Rani Durgavati Yojana 2024 : बेटियों को मिलेगा 150000 देखिए पूरी जानकारी

Spread the love

Rani durgavati yojana chhattisgarh : छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार के द्वारा कई सारे योजना निकाले गए है जिनमे से एक है रानी दुर्गावती योजना |अगर गरीब परिवार मे बेटी का जन्म होता है तो इस योजना के माध्यम से 1.50 लाख (150000) रुपए मिलेंगे एक प्रकार का आश्वाशन का प्रमाण पत्र दिया जायगा जिसका इस्तेमाल वो अपने शिक्षा और सादी मे कर सकेंगे | इस योजना लाभ बीपीएल परिवार मे जन्मे बालिका को मिलेगा साथ मे जैसे ही कन्या वयस्क होती है यानि बड़ी होती है DBT के माध्यम से योजना का पैसा डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जायगा |

आज हम जानेंगे की रानी दुर्गावती योजना क्या है? इसके माध्यम से आपको 150000 रुपए कैसे मिलते हैं | योजना के लाभ के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है | रानी दुर्गावती योजना से क्या-क्या बेनिफिट है और भी कई सारी जानकारी आज हम इस पोस्ट में जानेंगे |

भाजपा सरकार का घोसणा :

rani durgavati yojana chhattisgarh
Rani Durgavati Yojana 2024 cg

रानी दुर्गावती योजना क्या है

रानी दुर्गावती योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाया गया एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से अगर बीपीएल परिवार में एक कन्या का जन्म होता है तो उसे जन्म के उपरांत 150000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा | जिसका इस्तेमाल कन्या वयस्क होने पर यानी बड़े होने पर उस पैसे का इस्तेमाल अपने शिक्षा में या अपनी शादी के खर्चे में कर सकती है | सरकार द्वारा इस योजना को सुरू करने का मुख्य उद्देश्य परिवार मे जन्मे बेटी की भविष्य और आर्थिक अस्थिति मे सुधार करना है ताकि उसे उच्च सिक्षा मिल सके और बड़े होने पर उसकी विवाह के उपरांत भी उसे सहायता मिले |

rani durgavati yojana chhattisgarh

रानी दुर्गावती योजना से क्या क्या लाभ है

रानी दुर्गावती योजना से छतीसगढ़ के बीपीएल परिवार मे जन्मे कन्या को कई सारे लाभ जो इस प्रकार है :

  1. बीपीएल परिवार मे जन्मे कन्या को 150000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जायगा
  2. योजना के पैसे को वयस्क होने पर कन्या अपनी उच्च सिक्षा मे इस्तेमाल कर सकते है
  3. विवाह के उपरांत होने वाले खर्चों मे भी योजना का पैसा का इस्तेमाल कर सकती है
  4. इससे जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं उनको सहायता मिलेगा
  5. इस के सुरू होने से छत्तीसगढ़ मे बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मिशन मे सहायता मिलेगा

रानी दुर्गावती योजना के लिए पात्रता

अब जान लेते है रानी दुर्गावती योजना के लिए कौन पात्र है और कौन अपात्र जो इस प्रकार है :

  1. इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के वासी को ही मिलेगा
  2. गरीबी रेखा बीपीएल परिवार की कन्या को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
  3. इस योजना का लाभ केवल कन्या के जन्म के उपरांत की देय होगा
  4. अकाउंट DBT से लिंक होना चाहिए

रानी दुर्गावती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

रानी दुर्गावती योजना के लिए जो पात्र है उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज है जो होनी चाहिए तभी उनको इस योजना का लाभ मिलन चाहिए जो इस प्रकार है :

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. बीपीएल राशन कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र ( कन्या का )
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बैंक अकाउंट
  7. मोबाईल नंबर इत्यादि

रानी दुर्गावती योजना के लिए आवेदन कैसे करे | Rani Durgavati yojana form kaise bhare

अगर आप भी रानी दुर्गावती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको कुछ समय रुकना होगा क्योंकि अभी सरकार ने इसकी घोसणा की है कोई भी ऑफिसियल नोटिफिकेसन pdf और वेबसाईट जारी नहीं किया है की कहाँ से आप रानी दुर्गावती योजना के लिए अप्लाइ कर सकते हैं और कब से आवेदन सुरू होगा कब तक | जैसे ही आवेदन का लिंक सरकार के द्वारा जारी किया जायगा आप लोगों को यहाँ लिंक मिल जायगा |

Rani Durgavati Yojana apply – Link ( coming soon)

रानी दुर्गावती फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करे ?

Rani durgavati yojana form pdf – Download ( coming soon)

FAQs : रानी दुर्गावती योजना सवाल और जवाब

1. रानी दुर्गावती योजना क्या है

यह भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मे रहने वाले बीपीएल परिवार मे जन्मे बालिका के लिए सुरू किया है | इस योजना के माध्यम से जन्मे बेटी को 1.50 लाख रुपए दिया जायगा|

2. रानी दुर्गावती योजना किस राज्य मे सुरू की गई है

Rani Durgavati Yojana छत्तीसगढ़ राज्य मे सुरू किया गया है जल्द ही सरकार इसका आवेदन फॉर्म भी जारी करेगी जिससे जो इस योजना के लिए पात्र है इसका लाभ ले पाएंगे |

3. रानी दुर्गावती योजना में कितनी राशि दी जाती है?

रानी दुर्गावती योजना मे 1.50 लाख रुपए ( 1 लाख 50 हजार ) धन राशि बालिका के जन्म के उपरांत आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जायगा जिस पैसे को बालिका वयस्क होने पर अपनी उच्च सिक्षा और विवाह मे इस्तेमाल कर सकती है |

4. रानी दुर्गावती योजना का लाभ किसे मिलेगा

रानी दुर्गावती योजना का लाभ बीपीएल परिवार मे जन्मे बालिका को मिलेगा | जन्म के उपरांत ही 1.50 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जायगा |

5. रानी दुर्गावती योजना फॉर्म PDF

रानी दुर्गावती योजना फॉर्म PDF अभी सरकारी द्वारा जारी नहीं किया गया है जैसे ही जारी किया जायगा आपको FormKaise.com वेबसाईट मे form PDF Download करने का ऑप्शन मिल जायगा और फॉर्म को अप्लाइ कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी भी |

1 thought on “Rani Durgavati Yojana 2024 : बेटियों को मिलेगा 150000 देखिए पूरी जानकारी”

Leave a Comment