Cg yojana list 2024 : क्या आप भी छत्तीसगढ़ मे रहते है ? ये सभी योजनाएं आप सभी के लिए ही है आज का पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की है क्योंकि आज हम जानने वाले है की मोदी जी ने जो गारंटी यानि भाजपा सरकार द्वारा कौन – कौन सी योजना छत्तीसगढ़ मे शुरू होगी तो अगर आप पुरुष है और बेरोजगर है, एक महिला है, लड़की है या आप एक किसान है या आपको लोन की जरूरत है और आधे ब्याज पर लोन लेना चाहते या आप एक विध्यार्थी है या तेंदू पत्ता संग्रहण मे काम करते है तो छत्तीसगढ़ मे जो भी सरकारी योजनाएं आप लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है और क्या क्या लाभ आपको मिलने वाला है क्या फायदा है आपको पता होना चाहिए |
भाजपा ने कई सारी योजना सुरू करने वाले थे भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ मे बनने पर जिनमे से कई सारे हमारे किसान भाइयों के लिए है, कई योजनाएं महिलाओं और लड़कियों के लिए वही कई योजनाएं सभी के लिए | तो चलिए जानते है वो कौन कौन से योजनाएं है जिनको मोदी सरकार यानि भरतिए जनता पार्टी सुरू करने चुकी है और सुरू करने वाली है |
छत्तीसगढ़ मे कौनसी योजना शुरू होगी – मोदी की गारंटी
1. कृषि उन्नति योजना
- अब से 1 पर्ची पर एक किसान 21 कुंटल धान बेच सकेगा वो भी 3100 रुपये प्रति कुंटल के दाम पर ( पहले की बात करे तो आप एक पर्ची पर किसान केवल 15 कुंटल ही धान सरकारी रेट मे बेच पाता था जो काम था इसलिए भाजपा सरकार के आने से अब ये 21 कुंटल हो गया है ऑयर साथ ही मे 3100 रुपए प्रति कुंटल |
- अब से धान का पैसा और धान का बोनस दोनों का ही पैसा एक साथ एक बार मे ही आपको मिलेगा |
2. महतारी वंदन योजना
- महतारी वंदन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को 12000 सालाना की वित्तीय सहायता की जाएगी |
- महतारी वंदन योजना मे जो पैसा लाभार्थी कोई मिलेगा वो 1000 रुपए किस्त हर महीने मिलेगा पूरे साल
- इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ मे रहने वाली विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप एक विवाहित महिला और आपकी उम्र 21 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे होनी चाहिए
- आपके आकॉउन्ट DBT के माध्यम से हर एक किस्त जायगा |
3. दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना
- दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के माध्यम से भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10,000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दी जाएगी|
- छत्तीसगढ़ के सभी भूमिहीन खेतिहर मजदूर इस योजना के लिए पात्र होंगे यानि अगर आप छत्तीसगढ़ के वाशी है और भूमिहीन खेतिहर मजदूर है तो ये योजना आपको मिलेगा |
- इस योजना से भूमिहीन खेतिहर मजदूर आत्म निर्भर बनेंगे |
4. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना)
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे हम आयुष्मान भारत योजना भी कहते है के माध्यम से अब हर परिवार को 5 लाख से 10लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देंगे| जिसका इस्तेमाल लाभार्थी अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी, दवाओं, और अन्य चिकित्सा से संबंधित खर्चों मे इस्तेमाल कर पाएंगे |
- 500 नई जन औषधि केंद्र खुलवाकर सस्ते मे दवाइयाँ उलब्ध करवाएंगे|
- इस योजना से जो गरीब परिवार बीमार होने पर भी अस्पताल मे भर्ती होने से खर्चे को लेके घबराते थे अब वो इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा पाएंगे |
5. छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
- छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओ को 50% सब्सिडी पर लोन दिलाए जाएंगे | जैसे : अगर आप कोई बिजनस शुरू करना चाहते है और आपको लोन की जरूरत है और बैंक द्वारा लोन आपको 12% प्रतिवर्ष ब्याज पर मिल रहा है तो छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से ब्याज दर मे 50% की सब्सिडी यानि आधा 6% प्रतिवर्ष आपको ब्याज लगेगा |
- इस योजना के लाभ के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए |
6. रानी दुर्गावती योजना
- रानी दुर्गावती योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ मे बेटियों के जन्म पर 1,50,000 रुपए का आस्वाशन प्रमाण पत्र दिया जायगा जी पैसे का इस्तेमाल बालिका वयस्क यानि बड़े होने पर (18 वर्ष) अपनी उच्च शिक्षा और शादी मे होने वाले खर्चे पर कर पाएगी |
- इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ मे बीपीएल परिवार मे जन्मे बेटी को मिलेगा |
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ मे बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन करना है और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है |
7. 500 मे गैस सिलेंडर योजना
- मोदी सरकार द्वारा घोषणा किया गया था छातीसगढ़ मे सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ मे रहने वाली महिलाओं को 500 रुपए मे गैस सिलेंडर दिया जायगा |
- इस बात का ध्यान रखे की अगर आप पहले से ही उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले चुके है तो आपको बस e kyc करना पड़ सकता है और आपको भी 500 मे गैस सिलिन्डर मिलेगा
8. सरकार तूहर दुवार योजना
- सरकार तूहर दुवार योजना के माध्यम से आप घर बैठे जाती प्रमाण, निवाश प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और कई सारी सर्विस का घर बैठे लाभ ले पाएंगे यानि के अब आपको सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब घर पर ही सरकार के लोग आएंगे और जो भी आपको डॉक्यूमेंट बनाना है सर्विस का लाभ चाहते है ले पाएंगे |
9. तेंदू पत्ता संग्रहण दर एवं बोनस
- अब से तेंदू पत्ता संग्रहण मे एक मानक बोर मे आपको 5500 रुपए मिलेंगे | वही मानक बोरा की बात करे तो एक मानक बोर मे 1000 गड्डी तेंदू पत्ता होता है और एक गड्डी मे 50 तेंदू पत्ता होता है|
- वही तेंदू पत्ता संग्रहण की की समय अंतराल की बात करे तो ये मौजूदा दिनों से बढ़ाकर 15 दिन किया जायगा |
- और बोनस की बात करे तो 4500 रुपए बोनस दिया जायगा |
निष्कर्ष (Cg yojana list 2024)
आज हमने जाना की कृषि उन्नति योजना क्या है, महतारी योजना का लाभ कैसे मिलेगा महिलाओं को, रानी दुर्गावती योजना के माध्यम से कैसे छत्तीसगढ़ मे जन्म लेने वली बालिकाओं को इससे लाभ मिलेगा | वही स्वास्थ्य को लेके भी सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करके जिससे हम, आयुष्मान भारत योजना भी कहते है के माध्यम से अब से हर गरीब परिवार को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और इतना ही नहीं जो युवा आगे ज़िंदगी मे कुछ करना चाहते है अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है लेकिन पैसे न होने के कारण या पैसे की पूर्ति न होने के कारण नहीं कर प रहे है उन्हे छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत 50% सब्सिडी पर मोदी सरकार बैंक के द्वारा लोन दिलाएगी | इतना ही नहीं अगर आप एक महिला है तो आपको 500 रुपए मे गैस सिलिन्डर दिया जायगा और साथ मे जो लोग तेंदू पत्ता संगरहण मे सामील होते है तो अब से एक मानक बोरा 5500 रुपए के हिसाब से दिया जायगा | अब से उन्हे मोदी सरकार ने कितने सारे सरकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ मे शुरू करने वाले है इनमे से कई योजनाएं शुरू भी हो चुका है |
FAQs : छत्तीसगढ़ मे शुरू सरकारी योजनाएं आपके सवाल और जवाब
छत्तीसगढ़ में कौन कौन सी योजना चल रही है (Cg yojana list 2024)
छत्तीसगढ़ मे कई सारी योजना चल रही है अभी आवास योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना, सरस्वती साइकिल योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना, नौनिहाल स्कालरशिप योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना इत्यादि चल रही है |
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए योजना
छत्तीसगढ़ मे महिलाओं के लिए महतारी वंदना योजना शुरू होने वाला है जसीके तहत महिलाओं को 12000 रुपए प्रतिवर्ष यानि हर महीने 1 हजार रुपए मिलेगा |
छत्तीसगढ़ मे पहला बच्चा होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
छत्तीसगढ़ मे रहने वाली बीपीएल महिला को अगर पहला बच्चा होता है तो आपको 5000 रुपए मिलते हैं |
महतारी वंदन योजना मे कितने पैसे मिलते है
छत्तीसगढ़ मोदी सरकार के अनुसार छत्तीसगढ़ मे रहने वाली विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए दिए जाएंगे यानि प्रतिमाह 1000 रुपए |
महतारी वंदन योजना कब शुरू होगा
महतारी वंदन योजना के लिए अभी मोदी सरकार ने पंजीयन फॉर्म शुरू किया है जल्द ही इस योजना को शुरू भी कर दिया जायगा |
छत्तीसगढ़ 500 रुपए मे गैस सिलिन्डर मिलन कब से शुरू होगा
अगर आपको भी गैस सिलिन्डर योजना का लाभ चाहिए तो इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा और अगर आप पहले से ही उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभ ले रहे है तो आपको eKYC kअरवन होगा और आप भी 500 रुपए मे गैस सिलिन्डर ले पाएंगे |
तेंदू पत्ता संग्रहण मे कितने पैसे मिलते हैं
तेंदू पत्ता संगरहन मे 1 मानक बोरा तेंदू पत्ता संग्रहण यानि एकट्ठा करने पर 5500 रुपए मिलते हैं | पहले 2022 मे ये 5000 रुपए था जिसे 2023 मे 500 रुपए बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया गया है और साथ ही मे 4500 रुपए बोनस दिया जायगा |