Farmer Registry CG MP Rajasthan Gujarat : क्या आप भी एक किसान है और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश या किसी भी राज्य मे रहते हो और किसान कार्ड के माध्यम से मिलने वाले योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास किसान कार्ड होना जरूरी है | किसान कार्ड कैसे बनवाना है , क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है, कौन किसान कार्ड बनवा सकते है कौन नहीं , किसान कार्ड बनवाने पर क्या – क्या लाभ किसान को मिलने वाला है, Farmer Registry कैसे करें यानि किसान कार्ड कैसे बनाए और किसान कार्ड का फॉर्म भरते समय आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट मे जानेंगे |
किसान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Farmer Registry CG MP Rajasthan Gujarat UP 2025
बता दूँ दोस्तों फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए हर एक राज्य का अलग लिंक है अलग सब – डोमेन है तो अगर आप छत्तीसगढ़ मे रहते है तो आपको छतीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाईट Agristack लिंक पर जाना होगा वही अगर आप राजस्थान के है और किसान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको राजस्थान के Agristack लिंक पर जाना होगा | लेकिन स्टेप और प्रोसेस की बात करें तो सभी का एक जैसा ही प्रोसेस है तो चलिए जानते है किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करना है :
Farmer registry CG
अगर आप छत्तीसगढ़ मे रहते है और किसान कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको cgfr.agristack.gov.in पर जाना होगा और यहाँ से आप फार्मर रजिस्ट्रेशन करके अपना किसान कार्ड बनवा सकते है |
Farmer Id registry Rajasthan
आप किसान है और राजस्थान मे रहते है तो किसान रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको agristack.gov.in के सब-डोमेन rjfr.agristack.gov.in मे जाना होगा | यहाँ से आप किसान कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते हैं |
Farmer registry MP
माध्यप्रदेश मे किसान आइडी कार्ड बनवाने के लिए आपको mpfr.agristack.gov.in जाना होता है | यहाँ जाके आपको आइडी क्रीऐट करके आधार से लिंक मोबाईल नंबर से वेरफाइ करके फॉर्म भरना होता है |
Farmer registry Gujarat
गुजरात मे भी किसान कार्ड के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है तो अगर आप भी करना चाहते है तो आपको gjfr.agristack.gov.in मे जाना है और किसन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
Farmer registry UP
उत्तरप्रदेश मे किसान कार्ड बनवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट upfr.agristack.gov.in जाना है और रजिस्टर करके जो जो जानकारी पूछी जाए उसे सही सही भरके फार्मर आइडी (किसान कार्ड) के लिए रजिस्टर कर लेना है |
इसे भी पढे : किसान कार्ड कैसे बनाए
Farmer Registry Online Apply कैसे करें 2025
Farmer Registry के लिए किसानों को अपनी जानकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके जमा करनी होती है। जिसे आप कुछ आसान स्टेप्स मे कर सकते है। जो इस प्रकार है :
वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले किसानों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा। (सभी राज्य की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक ऊपर दिया गया है)
फॉर्म जानकारी भरें
इसके बाद फॉर्म मे आपको अपना नाम, पता, जमीन का साइज और खेती से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारी जो जो पूछी जाए सही – सही भरनी है।
दस्तावेज अपलोड करें
अब जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है जमीन से जुड़े जरूरी कागजात जैसे भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
रजिस्ट्रेशन कन्फर्म करें
इतना सब करने के बाद सारी जानकारी भरने के बाद, सभी जानकारी को चेक कर लेना है और सबमिट कर लेना है। इसके बाद नाम सरकारी रिकॉर्ड में जुड़ जाएगा।
Farmer Registry Benefits (एग्रीस्टैक रजिस्ट्री के लाभ)
फार्मर रजिस्ट्रेशन यानि किसान कार्ड के माध्यम से मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसके कई लाभ है जो इस प्रकार है :
- सरकारी योजना मे आसानी : अगर आप भी एक किसान है तो किसान कार्ड के माध्यम से जो भी सरकारी योजनाएं है उसका लाभ लेने मे आसानी होती है |
- किसान लोन मे आसानी : किसान कार्ड के माध्यम से जरूरत पड़ने पर लोन लेने मे आसानी होगी | जादा भाग दौड़ और कई सार अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि पहले से ही किसान कार्ड के डाटा बेस मे राहत है |
- बेहतर मूल्य : सोसायटी मे धान बेजने पर किसान कार्ड के माध्यम से जो बेहतर मूल्य है वही आपको मिलेगा
- सोसायटी से खाद बीज लेने : अगर आपको सोसायटी से खाद बीज लेना है तो किसान कार्ड के माध्यम से आसानी होगी |
इसे भी पढ़े : Farmer Registry Cg online Apply
Farmer Registry करवाना क्यों जरूरी है ?
सरकार का आदेश है की फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है यानि किसान कार्ड बनवाना जरूरी है अगर आपको सरकारी योजनाओं आदि का लाभ चाहिए तो जो इस प्रकार है :
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए
- सोसायटी से खाद या बीच लेने के लिए
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए
- सरकारी योनाओं का लाभ लेने के लिए
Farmer Registry FAQs (सवाल और जवाब)
क्या सभी राज्य का फार्मर रजिस्ट्रेशन पोर्टल अलग – अलग है ?
हाँ, हर एक राज्य का अलग – अलग है | जैसे डोमेन एक है लेकिन सब डोमेन अलग – अलग है |
क्या बिना किसान कार्ड के पीएम सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा ?
हाँ, आगे भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आपके पास किसान कार्ड होना चाहिए यानि किसान रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है |
किसान फार्मर रजिस्ट्री कैसे करें?
किसान फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेट के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है | इसके बाद रजिस्टर/लॉगिन करके फॉर्म मे पूछी गई जानकारी को भरके रजिस्ट्रेशन करना होता है |
किसान कार्ड क्या है ?
जिस प्रकार से आधार कार्ड एक नागरिक की पहचान है उसमे उसका सारा डाटा होता है उसी प्रकार से किसान कार्ड भी किसानों का एक पहचान कार्ड है जिसमे उनसे संबंधित सारी जानकारी होती है |