)

  • जमीन के चारों तरफ क्या-क्या है, ये बताना है।
    • उदाहरण:
      • उत्तर में: दुकान
      • दक्षिण में: स्कूल
      • पूर्व में: मंदिर
      • पश्चिम में: सड़क

11. जमीन का प्रकार और लगान

  • जमीन का प्रकार: जमीन किस काम में इस्तेमाल हो रही है, ये लिखें।
    • उदाहरण: खेती, मकान आदि।
  • लगान: जमीन पर दिया जाने वाला टैक्स लिखें। ये भी कागज में लिखा रहता है।

12. जमाबंदी नंबर

ये वो नंबर है जो आपकी जमीन की रसीद में लिखा रहता है।

13. जमीन कैसे मिली, ये लिखें (दावा का आधार)

  • दावा का आधार: आपको जमीन कैसे मिली? अगर आपको विरासत में मिली है, तो “उत्तराधिकार” लिखें। अगर आपने खरीदी है, तो “क्रय” लिखें।
    • उदाहरण: अगर आपके दादा जी से मिली है, तो “उत्तराधिकार” लिखें।

14. तारीख और हस्ताक्षर या अंगूठा लगाएं

  • तारीख लिखें जिस दिन आप फॉर्म भर रहे हैं।
  • मालिक का हस्ताक्षर करें, अगर मालिक पढ़ा-लिखा नहीं है तो अंगूठा लगवाएं।

15. मोबाइल और आधार नंबर लिखें

जमीन मालिक का मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखें।

16. फॉर्म चेक करें और जमा करें

अब फॉर्म को एक बार ध्यान से चेक करें और फिर उसे सरकारी दफ्तर में जमा कर दें।

  • राजस्व ग्राम: गाँव का नाम।
  • हल्का नंबर: आपकी जमीन का सरकारी नंबर, जो कागजों में लिखा होता है।
  • चौहद्दी: जमीन के चारों तरफ क्या-क्या चीजें हैं, जैसे दुकान, स्कूल, सड़क आदि।
  • लगान: जमीन पर जो टैक्स या फीस दी जाती है।
  • उत्तराधिकार: वो जमीन जो आपको विरासत में मिली हो।

उमीद करता हु की आपको पोस्ट पसंद आया होगा और Bihar Survey Form 2 pdf download कैसे करना है और फॉर्म को कैसे भरना है आपको समझ या गया होगा कुछ समझ न आए तो नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुचः सकते है धन्यवाद !

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म सवाल और जवाब (FAQs)

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म 2 क्या है और इसे क्यों भरना जरूरी है?

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म 2 एक सरकारी दस्तावेज है, जिसमें आपकी जमीन से जुड़ी जानकारी भरी जाती है। इसे भरना इसलिए जरूरी है ताकि सरकार के पास आपकी जमीन का सही रिकॉर्ड रहे और आगे भविष्य में जमीन से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो तो उसे सुलझाया जा सके।

राजस्व ग्राम और थाना नंबर क्या होते हैं?

राजस्व ग्राम का मतलब है आपका गाँव, जहाँ आपकी जमीन है। थाना नंबर उस थाने का नंबर होता है, जो आपके गाँव के अंतर्गत आता है। ये जानकारी आपके जमीन के कागजों में मिल जाएगी या आप भू-राजस्व कार्यालय से पूछ सकते हैं।

हल्का नंबर कहाँ मिलेगा?

हल्का नंबर जमीन के कागजों में लिखा होता है। अगर आपको हल्का नंबर नहीं पता, तो आप अपने इलाके के भू-राजस्व अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

रैयत का नाम किसे लिखना है?

रैयत का नाम उस व्यक्ति का होता है, जिसके नाम पर जमीन है। अगर जमीन आपके पिता के नाम पर है, तो उनके नाम के साथ उनके सभी हिस्सेदारों का नाम और हिस्सेदारी लिखनी होगी।

खाता नंबर और खेसरा नंबर क्या हैं और ये कहाँ से मिलेंगे?

खाता नंबर और खेसरा नंबर (प्लॉट नंबर) वो नंबर होते हैं, जो आपकी जमीन के कागजों में लिखे रहते हैं। खाता नंबर जमीन का हिसाब रखने के लिए होता है और खेसरा नंबर जमीन के प्लॉट का नंबर होता है।

चौहद्दी का मतलब क्या है?

चौहद्दी का मतलब होता है कि आपकी जमीन के चारों दिशाओं में कौन-कौन सी चीजें या जगहें हैं। जैसे उत्तर में दुकान, दक्षिण में स्कूल, पूर्व में मंदिर, और पश्चिम में सड़क।

फॉर्म जमा करने के बाद मुझे क्या करना होगा?

फॉर्म जमा करने के बाद आपको इंतजार करना होगा। संबंधित विभाग आपकी दी गई जानकारी की जांच करेगा। अगर कोई गलती हुई है, तो वो आपसे संपर्क कर सकते हैं।

अगर मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूँ, तो फॉर्म कैसे भरूँ?

अगर आप पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो आप किसी परिवार के सदस्य, मित्र, या साइबर कैफे में जाकर मदद ले सकते हैं। फॉर्म में हस्ताक्षर की जगह अंगूठा भी लगाया जा सकता है।

क्या इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं?

हाँ, आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment